Taajdare Haram Ae Shahanshahe Deen Naat Lyrics

 

 

ताजदारे-ह़रम ऐ शहन्शाहे-दीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम
हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

दूर रह कर न दम टूट जाए कहीं
काश ! त़यबा में ऐ मेरे माहे-मुबीं
दफ़्न होने को मिल जाए दो गज़ ज़मीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

कोई हुस्ने-अ़मल पास मेरे नहीं
फंस न जाऊं क़ियामत में मौला कहीं
ऐ शफ़ी-ए-उमम लाज रखना तुम्हीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

मौत के वक़्त कर दो निग़ाहे-करम
काश इस शान से ये निकल जाए दम
संगे दर पर तुम्हारे हो मेरी ज़बीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

अब मदीने में हम को बुला लीजिये
और सीना मदीना बना दीजिये
अज़ पए ग़ौसे-आज़म इमामे-मुबीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

इश्क़ से तेरे मा’मूर सीना रहे
लब पे हर दम मदीना-मदीना रहे
बस मैं दीवाना बन जाऊं सुल्ताने-दीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

अब बुलालो मदीने में अत्तार को
अपने क़दमों में रख लो गुनहगार को
कोई इस के सिवा आरज़ू ही नहीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

हो करम मुझ पे या सय्यिदुल मुरसलीं
तुम पे हर दम करोड़ों दुरूदो-सलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *