Taajdare Haram Ae Shahanshahe Deen Naat Lyrics

Taajdare Haram Ae Shahanshahe Deen Naat Lyrics

 

 

ताजदारे-ह़रम ऐ शहन्शाहे-दीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम
हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

दूर रह कर न दम टूट जाए कहीं
काश ! त़यबा में ऐ मेरे माहे-मुबीं
दफ़्न होने को मिल जाए दो गज़ ज़मीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

कोई हुस्ने-अ़मल पास मेरे नहीं
फंस न जाऊं क़ियामत में मौला कहीं
ऐ शफ़ी-ए-उमम लाज रखना तुम्हीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

मौत के वक़्त कर दो निग़ाहे-करम
काश इस शान से ये निकल जाए दम
संगे दर पर तुम्हारे हो मेरी ज़बीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

अब मदीने में हम को बुला लीजिये
और सीना मदीना बना दीजिये
अज़ पए ग़ौसे-आज़म इमामे-मुबीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

इश्क़ से तेरे मा’मूर सीना रहे
लब पे हर दम मदीना-मदीना रहे
बस मैं दीवाना बन जाऊं सुल्ताने-दीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

अब बुलालो मदीने में अत्तार को
अपने क़दमों में रख लो गुनहगार को
कोई इस के सिवा आरज़ू ही नहीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

Similar Posts

  • Khushboo Hai Do-Aalam Mein Teri, Ai Gul-e-Cheeda Naat Lyrics

    Khushboo Hai Do-Aalam Mein Teri, Ai Gul-e-Cheeda Naat Lyrics     ख़ुशबू है दो-आलम में तेरी, ए गुल-ए-चीदा ! किस मुँह से बयाँ हों तेरे औसाफ़-ए-हमीदा ! सीरत है तेरी जौहर-ए-आईना-ए-तहज़ीब रौशन तेरे जल्वों से जहान-ए-दिल-ओ-दीदा तू रूह-ए-ज़मन, रंग-ए-चमन, अब्र-ए-बहाराँ तू हुस्न-ए-सुख़न, शान-ए-अदब, जान-ए-क़सीदा तुझ सा कोई आया है न आएगा जहाँ में देता है…

  • Zameenon Aasmaanon Mein Khuda Ka Noor Hai Ghaalib Naat Lyrics

    Zameenon Aasmaanon Mein Khuda Ka Noor Hai Ghaalib Naat Lyrics   ज़मीनों आसमानों में ख़ुदा का नूर है ग़ालिब चमकते चाँद तारों में ख़ुदा का नूर है ग़ालिब जो खिलते हैं, महकते हैं, चमन में फूलों को देखो यहाँ के लाला-ज़ारों में ख़ुदा का नूर है ग़ालिब कहीं पे फूल खिलते हैं, कहीं मुरझाने लगते…

  • Mujhe Bhi Shaahid-e-Asra Bana Diya Hota Naat Lyrics

    Mujhe Bhi Shaahid-e-Asra Bana Diya Hota Naat Lyrics       Mujhe Bhi Shaahid-e-Asra Bana Diya Hota | Mere Khuda Mujhe Aisa Bana Diya Hota मेरे ख़ुदा ! मुझे ऐसा बना दिया होता नबी की नक़्श-ए-कफ़-ए-पा बना दिया होता —————————————————— मुझे भी शाहिद-ए-अस्रा बना दिया होता नबी की गर्द-ए-कफ़-ए-पा बना दिया होता नबी के शहर…

  • Mere Tum Khwaab Mein Aao Mere Ghar Raushani Hogi Naat Lyrics

    Mere Tum Khwaab Mein Aao Mere Ghar Raushani Hogi Naat Lyrics     मेरे तुम ख़्वाब में आओ, मेरे घर रौशनी होगी मेरी क़िस्मत जगा जाओ, ‘इनायत ये बड़ी होगी मदीने मुझ को आना है, ग़म-ए-फ़ुर्क़त मिटाना है कब, आक़ा-ए-मदीना ! दर पे मेरी हाज़री होगी बना लो अपना दीवाना, बना लो अपना मस्ताना ख़ज़ाने…

  • Jo Koi Gham Sataae To Madina Yaad Kar Lena Naat Lyrics

    Jo Koi Gham Sataae To Madina Yaad Kar Lena Naat Lyrics     जीने की तरफ़ देख न मरने की तरफ़ देख जब चोट लगे दिल को मदीने की तरफ़ देख जो कोई ग़म सताए तो मदीना याद कर लेना न दिल को चैन आए तो मदीना याद कर लेना सहारा बे-सहारों का, मदावा ग़म…

  • Madina Yaad Aaya Hai Naat Lyrics

    Madina Yaad Aaya Hai Naat Lyrics     मदीना मदीना मदीना मदीना मदीना याद आया है, मदीना याद आया है मदीना याद आया है, मदीना याद आया है आँखों में बस गया है मदीना हुज़ूर का बे-कस का आसरा है मदीना हुज़ूर का जब से क़दम पड़े हैं रिसालत-मआब के जन्नत बना हुवा है मदीना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *