Tera Naam Khwaja Moinuddin Tu Rasool-e-Paak Ki Aal Hai Naat Lyrics

Tera Naam Khwaja Moinuddin Tu Rasool-e-Paak Ki Aal Hai Naat Lyrics

 

 

तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है
तेरी शान ख़्वाजा-ए-ख़्वाजगां, तुझे बेकसों का ख्याल है

तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है

मेरा बिगड़ा बख़्त संवार दो, मेरे ख़्वाजा मुझ को नवाज़ दो
तेरी इक निगाह की बात है, मेरी ज़िन्दगी का सवाल है

तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है

मैं गदा-ए-ख़्वाजा-ए-चिश्त हूँ, मुझे इस गदाई पे नाज़ है
मेरा नाज़ ख़्वाजा पे क्यूं न हो, मेरा ख़्वाजा बंदा-नवाज़ है

तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है

मेरा ख़्वाजा अता-ए-रसूल है, वो बहारे-चिश्त का फूल है
वो बहारे-गुलशने-फ़ातिमा, चमने-अ़ली का निहाल है

तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है

यहाँ भीक मिलती है बे-गुमां, ये बड़े सखी का है आस्तां
यहाँ सब की भरती हैं झोलियाँ, ये दरे-ग़रीब-नवाज़ है

तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है
तेरी शान ख़्वाजा-ए-ख़्वाजगां, तुझे बेकसों का ख्याल है

Leave a Comment