Mere Ahmad Raza Tum Ho Sab Se Juda Naat Lyrics

 

 

Mere Ahmad Raza Tum Ho Sab Se Juda (Dilo Jaan Se Pyare, Raza Hain Hamare)

 

 

दिलो-जां से प्यारे, रज़ा हैं हमारे
दिलो-जां से प्यारे, रज़ा हैं हमारे

रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा अह़मद रज़ा
है आप की बात सब से जुदा

इश्क़ो-मुह़ब्बत, इश्क़ो-मुहब्बत
आ’ला हज़रत, आ’ला हज़रत

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

बा-ख़ुदा आप हैं आशिक़े-मुस्तफ़ा

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

दुनियाँ भर में चर्चा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
बज रहा है डंका किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
दिल पे लिखा है नाम ये किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
गूँज रहा है नारा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
उर्स है देखो आया किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

किया हम पे एहसान किस ने ? रज़ा ने
बचाया है ईमान किस ने ? रज़ा ने

ये जज़्बा किया पैदा दिल में हमारे
हो आक़ा पे क़ुर्बान, किस ने ? रज़ा ने

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

दुनियाँ भर में चर्चा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
बज रहा है डंका किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
दिल पे लिखा है नाम ये किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
गूँज रहा है नारा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
उर्स है देखो आया किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

कहो हक़ को हक़ और बातिल को बातिल
दिया ऐसा इरफ़ान, किस ने ? रज़ा ने

चमकता हर इक शीशा हीरा नहीं है
दिया हमको ये ज्ञान, किस ने ? रज़ा ने

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

दुनियाँ भर में चर्चा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
बज रहा है डंका किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
दिल पे लिखा है नाम ये किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
गूँज रहा है नारा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
उर्स है देखो आया किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का

मेरे अहमद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अहमद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

बहत्तर जमों से किया हम को मोहतात
दिया क़न्ज़ुल ईमान, किस ने ? रज़ा ने

दिया इश्क़े-शाहे-दो-आलम से लबरेज़
ये नातों का दीवान, किस ने ? रज़ा ने

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

दुनियाँ भर में चर्चा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
बज रहा है डंका किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
दिल पे लिखा है नाम ये किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
गूँज रहा है नारा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
उर्स है देखो आया किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

दिये मुश्तमिल बारा जिल्दों पे हम को
फ़तावा-ए-ज़ीशान, किस ने ? रज़ा ने

दलाइल से पेचीदा दर मसअलों का
किया है समाधान, किस ने ? रज़ा ने

हमें मज़हबे-बू-हनीफ़ा का क़ुदसी
बनाया निगहबान, किस ने ? रज़ा ने

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

दुनियाँ भर में चर्चा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
बज रहा है डंका किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
दिल पे लिखा है नाम ये किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
गूँज रहा है नारा किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का
उर्स है देखो आया किसका ? मेरे रज़ा का, मेरे रज़ा का

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

बा-ख़ुदा आप हैं आशिक़े-मुस्तफ़ा

मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा
मेरे अह़मद रज़ा, तुम हो सब से जुदा

दिलो-जां से प्यारे, रज़ा हैं हमारे
दिलो-जां से प्यारे, रज़ा हैं हमारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *