Aao Mere Nabi Ki Shaan Suno Naat Lyrics

Aao Mere Nabi Ki Shaan Suno Naat Lyrics

 

मेर नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी
मेर नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी

सरवर कहूं के मालिको-मौला कहूं तुझे
बागे-ख़लील का ग़ुले-ज़ैबा कहूं तुझे

लेकिन रज़ा ने ख़त्म सुख़न इस पे कर दिया
ख़ालिक़ का बन्दा ख़ल्क़ का आक़ा कहूं तुझे

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

आओ मेरे नबी की शान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

हबीब प्यारा नज़र उठाए
तो मौला क़िब्ला बदल दे
कहीं ये चाहत, कहीं वो केहना
ऐ मूसा ! आना संभल के
ख़ुदा है इन पे मेहरबान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

आओ मेरे नबी की शान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

नबी का सजदा हुवा है लम्बा
हुसैन पुश्त पे बैठे
तेरे नवासे के जिनके जोड़े
ख़ुदा ने ख़ुल्द से भेजे
है जिब्रईल भी दरबान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

आओ मेरे नबी की शान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

नमाज़ें दी थी पचास रब ने
नबी ने पांच कराई
है देखो कितना ख़याले-उम्मत
नबी ने बात बनाई
वो ही हैं अर्श के मेहमान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

आओ मेरे नबी की शान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

नबी के आशिक़ बिलाले-हब्शी
हैं जिन के अर्श पे चर्चे
बिलाल जब भी अज़ान देते
सहाबा इश्क़ में रोते
बिलाले-हब्शी की अज़ान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

आओ मेरे नबी की शान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

नबी की अज़मत पे पेहरा देना
रज़ा ने हम को सिखाया
नबी का दुश्मन है अपना दुश्मन
रज़ा ने हमको बताया
रज़ा है इश्क़ की पेहचान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

आओ मेरे नबी की शान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

हुसैनी जज़्बा उभारता है
अली के नाम का नारा
यज़ीदियों को पछाड़ता है
अली के नाम का नारा
अली हैं मुस्तफ़ा की शान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

आओ मेरे नबी की शान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

नबी की नज़रें रहें उजागर
इसी से अपना गुज़ारा
नबी का साया रहे सलामत
यहीं है अपना सहारा
नबी के कितने हैं एहसान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

आओ मेरे नबी की शान सुनो
नबी है बोलता क़ुरआन सुनो

आक़ा मौला, नबी मौला, आक़ा मौला, नबी मौला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *