Main Ghulam e Ghulam e Farooqi Naat Lyrics

Main Ghulam e Ghulam e Farooqi Naat Lyrics

 

अमीरुल-मो’मिनीन, इमामुल-आदिलीन
मुहिब्बुल-मुस्लिमीन, गैज़ुल-मुनाफ़िक़ीन

मुझ को इज़्ज़त ख़ुदा ने है बख़्शी
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

जिस को माँगा नबी ने मौला से
जाम जिस को पिलाए उल्फ़त के
मुझ को उस शाह की चाकरी दे दी
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

पहलु-ए-यार से लगे देखे
ख़ूब रोज़े में ये मज़े देखे
उस के तरफ़ा है क़ुर्बे-सिद्दीक़ी
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

रंग फीके थे, कहतसाली थी
मेरी हस्ती बिखरने वाली थी
दस्ते फ़ारूक़ ने जिला बख़्शी
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

ग़म बहुत दूर से गुज़रते हैं
काम बिगड़े हुवे भी बनते हैं
जब से तहरीर घर पे लिखवाली
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

आल-ओ-असहाब से मोहब्बत है
दस्ते-फ़ारूक़ ने भरे कासे
मैं हूँ अल्वी, सिद्दीक़ी, उस्मानी
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

उनकी ताईद में वही आए
बात उनकी कही सुनी जाए
उनको हासिल मक़ामे-महबूबी
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

एक पनघट से शेर और बकरी
अहदे फ़ारूक़ में पिये पानी
लाओ तो दूसरी मिसाल ऐसी
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

हैदरी प्यार उन से करते हैं
सब हुसैनी भी उन पे मरते हैं
ये वसीयत है उनको मौला की
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

शर्फ़-ओ-इज़्ज़त पे, नेक नामी पे
नाज़ है मुझ को इस ग़ुलामी पे
है सनद पुल से पार होने की
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

पीठ मजबूत क्यों न हो मेरी
पीठ पर है जो दस्ते फ़ारूक़ी
मुझ पे राशिद चले न दुश्मन की
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

मुझ को इज़्ज़त ख़ुदा ने है बख़्शी
मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी

अमीरुल-मो’मिनीन, इमामुल-आदिलीन
मुहिब्बुल-मुस्लिमीन, गैज़ुल-मुनाफ़िक़ीन

Similar Posts

  • Un Ki Bhi Shafaa’at Mere Sarkaar Karenge Naat Lyrics

    Un Ki Bhi Shafaa’at Mere Sarkaar Karenge Naat Lyrics     उन की भी शफ़ा’अत मेरे सरकार करेंगे जो रौज़ा-ए-सरकार का दीदार करेंगे मैं क़ब्र में कह दूँगा फ़रिश्तों से कि जाओ अब जो भी करेंगे, मेरे सरकार करेंगे बीमार हूँ मैं, ‘आबिद-ए-बीमार के दर का और मेरी दवा ‘आबिद-ए-बीमार करेंगे रमज़ान में हो जाए…

  • Tu Ne Batil Ko Mitaya Ai Imam Ahmad Raza Naat Lyrics

    Tu Ne Batil Ko Mitaya Ai Imam Ahmad Raza Naat Lyrics     तू ने बातिल को मिटाया, ऐ इमाम अहमद रज़ा ! दीन का डंका बजाया, ऐ इमाम अहमद रज़ा ! ज़ोर बातिल का, ज़लालत का था जिस दम हिन्द में तू मुजद्दिद बन के आया, ऐ इमाम अहमद रज़ा ! अहल-ए-सुन्नत का चमन…

  • Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics

    Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics   ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना ए नूर-ए-ख़ुदा ! आ कर आँखों में समा जाना या दर पे बुला लेना या ख़्वाब में आ जाना ए पर्दा-नशीं ! दिल के पर्दे में रहा करना जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए,…

  • Fakhr-e-Millat Laaiq-e-Sad-Ehtiraam Ahmad Raza Naat Lyrics

    Fakhr-e-Millat Laaiq-e-Sad-Ehtiraam Ahmad Raza Naat Lyrics     फ़ख़्र-ए-मिल्लत, लाइक़-ए-सद-एहतिराम अहमद रज़ा मुहतशम, बालिग़-नज़र, ‘आली-मक़ाम अहमद रज़ा फ़ख़्र-ए-मिल्लत, लाइक़-ए-सद-एहतिराम अहमद रज़ा नाम की तासीर से मिल जाएगा ‘इश्क़-ए-रसूल देख लो रख कर किसी बच्चे का नाम अहमद रज़ा फ़ख़्र-ए-मिल्लत, लाइक़-ए-सद-एहतिराम अहमद रज़ा कितनी सदियाँ चाहिए जिस काम की तकमील को कर चुके थोड़े से ‘अर्से…

  • Gham Sabhi Raahat-o-Taskeen Mein Dhal Jaate Hain Naat Lyrics

    Gham Sabhi Raahat-o-Taskeen Mein Dhal Jaate Hain Naat Lyrics     ग़म सभी राहत-ओ-तस्कीन में ढल जाते हैं जब करम होता है, हालात बदल जाते हैं उन की रहमत है ख़ता-पोश गुनहगारों की खोटे सिक्के सर-ए-बाज़ार भी चल जाते हैं इस्म-ए-अहमद का वज़ीफ़ा है हर इक ग़म का ‘इलाज लाख ख़तरे हों, इसी नाम से…

  • Nawaaza Gaya Hai Mujhe Is Tarah Se Naat Lyrics

    Nawaaza Gaya Hai Mujhe Is Tarah Se Naat Lyrics     नवाज़ा गया है मुझे इस तरह से मुक़द्दर का मुझ को धनी कर दिया है मैं अब और क्या माँगूँ अपने ख़ुदा से ख़ुदा ने मुझे अज़हरी कर दिया है न जाने के किस हाथ पे जा के बिकते न जाने कहाँ और हम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *