Mere Liye Mere Aaqa Ne Baat Ki Hui Hai Naat Lyrics

Mere Liye Mere Aaqa Ne Baat Ki Hui Hai Naat Lyrics

 

 

दिलो-निगाह की दुनिया नई नई हुई है
दुरूद पढ़ते ही ये कैसी रौशनी हुई है

मैं बस युहीं तो नहीं आ गया हूं महफ़िल में
कहीं से इज़्न मिला है तो हाज़री हुई है

ये सर उठाए जो मैं जा रहा हूं जानिबे-ख़ुल्द
मेरे लिये मेरे आक़ा ने बात की हुई है

रज़ा पुल से अब वज्द करते गुज़रिये
मेरे लिये मेरे आक़ा ने बात की हुई है

क्यूं न पलड़ा तेरे आ’माल का भारी हो नसीर
तेरे लिये तेरे आक़ा ने बात की हुई है

ब-रोज़े महशर, ब-वक़्ते-पुर्सिश मुझे जो देखा फ़रिश्ते बोले
तेरे लिये तेरे आक़ा ने बात की हुई है

दोज़ख में मैं तो क्या ! मेरा साया न जाएगा
मेरे लिये मेरे आक़ा ने बात की हुई है

ऐ फ़रिश्तो ! मेरे आ’माल न तोलो ठेहरो
मेरे लिये मेरे आक़ा ने बात की हुई है

मुझे यक़ीन है वो आएँगे वक़्ते-आख़िर भी
मैं कह सकूंगा ज़ियारत अभी अभी हुई है

Similar Posts

  • Tu Kuja Man Kuja Naat Lyrics

    Tu Kuja Man Kuja Naat Lyrics     तू कुजा, मन कुजा ! तू कुजा, मन कुजा ! बलग़ल उ़ला बिकमालिहि, कशफ-द्दुजा बिजमालिहि हसुनत जमीउ़ खि़सालिहि, स़ल्लू अ़लयहि व आलिहि तू कुजा, मन कुजा ! तू कुजा, मन कुजा ! तू कुजा, मन कुजा ! तू कुजा, मन कुजा ! तू अमीर-ए-हरम, मैं फ़क़ीर-ए-अ’जम तेरे…

  • Tu Bada Ghareeb-Nawaaz Hai Naat Lyrics

    Tu Bada Ghareeb-Nawaaz Hai Naat Lyrics     ख़्वाजा पिया ! मोरे ख़्वाजा पिया ! ख़्वाजा पिया ! मोरे ख़्वाजा पिया ! नियाज़-ओ-नाज़ का कैसा हसीन संगम है जिधर ग़रीब खड़े हैं, उधर ग़रीब-नवाज़ तेरी ज़ात पर, तेरे नाम पर ख़्वाजा ! हम ग़रीबों को नाज़ है तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है तू बड़ा ग़रीब-नवाज़ है…

  • Mila Hai Faize Usmani Naat Lyrics

    Mila Hai Faize Usmani Naat Lyrics मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी मिली तक़्दीर से मुझको सहाबा की सना ख़्वानीरखा मह़सूर उन को, बन्द उन पर कर दिया पानी शहादत हज़रते उस्मान की बेशक है लासानी मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी नबी के नूर दो ले कर वोह जुन्नुरैन कहलाए…

  • Mere Khwaja Ka Mela Aaya Naat Lyrics

    Mere Khwaja Ka Mela Aaya Naat Lyrics     ख़्वाजा पिया ! ख़्वाजा पिया ! ख़्वाजा पिया ! ख़्वाजा पिया ! अजमेर की सुंदर नगरी में, वलियों के राजा रहते हैं उस देस का, यारो ! क्या कहना ! जिस देस में ख़्वाजा रहते हैं मेरे ख़्वाजा का मेला आया, मेरे ख़्वाजा का मेला आया…

  • Ya Mustafa Khairulwara Tere Jeaa Koi Nahin Naat Lyrics

    Ya Mustafa Khairulwara Tere Jeaa Koi Nahin Naat Lyrics या मुस्तफ़ा खैरुलवरा तेरे जेआ कोई नहीं किनूं कह्वाँ तेरे जेआ, तेरे जेआ कोई नहीं तेरे जेआ सोहना नबी लभां ते तां जे होवे कोई मैनूं ते है एनां पता तेरे जेआ कोई नहीं अक़्सा दे विच आक़ा मेरे, पड़के नमाज़ पिछे तेरे नबियाँ नूं वी…

  • Darte Hain Na Jhukte Hain Wo Mere Sahaaba Hain Naat Lyrics

    Darte Hain Na Jhukte Hain Wo Mere Sahaaba Hain Naat Lyrics   डरते हैं न झुकते हैं, वो मेरे सहाबा हैं हर हाल में लड़ते हैं, वो मेरे सहाबा हैं डरते हैं न झुकते हैं, वो मेरे सहाबा हैं रातों को मुसल्ले पर और दिन को सर-ए-मैदां दुश्मन से निमटते हैं, वो मेरे सहाबा हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *