Mere Nabi Ke Pyare Nawase Mere Pyare Husain Naat Lyrics
मौला हुसैन, प्यारे हुसैन
मौला हुसैन, प्यारे हुसैन
मेरी जान हुसैन, ईमान हुसैन
मेरी जान हुसैन, ईमान हुसैन
मेरे नबी के प्यारे नवासे
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मौला अली के दिल के हैं चैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
जिस की माँ फ़ातिमा, नाना नबी हैं
वो शेहज़ादा हुसैन इब्ने अली है
मेरे नबी के प्यारे नवासे
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मौला अली के दिल के हैं चैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
नबी की पुश्त पर ज़हरा का बेटा
सआदत क्या कोई इस से बड़ी है
मेरे नबी के प्यारे नवासे
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मौला अली के दिल के हैं चैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
कोई राहिब से जा कर पूछ आए
हुसैन इब्ने अली कितना सख़ी है
मेरे नबी के प्यारे नवासे
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मौला अली के दिल के हैं चैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
जिसे मेहरोज़ उल्फ़त है नबी से
उसकी शब्बीर से क्या दुश्मनी है
मेरे नबी के प्यारे नवासे
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मौला अली के दिल के हैं चैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मौला हुसैन, प्यारे हुसैन
मौला हुसैन, प्यारे हुसैन
मेरी जान हुसैन, ईमान हुसैन
मेरी जान हुसैन, ईमान हुसैन