Mila Hai Faize Usmani Naat Lyrics

Mila Hai Faize Usmani Naat Lyrics

मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी
मिली तक़्दीर से मुझको सहाबा की सना ख़्वानीरखा मह़सूर उन को, बन्द उन पर कर दिया पानी
शहादत हज़रते उस्मान की बेशक है लासानी

मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी

नबी के नूर दो ले कर वोह जुन्नुरैन कहलाए
उन्हें हासिल हुई यूं क़ुरबते महबूबे रहमानी

मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी

सुख़न आ कर यहां अत्तार का इत्माम को पहुंचा
तेरी अज़मत पे नातिक़ अब भी हैं आयाते क़ुरआनी

मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी

Leave a Comment