Aae Pyare Nabi Naat Lyrics
सरकार आए, सरकार आएआए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
ये जहाँ दर्द-ओ-ग़म के अँधेरे में था
नूर ख़ुशियों का फूटा सहर आ गई
रहमत-ए-हक़-तआला ब-शक्ल-ए-नबी
चल के जब आमिना बी के घर आ गई
या रसूल-ए-ख़ुदा ! आप जैसा हसीं
बज़्म-ए-कौनैन में कोई है ही नहीं
बोले जिब्रील, ए शाह ! मेरी नज़र
आसमान-ओ-ज़मीं छान कर आ गई
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आख़री हो मेरी ज़िंदगी का सफ़र
काश ! आक़ा की चौखट पे रखा हो सर
अपनी क़िस्मत की मेअराज समझूँगा मैं
मौत आक़ा के दर पर अगर आ गई
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
निसार तेरी चहल-पहल पे हज़ारों ईदें रबीउल-अव्वल
सिवाए इब्लीस के जहाँ में सभी तो ख़ुशियाँ मना रहे हैं
ईद-ए-मीलादुन्नबी है क्या सुहाना नूर है
आ गया वो नूर वाला जिस का सारा नूर है
सरकार की आमद ! मरहबा
दिलदार की आमद ! मरहबा
आक़ा की आमद ! मरहबा
दाता की आमद ! मरहबा
सब झूम के बोलो ! मरहबा
लब चूम के बोलो ! मरहबा
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
अत्तह़िय्यात में आया नाम-ए-नबी
खुल गया उक़्दा-ए-नारी-ओ-जन्नती
जल्वा-ए-मुस्तफ़ा हम को आया नज़र
नज्दी को सूरत-ए-गाओख़र आ गई
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
सारे आलम की फ़रियाद सुनते हैं वो
ग़म के मारों की इमदाद करते हैं वो
जिस किसी ने भी दिल से पुकारा उन्हें
रहमत-ए-मुस्तफ़ा जोश पर आ गई
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
वो सहाबी बने जन्नती हो गए
दोनों आलम में सब से ग़नी हो गए
जिन की आँखों को ईमान के हाल में
प्यारे आक़ा की सूरत नज़र आ गई
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
ए फ़रीदी ! सभी ग़म दवा बन गए
ज़ख़्म-ए-हस्ती गुल-ए-ख़ुशनुमा बन गए
जान-ओ-दिल का नगर जगमगाने लगा
जिस घड़ी याद-ए-ख़ैरुल-बशर आ गई
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी
आए प्यारे नबी, मेरे प्यारे नबी