Subh Tayba Mein Hui BatTa Hai Baada Noor Ka Naat Lyrics

Subh Tayba Mein Hui BatTa Hai Baada Noor Ka Naat Lyrics

 

 

सुब्ह़ त़यबा में हुई बटता है बाड़ा नूर का
सदक़ा लेने नूर का आया है तारा नूर का

बाग़े त़यबा में सुहाना फूल फूला नूर का
मस्ते बू हैं बुलबुलें पढ़ती हैं कलिमा नूर का

बारहवीं के चांद का मुजरा है सज्दा नूर का
बारह बुर्जों से झुका एक इक सितारा नूर का

तेरे ही माथे रहा है ऐ जान सेहरा नूर का
बख़्त जागा नूर का चमका सितारा नूर का

मैं गदा तू बादशाह भर दे पियाला नूर का
नूर दिन दूना तेरा दे डाल सदक़ा नूर का

ताज वाले देख कर तेरा इ़मामा नूर का
सर झुकाते हैं इलाही बोलबाला नूर का

शम्अ़ दिल मिश्कात तन सीना ज़ुजाजा नूर का
तेरी सूरत के लिये आया है सूरह नूर का

वस्फ़े रुख़ में गाती हैं ह़ूरें तराना नूर का
क़ुदरती बीनों में क्या बजता है लहरा नूर का

नारियों का दौर था दिल जल रहा था नूर का
तुम को देखा हो गया ठन्डा कलेजा नूर का

भीक ले सरकार से ला जल्द कासा नूर का
माहे नौ त़यबा में बटता है महीना नूर का

तेरी नस्ले पाक में है बच्चा बच्चा नूर का
तू है ऐ़ने नूर तेरा सब घराना नूर का

नूर की सरकार से पाया दोशाला नूर का
हो मुबारक तुम को ज़ुन्नूरैन जोड़ा नूर का

चांद झुक जाता जिधर उंगली उठाते मह्‌द में
क्या ही चलता था इशारों पर खिलोना नूर का

साफ़ शक्ले पाक है दोनों के मिलने से इ़यां
ख़त्त़े तौअम में लिखा है येह दो वरक़ा नूर का

ऐ रज़ा येह अह़मदे नूरी का फ़ैज़े नूर है
हो गई मेरी ग़ज़ल बढ़ कर क़सीदा नूर का

Similar Posts

  • Milad Na Chhodenge Naat Lyrics

    Milad Na Chhodenge Naat Lyrics     मीलाद हमारा है, सुन्नी का ये नारा है इस काम में जीना है, इस काम में मरना है हर हाल में करना है और करते ही जाना है ये नारा हमारा रहेगा सदा ये वा’दा हमारा रहेगा सदा सरकार से वा’दा है, मीलाद न छोड़ेंगे मीलाद हमारा है,…

  • Mere Gyarahwin Wale Peer Ghaus-e-Azam Dastgeer Naat Lyrics

    Mere Gyarahwin Wale Peer Ghaus-e-Azam Dastgeer Naat Lyrics     Mere Gyarahwin Wale Peer Ghaus-e-Azam Dastgeer | Mere Gyarvi Wale Peer Ghous-e-Azam Dastgeer   मुश्किल पड़े तो याद करो दस्त-गीर को बग़दाद वाले हज़रत-ए-पीरान-ए-पीर को या ग़ौस ! अल-मदद या ग़ौस ! अल-मदद या जीलानी ! शैअल-लिल्लाह या जीलानी ! शैअल-लिल्लाह ख़ुदा के फ़ज़्ल से…

  • Baghdad Wara Peer Naat Lyrics

    Baghdad Wara Peer Naat Lyrics     बग़दाद वाळा पीर ! बग़दाद वाळा पीर ! बग़दाद वाळा पीर ! बग़दाद वाळा पीर ! सुल्तान-ए-औलिया, शह-ए-जीलान, ग़ौस-ए-पाक ! पीरान-ए-पीर, ‘आरिफ़-ए-सुब्हान, ग़ौस-ए-पाक ! सौनी अरज छे, पीरोना सुल्तान ग़ौस-ए-पाक ! बग़दादना बनावी लो मेहमान, ग़ौस-ए-पाक ! सुल्तान-ए-औलिया, शह-ए-जीलान, ग़ौस-ए-पाक ! पीरान-ए-पीर, ‘आरिफ़-ए-सुब्हान, ग़ौस-ए-पाक ! अगियारमा इमाम हसन…

  • Meelaad Raha Hai Meelaad Rahega Mil Kar Meelaad Manaaen Naat Lyrics

    Meelaad Raha Hai Meelaad Rahega Mil Kar Meelaad Manaaen Naat Lyrics     सल्ले ‘अला नबिय्येना, सल्ले ‘अला मुहम्मदिन सल्ले ‘अला नबिय्येना, सल्ले ‘अला मुहम्मदिन व ‘अला आलिहि व सह्बिहि व सल्लिम ये जश्न-ए-मुहम्मद तो सदा जारी रहेगा ये जश्न-ए-मुहम्मद तो सदा जारी रहेगा मीलाद रहा है, मीलाद रहेगा मीलाद रहा है, मीलाद रहेगा मैं…

  • Tumhara Naam Museebat Mein Jab Liya Hoga Naat Lyrics

    Tumhara Naam Museebat Mein Jab Liya Hoga Naat Lyrics     तुम्हारा नाम मुसीबत में जब लिया होगा हमारा बिगड़ा हुवा काम बन गया होगा गुनाहगार पे जब लुत्फ़ आप का होगा किया बग़ैर किया बे किया किया होगा ख़ुदा का लुत्फ़ हुवा होगा दस्तगीर ज़रूर जो गिरते गिरते तेरा नाम ले लिया होगा दिखाई…

  • Chalo Sab Aamina Ke Ghar Naat Lyrics

    Chalo Sab Aamina Ke Ghar Naat Lyrics   मरह़बा मरह़बा, मरह़बा मरह़बा रब्बी सल्लिम अ़ला रसूलल्लाह मऱहबा मरह़बा मरह़बा चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर ये किस शहन्शाहे वाला की आमद आमद है ये कौन से शहे-बाला की आमद आमद है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *