Talab Ka Munh To Kis Qabil Hai Ya Ghaus Naat Lyrics

Talab Ka Munh To Kis Qabil Hai Ya Ghaus Naat Lyrics

 

त़लब का मुँह तो किस क़ाबिल है या ग़ौस
मगर तेरा करम कामिल है या ग़ौस

दुहाई या मुह़िय्युद्दीं दुहाई
बला इस्लाम पर नाज़िल है या ग़ौस

वोह संगीं बिद्‌अ़तें वोह तेज़िये कुफ़्र
कि सर पर तैग़ दिल पर सिल है या ग़ौस

अ़ज़ूमन क़ातिलन इ़न्दल-क़ितालि
मदद को आ दमे बिस्मिल है या ग़ौस

ख़ुदारा नाख़ुदा आ दे सहारा
हवा बिगड़ी भंवर ह़ाइल है या ग़ौस

जिला दे दीं, जला दे कुफ़्रो-इल्ह़ाद
कि तू मुह़्‌यी है तू क़ातिल है या ग़ौस

तेरा वक़्त और पड़े यूं दीन पर वक़्त
न तू अ़ाजिज़ न तू ग़ाफ़िल है या ग़ौस

रही हां शामते आ’माल येह भी
जो तू चाहे अभी ज़ाइल है या ग़ौस

ग़यूरा ! अपनी ग़ैरत का तसद्दुक़
वोही कर जो तेरे क़ाबिल है या ग़ौस

ख़ुदारा मर्‌हमे ख़ाके क़दम दे
जिगर ज़ख़्मी है दिल घाइल है या ग़ौस

न देखूं शक्ले मुश्किल तेरे आगे
कोई मुश्किल सी येह मुश्किल है या ग़ौस

वोह घेरा रिश्त-ए-शिर्के-ख़फ़ी ने
फंसा ज़ुन्नार में येह दिल है या ग़ौस

किये तरसा व गब्र अक़्त़ाबो अब्दाल
येह मह़्‌ज़ इस्लाम का साइल है या ग़ौस

तू क़ुव्वत दे मैं तन्हा काम बिस्यार
बदन कमज़ोर दिल काहिल है या ग़ौस

अ़दू बद दीन मज़हब वाले ह़ासिद
तू ही तन्हा का ज़ोरे दिल है या ग़ौस

ह़सद से इन के सीने पाक कर दे
कि बदतर दिक़ से भी येह सिल है या ग़ौस

ग़िज़ाए दिक़ येही ख़ूं उस्तुख़ां गोश्त
येह आतिश दीन की आकिल है या ग़ौस

दिया मुझ को उन्हें मह़रूम छोड़ा
मेरा क्या जुर्म ह़क़ फ़ासिल है या ग़ौस

ख़ुदा से लें लड़ाई वोह है मुअ़्‌त़ी
नबी क़ासिम है तू मूसिल है या ग़ौस

अ़त़ाएं मुक़्तदिर ग़फ़्फ़ार की हैं
अ़बस बन्दों के दिल में ग़िल है या ग़ौस

तेरे बाबा का फिर तेरा करम है
येह मुंह वरना किसी क़ाबिल है या ग़ौस

भरन वाले तेरा झाला तो झाला
तेरा छींटा मेरा ग़ासिल है या ग़ौस

सना मक़्सूद है अ़र्ज़े ग़रज़ क्या
ग़रज़ का आप तू काफ़िल है या ग़ौस

रज़ा का ख़ातिमा बिलख़ैर होगा
तेरी रह़मत अगर शामिल है या ग़ौस

Similar Posts

  • Shayad Huzoor Ham Se Khafa Hain Mana Ke La Naat Lyrics

    Shayad Huzoor Ham Se Khafa Hain Mana Ke La Naat Lyrics     जा ज़िंदगी मदीने से झोंके हवा के ला शायद हुज़ूर हम से ख़फ़ा हैं मना के ला सजदों में गिड़गिड़ा के मुहम्मद के पांव पर जा और जल्द रहमत-ए-हक़ को बुला के ला शायद हुज़ूर हम से ख़फ़ा हैं मना के ला…

  • Tera Naam Khwaja Moinuddin Tu Rasool-e-Paak Ki Aal Hai Naat Lyrics

    Tera Naam Khwaja Moinuddin Tu Rasool-e-Paak Ki Aal Hai Naat Lyrics     तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है तेरी शान ख़्वाजा-ए-ख़्वाजगां, तुझे बेकसों का ख्याल है तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है मेरा बिगड़ा बख़्त संवार दो, मेरे ख़्वाजा मुझ को नवाज़ दो तेरी इक निगाह की बात…

  • Mainu Mahbooriyan Te Duriyan Ne Marya Naat Lyrics

    Mainu Mahbooriyan Te Duriyan Ne Marya Naat Lyrics     मैनूं मजबूरियां ते दूरियां ने मार्या सद लो मदीने आक़ा, करो मेहरबानियां डाहड़ा हां ग़रीब आक़ा, कोल मेरे ज़र नहीं उड़के मैं कीवें आवां नाल मेरे पर नहीं असीं ते डेरा तेथों बड़ी दूर ला लया सद लो मदीने आक़ा, करो मेहरबानियां मैनूं मजबूरियां ते…

  • Deen-e-Haq Pe Sayyida Ke Laa’l Ka Ehsaan Hai Naat Lyrics

    Deen-e-Haq Pe Sayyida Ke Laa’l Ka Ehsaan Hai Naat Lyrics   ख़्वाजा-ए-अजमेर का हम ने सुना फ़रमान है दीन-ए-हक़ पे सय्यिदा के ला’ल का एहसान है पढ़ रहे हो जो नमाज़ें, कर रहे हो हज अदा रौनक़-ए-रमज़ान और मंज़र है जो ख़ैरात का सदक़ा-ए-शब्बीर है, इस्लाम का ए’लान है दीन-ए-हक़ पे सय्यिदा के ला’ल का…

  • Jo Vi Manga Mainu Sarkar Ata Karde Ne Naat Lyrics

    Jo Vi Manga Mainu Sarkar Ata Karde Ne Naat Lyrics   जो वि मंगा मैनु सरकार अता करदे ने अपणे मंगते नाल प्यार आक़ा बड़ा करदे ने जो वि मंगा मैनु सरकार अता करदे ने बड़े लजपाल ने आक़ा, बड़े लजपाल ने आक़ा बड़े लजपाल ने आक़ा, बड़े लजपाल ने आक़ा जो वि मंगा मैनु…

  • Daagh-e-Furqat-e-Tayba Qalb-e-Muzmahil Jaata Naat Lyrics

    Daagh-e-Furqat-e-Tayba Qalb-e-Muzmahil Jaata Naat Lyrics   दाग़-ए-फ़ुर्क़त-ए-तयबा क़ल्ब-ए-मुज़्महिल जाता काश ! गुंबद-ए-ख़ज़रा देखने को मिल जाता मेरा दम निकल जाता उन के आस्ताने पर उन के आस्ताने की ख़ाक में मैं मिल जाता मेरे दिल से धुल जाता दाग़-ए-फ़ुर्क़त-ए-तयबा तयबा में फ़ना हो कर, तयबा में ही मिल जाता मौत ले के आ जाती ज़िंदगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *