Mearaj-e-Mustafa Hai, Mearaj-e-Mustafa Hai Naat Lyrics

Mearaj-e-Mustafa Hai, Mearaj-e-Mustafa Hai Naat Lyrics

 

 

मेअराज-ए-नबी सुब्हानल्लाह, मेअराज-ए-नबी सुब्हानल्लाह

मरहबा मेअराज वाले आक़ा, मरहबा मेअराज वाले आक़ा

बहार है शादियां मुबारक चमन को आबादियां मुबारक
मलक फ़लक अपनी अपनी लै में येह घर अ़नादिल का बोलते थे

मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है
मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है

मेअराज पर नबी को रब ने बुला लिया है
और ला मकां में अपना जल्वा दिखा दिया है

मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है
मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है

परवाज़ जिन की आ’ला सिदरा पे रुक गए हैं
जिब्रील कैसे जाएं आक़ा का रास्ता है

मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है
मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है

मेअराज का सफर है परचम लिये है क़ुद्सी
होने लगी सलामी दूल्हा तो मुस्तफ़ा है

मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है
मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है

नमाज़े अक़्सा में था येही सिर्र इ़यां हों मा’निये अव्वल आख़िर
हैं दस्त बस्ता वो पीछे ह़ाज़िर जो सल्त़नत आगे कर गए थे

ख़ुदा ही दे सब्र जाने पुरग़म दिखाऊं क्यूंकर तुझे वोह अ़ालम
जब उन को झुरमट में ले के क़ुदसी जिनां का दूल्हा बना रहे थे

अक़्सा में वो इमामत नबियों की कर रहा है
वो आखरी नबी है ख़ुत्बा सुना रहा है

मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है
मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है

है अर्श पे धूम आमद की, सुल्तान-ए-रिसालत आते हैं
हूरों के होटों पे नग़में हैं, मेअराज के दूल्हा आते हैं

तुम पूछते हो सरवर कैसे गया है ऊपर
हम सोचते हैं वापस कैसे वो आ गया है

मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है
मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है

अपना तो है अक़ीदा जिस्मानी ये सफर है
मुश्किल है क्या समझना ये अम्र-ए-किब्रिया है

मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है
मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है

नबिय्ये रह़मत शफ़ी-ए़-उम्मत ! रज़ा पे लिल्लाह हो इ़नायत
इसे भी उन ख़िल्अ़तों से ह़िस्सा जो ख़ास रह़मत के वां बटे थे

क़दमों की बरकतों से चमके दिल-ए-उजागर
मेअराज के वसीले से दीद मांगता है

मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है
मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है, मेअराज-ए-मुस्तफ़ा है

मरहबा मेअराज वाले आक़ा, मरहबा मेअराज वाले आक़ा

Similar Posts

  • Ab Meri Nigaahon Mein Jachta Nahin Koi Naat Lyrics

    Ab Meri Nigaahon Mein Jachta Nahin Koi Naat Lyrics     अब मेरी निगाहों में जचता नहीं कोई जैसे मेरे सरकार हैं, ऐसा नहीं कोई तुम सा तो हसीं आँख ने देखा नहीं कोई ये शान-ए-लताफ़त है कि साया नहीं कोई ए ज़र्फ़-ए-नज़र ! देख मगर देख अदब से सरकार का जल्वा है, तमाशा नहीं…

  • Allah Ek Hai Naat Lyrics

    Allah Ek Hai Naat Lyrics   दस्ते-नबुव्वत से वह़दत का सब को छलकता जाम मिला आदम से ले कर आक़ा तक सब ने यही पैग़ाम दिया अल्लाह एक है… एक है… एक है अल्लाह एक है… एक है… एक है है जिस्म रेत पर तो सीने पे गर्म पत्थर फिर भी बिलाल का है तेवर…

  • Gada Ko Baadshaah Ya Baadshaahon Ko Gada Kar De Naat Lyrics

    Gada Ko Baadshaah Ya Baadshaahon Ko Gada Kar De Naat Lyrics     गदा को बादशाह या बादशाहों को गदा कर दे मेरे मालिक ! तू जब चाहे, किसी को क्या से क्या कर दे गदा को बादशाह या बादशाहों को गदा कर दे जिसे तू पकड़ ले उस को छुड़ा सकता नहीं कोई उसे…

  • Karbala Ke Jaan-Nisaaron Ko Salaam Naat Lyrics

    Karbala Ke Jaan-Nisaaron Ko Salaam Naat Lyrics   कर्बला के जाँ-निसारों को सलाम फ़ातिमा ज़हरा के प्यारों को सलाम मुस्तफ़ा के माह-पारों को सलाम नौजवानों गुल-‘इज़ारों को सलाम कर्बला तेरी बहारों को सलाम जाँ-निसारी के नज़ारों को सलाम या हुसैन इब्न-ए-‘अली ! मुश्किल-कुशा ! आप के सब जाँ-निसारों को सलाम अकबर-ओ-असग़र पे जाँ क़ुर्बान हो…

  • Ya Hayyu Ya Qayyum Naat Lyrics

    Ya Hayyu Ya Qayyum Naat Lyrics     या ह़य्यू ! या क़य्यूम ! या ह़य्यू ! या क़य्यूम ! या रह़ीमु या रह़मान ! या ‘आदिलु या मन्नान ! या ह़ाफ़ीज़ु या सत्तार ! या वाह़िदु या ग़फ़्फ़ार ! या मालिकु या रज़्ज़ाक़ ! तू ख़ालिक़-ए-हर-ख़ल्लाक़ हर राज़ तुझे मा’लूम हर राज़ तुझे मा’लूम…

  • Ya Mustafa Ya Mustafa Naat Lyrics

    Ya Mustafa Ya Mustafa Naat Lyrics     Ya Mustafa Ya Mustafa | Tu Hai Aashiq-e-Nabi Sab Ko Ye Batae Ja या मुस्तफ़ा ! या मुस्तफ़ा ! या मुस्तफ़ा ! तू है ‘आशिक़-ए-नबी सब को ये बताए जा मुस्तफ़ा के ‘इश्क़ में महफ़िलें सजाए जा या मुस्तफ़ा ! या मुस्तफ़ा ! या मुस्तफ़ा ! या…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *