Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics

 

Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics
Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए नूर-ए-ख़ुदा ! आ कर आँखों में समा जाना
या दर पे बुला लेना या ख़्वाब में आ जाना
ए पर्दा-नशीं ! दिल के पर्दे में रहा करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

मै क़ब्र अँधेरी में घबराऊँगा जब तन्हा
इमदाद मेरी करने आ जाना, मेरे आक़ा !
रौशन मेरी तुर्बत को, ए नूर-ए-ख़ुदा ! करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

मुजरिम हूँ जहाँ भर का, महशर में भरम रखना
रुस्वा-ए-ज़माना हूँ, दामन में छुपा लेना
मक़्बूल ये अर्ज़ मेरी, लिल्लाह ! ज़रा करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

चेहरे से ज़िया पाई इन चाँद सितारों ने
उस दर से शिफ़ा पाई दुख-दर्द के मारों ने
आता है उन्हें, साबिर ! हर दुख कि दवा करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *