Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics

Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics

 

Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics
Ai Sabz Gumbad Waale Manzoor Dua Karna Naat Lyrics

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए नूर-ए-ख़ुदा ! आ कर आँखों में समा जाना
या दर पे बुला लेना या ख़्वाब में आ जाना
ए पर्दा-नशीं ! दिल के पर्दे में रहा करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

मै क़ब्र अँधेरी में घबराऊँगा जब तन्हा
इमदाद मेरी करने आ जाना, मेरे आक़ा !
रौशन मेरी तुर्बत को, ए नूर-ए-ख़ुदा ! करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

मुजरिम हूँ जहाँ भर का, महशर में भरम रखना
रुस्वा-ए-ज़माना हूँ, दामन में छुपा लेना
मक़्बूल ये अर्ज़ मेरी, लिल्लाह ! ज़रा करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

चेहरे से ज़िया पाई इन चाँद सितारों ने
उस दर से शिफ़ा पाई दुख-दर्द के मारों ने
आता है उन्हें, साबिर ! हर दुख कि दवा करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

ए सब्ज़ गुम्बद वाले ! मंज़ूर दुआ करना
जब वक़्त-ए-नज़्अ’ आए, दीदार अता करना

Leave a Comment