Wo Bareli Ka Ahmad Raza Hai Naat Lyrics

Wo Bareli Ka Ahmad Raza Hai Naat Lyrics

 

ग़ौसे आज़म का दीवाना
वो है ख़्वाजा का मस्ताना
जो मुहम्मद पे दिल से फ़िदा है
वो बरेली का अहमद रज़ा है

दसवीं तारीख थी, माहे शव्वाल था
घर नक़ी खान के बेटा पैदा हुवा
नाम अहमद रज़ा जिस का रखा गया
आला हज़रत ज़माने का वो बन गया
वो मुजद्दिदे-ज़माना, इल्मो-हिक़मत का खज़ाना
जिस ने बचपन में फ़तवा दिया है
वो बरेली का अहमद रज़ा है

जब वो पैदा हुवा नूरी साए तले
वादी-ए-नज्द में आ गए ज़लज़ले
कैसे उसकी फ़ज़ीलत का सूरज ढले
जिस की अज़मत का सिक्का अरब में चले
जिस का खाएं उसका गाएं, उस का नारा हम लगाएं
जिस का नारा अरब में लगा है
वो बरेली का अहमद रज़ा है

जब रज़ा खां को बैअत की ख़्वाहिश हुई
पहुंचे मारेहरा और उम्र बाइस की थी
फैज़े-बरकात से ऐसी बरकत मिली
साथ बैअत के फ़ौरन ख़िलाफ़त मिली
आला हज़रत उनको तन्हा सिर्फ मैं ही नहीं कहता
अच्छे अच्छों को कहना पड़ा है
वो बरेली का अहमद रज़ा है

उस मुजद्दिद ने लिखा है ऐसा सलाम
जिस को कहती है दुनिया इमामुल-कलाम
पढ़ रहे हैं फिरिश्ते जिसे सुब्हो-शाम
मुस्तफ़ा जाने-रेहमत पे लाखो सलाम
प्यारा प्यारा ये सलाम, किस ने लिखा ये कलाम?
पूछते क्या हो सब को पता है
वो बरेली का अहमद रज़ा है

मसलके बू-हनीफ़ा का एलान है
मसलके आला हज़रत मेरी शान है
जो उलझता है इस से वो ताबान है
वो तो इन्सां नहीं बल्कि शैतान है
बू-हनीफ़ा ने जो लिखा आला हज़रत ने बताया
कौन कहता है मसलक नया है
वो बरेली का अहमद रज़ा है

Similar Posts

  • Bhar Do Jholi Meri Tajdar e Madina Naat Lyrics

    Bhar Do Jholi Meri Tajdar e Madina Naat Lyrics     भर दो झोली मेरी ताजदारे-मदीना लौटकर मैं न जाऊंगा ख़ाली कुछ नवासों का सदक़ा अता हो दर पे आया हूं बनकर सवाली तुम ज़माने के मुख़्तार हो या नबी बेकसों के मददगार हो या नबी सब की सुनते हो अपने हो या ग़ैर हो…

  • Koi Jaam Aisa Pila Dijiye Na Naat Lyrics

    Koi Jaam Aisa Pila Dijiye Na Naat Lyrics     कोई जाम ऐसा पिला दीजिए न ये सीना मदीना बना दीजिए न बहुत तेज़ है धूप, ए मेरे आक़ा ! हमें नूरी चादर ओढ़ा दीजिए न अगर आप का मैं भी मुजरिम हूँ, आक़ा ! मदीना बुला कर सजा दीजिए न रईस-ए-उड़ीशा मुजाहिद के सदक़े…

  • Qalb-e-Aashiq Hai Ab Paara Paara Al-Wadaa’a Al-Wadaa’a Maah-e-Ramzaan Naat Lyrics

    Qalb-e-Aashiq Hai Ab Paara Paara Al-Wadaa’a Al-Wadaa’a Maah-e-Ramzaan Naat Lyrics क़ल्ब-ए-‘आशिक़ है अब पारा पारा अल-वदा’अ, अल-वदा’अ, माह-ए-रमज़ाँ ! कुल्फ़त-ए-हिज्र-ओ-फ़ुर्क़त ने मारा अल-वदा’अ, अल-वदा’अ, माह-ए-रमज़ाँ !तेरे आने से दिल ख़ुश हुआ था और ज़ौक़-ए-‘इबादत बढ़ा था आह ! अब दिल पे है ग़म का ग़लबा अल-वदा’अ, अल-वदा’अ, माह-ए-रमज़ाँ ! मस्जिदों में बहार आ गई थी…

  • Aa Gai Mustafa Ki Sawari Apne Ghar Ko Diyon Se Saja Lo Naat Lyrics

    Aa Gai Mustafa Ki Sawari Apne Ghar Ko Diyon Se Saja Lo Naat Lyrics या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह ! या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !अल्लाहुम्म सल्लि ‘अला सय्यिदिना मुहम्मदिन अल्लाहुम्म सल्लि ‘अला सय्यिदिना मुहम्मदिन व ‘अला आलिहि व सह्बिहि व बारिक व सल्लिम अल्लाहुम्म सल्लि ‘अला सय्यिदिना मुहम्मदिन अल्लाहुम्म सल्लि ‘अला सय्यिदिना मुहम्मदिन आ…

  • Hamaare ‘Ishq Ka Jazba Agar Bedaar Ho Jaae Naat Lyrics

    Hamaare ‘Ishq Ka Jazba Agar Bedaar Ho Jaae Naat Lyrics     हमारे ‘इश्क़ का जज़्बा अगर बेदार हो जाए नबी के दीन का दुश्मन ज़लील-ओ-ख़्वार हो जाए क़मर क्या है ! इशारे से फ़लक दो-चार हो जाए अगर लकड़ी को छू दे मुस्तफ़ा, तलवार हो जाए अगर दिल से फ़िदा-ए-हज़रत-ए-‘उस्मान हो जाते गदा बन…

  • Maslak-e-Ala-Hazrat Salamat Rahe Naat Lyrics

    Maslak-e-Ala-Hazrat Salamat Rahe Naat Lyrics     Maslak-e-Ala-Hazrat Salamat Rahe | Ya Khuda Charkh-e-Islam Par Ta-Abad   मस्लक-ए-आ’ला-हज़रत सलामत रहे मस्लक-ए-आ’ला-हज़रत सलामत रहे या ख़ुदा ! चर्ख़-ए-इस्लाम पर ता-अबद मेरा ताज-ए-शरी’अत सलामत रहे मस्लक-ए-आ’ला-हज़रत सलामत रहे मस्लक-ए-आ’ला-हज़रत सलामत रहे ऐ बरेली ! मेरा बाग़-ए-जन्नत है तू या’नी जल्वा-गह-ए-आ’ला-हज़रत है तू बिल-यक़ीं मर्कज़-ए-अहल-ए-सुन्नत है तू ये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *