Ye Chaand Rabiul-Awwal Ka Chakaata Hai Chamkaega Naat Lyrics

Ye Chaand Rabiul-Awwal Ka Chakaata Hai Chamkaega Naat Lyrics

 

 

 

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा
ईमान-ओ-अक़ीदत का जल्वा दिखलाता है, दिखलाएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

एक परचम अर्श के ऊपर है, एक का’बा पर, एक अक़्सा पर
जिब्रील के हाथों परचम-ए-हक़ लहराता है, लहराएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

ये सुन्नी की पहचान भी है और सीने में अरमान भी है
दीवाना नबी का दुश्मन से टकराता है, टकराएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

जो ग़ौस का टुकड़ा खाता है वो शेर को आँख दिखाता है
ये ग़ौस का कुत्ता शेरों पे ग़ुर्राता है, ग़ुर्राएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

जब अश्क़-ए-नदामत पलकों से दामन पे उतरने लगते हैं
सरकार की रहमत का दरिया लहराता है, लहराएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

हर शाख़ पे उन की रहमत है, हर फूल में उन की निकहत है
ये फूल है शहर-ए-तयबा का महकाता है, महकाएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

जो आला हज़रत वाला है, वो वलीयों का मतवाला है
और प्यार मोहब्बत से उन को समझाता है, समझाएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

कहते हैं इसे इकराम-ए-रज़ा ! क्या ख़ूब हुवा इनआम-ए-रज़ा !
रज़वी से आँख मिलाने में गभराता है, गभराएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

ईमान हो जिस का मुस्तहकम और दिल में बसे सरकार-ए-उमम
वो शीशा हो कर पत्थर से टकराता है, टकराएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

जिस चीज़ से शाह-ए-बतहा की उल्फ़त में कमी आ जाती है
उस शय को हिक़ारत से आशिक़ ठुकराता है, ठुकराएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

जो मस्लक-ए-आला-हज़रत है वो मस्लक-ए-अहल-ए-सुन्नत है
जो अस्ल में मस्लक-ए-हनफ़ीय्या कहलाता है, कहलाएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

वो शाफ़-ए-रोज़-ए-महशर है, वो साकी-ए-जाम-ए-कौसर है
सरकार की बख़्शिश पर शैदा इतराता है, इतराएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

यासीन वही, त़ाहा भी वही, मुज़्ज़म्मिल भी, मुद्दस्सिर भी
अलक़ाब का तुग़रा क़ुरआं में मुस्काता है, मुस्काएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा

ए सुन्नी मुसलमानों ! उस से हुशियार रहो, बेदार रहो
इब्लीस का चेला मो’मिन को बहकाता है, बहकाएगा

ये चाँद रबीउल-अव्वल का चमकाता है, चमकाएगा
ईमान-ओ-अक़ीदत का जल्वा दिखलाता है, दिखलाएगा

Similar Posts

  • Hashr Mein Phir Milenge Mere Dosto Naat Lyrics

    Hashr Mein Phir Milenge Mere Dosto Naat Lyrics   हश्र में फिर मिलेंगे मेरे दोस्तो ! बस यही है मक़ाम आख़री आख़री ज़िंदगी ने जहाँ तक वफ़ा की, रही चल दिए अब सलाम आख़री आख़री हश्र में फिर मिलेंगे मेरे दोस्तो ! कहना सब जीते जी के हैं शिकवे-गिले आज से ख़त्म दुनिया के सब…

  • Meeran Waliyon Ke Imam Naat Lyrics

    Meeran Waliyon Ke Imam Naat Lyrics मीराँ ! वलियों के इमाम ! दे दो पंज-तन के नाम हम ने झोली है फैलाई बड़ी देर से डालो नज़र-ए-करम, सरकार ! अपने मँगतों पर इक बार हम ने आस है लगाई बड़ी देर से मेरे चाँद ! मैं सदक़े, आजा इधर भी चमक उठे दिल की गली,…

  • Baag e Jannat Mein Nirali Chaman Aaraai Hai Naat Lyrics

    Baag e Jannat Mein Nirali Chaman Aaraai Hai Naat Lyrics   बाग़े-जन्नत में निराली चमन आराई है क्या मदीने पे फ़िदा हो के बहार आई है उन के गेसू नहीं रहमत की घटा छाई है उन के अब्रू नहीं दो क़िब्लों की यकजाई है सरे-बालीं उन्हें रहमत की घटा लाई है हाल बिगड़ा है तो…

  • Aao Mere Nabi Ki Shaan Suno Naat Lyrics

    Aao Mere Nabi Ki Shaan Suno Naat Lyrics   मेर नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी मेर नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी सरवर कहूं के मालिको-मौला कहूं तुझे बागे-ख़लील का ग़ुले-ज़ैबा कहूं तुझे लेकिन रज़ा ने ख़त्म सुख़न इस पे कर दिया ख़ालिक़ का बन्दा ख़ल्क़ का आक़ा कहूं तुझे आक़ा मौला,…

  • So Saala Urse Aala Hazrat Hai Naat Lyrics

    So Saala Urse Aala Hazrat Hai Naat Lyrics   सुन्नियों का पेशवा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा आशिक़ों का रहनुमा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा ख़ाइफ़े-किब्रिया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा बा-कमालो-बा-हया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा सो साला उर्से आ’ला हज़रत है सो साला उर्से आ’ला हज़रत है चारसू मची है देखो धूम जश्न की सो साला उर्से…

  • Shaah-e-Hindal Wali Tum Ho Khwaja Ham Ko Ajmer Apna Dikha Do Naat Lyrics

    Shaah-e-Hindal Wali Tum Ho Khwaja Ham Ko Ajmer Apna Dikha Do Naat Lyrics     ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा ! ख़्वाजा ! मेरे ख़्वाजा ! अब किरपा करो, ख़्वाजा ! मैं तुमरा भिकारी हूँ या ख़्वाजा हसन ! तुमरी चौखट का सवाली हूँ मुस्तफ़ा के प्यारे लाडले ! ख़्वाजा ! हमें दर पे बुला ले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *