Madina Yaad Aaya Hai Naat Lyrics
मदीना मदीना मदीना मदीना
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
आँखों में बस गया है मदीना हुज़ूर का
बे-कस का आसरा है मदीना हुज़ूर का
जब से क़दम पड़े हैं रिसालत-मआब के
जन्नत बना हुवा है मदीना हुज़ूर का
फिर जा रहे हैं अहल-ए-मोहब्बत के क़ाफ़िले
फिर याद आ रहा है मदीना हुज़ूर का
आई फिर याद मदीने की रुलाने के लिए
दिल तड़प उट्ठा है दरबार में जाने के लिए
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
अफ़सोस बहुत दूर हूँ गुलज़ार-ए-नबी से
काश ! आए बुलावा मुझे दरबार-ए-नबी से
ऐ ज़ाइर-ए-तयबा ! ये दुआ कर मेरे हक़ में
मुझ को भी बुलावा मिले दरबार-ए-नबी से
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
दाग़-ए-फ़ुर्क़त-ए-तयबा क़ल्ब-ए-मुज़्महिल जाता
काश ! गुम्बद-ए-ख़ज़रा देखने को मिल जाता
फ़ुर्क़त-ए-मदीना ने वो दिए मुझे सदमें
कोह पर अगर पड़ते कोह भी तो हिल जाता
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
फ़िराक़-ए-मदीना में दिल ग़म-ज़दा है
जिगर टुकड़े टुकड़े हुवा जा रहा है
रहूं बस इसी ग़म में बे-चैन सरवर !
मुक़द्दर ने जो दाग़-ए-फ़ुर्क़त दिया है
मेरे दिल के अरमां रहे दिल ही दिल में
यही ग़म मेरे दिल को तड़पा रहा है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मेरा ग़म भी तो देखो मैं पड़ा हूं दूर तयबा से
सुकूं पाएगा बस मेरा दिल-ए-मुज़्तर मदीने में
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मैं जो यूँ मदीने जाता तो कुछ और बात होती
कभी लौट कर न आता तो कुछ और बात होती
मैं मदीने तो गया था ये बड़ा शरफ़ था लेकिन
वहीं दम जो टूट जाता तो कुछ और बात होती
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
बड़ी उम्मीद है सरकार क़दमों में बुलाएंगे
करम की जब नज़र होगी मदीने हम भी जाएंगे
अगर जाना मदीने में हुवा हम ग़म के मारों का
मकीन-ए-गुम्बद-ए-ख़ज़रा को हाल-ए-दिल सुनाएंगे
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
गर ख़ुशी चाहिए तो मदीने चलो
ज़िंदगी चाहिए तो मदीने चलो
सारी मस्ती मदीने की गलियों में है
कैफ़ सारे का सारा मदीने में है
दिल भी सदक़े किया
वार दी अपनी जान
रूह तस्कीन पाए तो पाए कहाँ
जब के सब कुछ हमारा मदीने में है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
या रसूलल्लाह ! आ कर देख लो
या मदीने में बुला कर देख लो
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है