Madina Yaad Aaya Hai Naat Lyrics

Madina Yaad Aaya Hai Naat Lyrics

 

 

मदीना मदीना मदीना मदीना

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

आँखों में बस गया है मदीना हुज़ूर का
बे-कस का आसरा है मदीना हुज़ूर का

जब से क़दम पड़े हैं रिसालत-मआब के
जन्नत बना हुवा है मदीना हुज़ूर का

फिर जा रहे हैं अहल-ए-मोहब्बत के क़ाफ़िले
फिर याद आ रहा है मदीना हुज़ूर का

आई फिर याद मदीने की रुलाने के लिए
दिल तड़प उट्ठा है दरबार में जाने के लिए

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

अफ़सोस बहुत दूर हूँ गुलज़ार-ए-नबी से
काश ! आए बुलावा मुझे दरबार-ए-नबी से

ऐ ज़ाइर-ए-तयबा ! ये दुआ कर मेरे हक़ में
मुझ को भी बुलावा मिले दरबार-ए-नबी से

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

दाग़-ए-फ़ुर्क़त-ए-तयबा क़ल्ब-ए-मुज़्महिल जाता
काश ! गुम्बद-ए-ख़ज़रा देखने को मिल जाता

फ़ुर्क़त-ए-मदीना ने वो दिए मुझे सदमें
कोह पर अगर पड़ते कोह भी तो हिल जाता

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

फ़िराक़-ए-मदीना में दिल ग़म-ज़दा है
जिगर टुकड़े टुकड़े हुवा जा रहा है

रहूं बस इसी ग़म में बे-चैन सरवर !
मुक़द्दर ने जो दाग़-ए-फ़ुर्क़त दिया है

मेरे दिल के अरमां रहे दिल ही दिल में
यही ग़म मेरे दिल को तड़पा रहा है

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

मेरा ग़म भी तो देखो मैं पड़ा हूं दूर तयबा से
सुकूं पाएगा बस मेरा दिल-ए-मुज़्तर मदीने में

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

मैं जो यूँ मदीने जाता तो कुछ और बात होती
कभी लौट कर न आता तो कुछ और बात होती

मैं मदीने तो गया था ये बड़ा शरफ़ था लेकिन
वहीं दम जो टूट जाता तो कुछ और बात होती

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

बड़ी उम्मीद है सरकार क़दमों में बुलाएंगे
करम की जब नज़र होगी मदीने हम भी जाएंगे

अगर जाना मदीने में हुवा हम ग़म के मारों का
मकीन-ए-गुम्बद-ए-ख़ज़रा को हाल-ए-दिल सुनाएंगे

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

गर ख़ुशी चाहिए तो मदीने चलो
ज़िंदगी चाहिए तो मदीने चलो
सारी मस्ती मदीने की गलियों में है
कैफ़ सारे का सारा मदीने में है

दिल भी सदक़े किया
वार दी अपनी जान
रूह तस्कीन पाए तो पाए कहाँ
जब के सब कुछ हमारा मदीने में है

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

या रसूलल्लाह ! आ कर देख लो
या मदीने में बुला कर देख लो

मदीना याद आया है, मदीना याद आया है
मदीना याद आया है, मदीना याद आया है

Similar Posts

  • Milad Zindagi Hai Naat Lyrics

    Milad Zindagi Hai Naat Lyrics   अहल-व्वसहलन मरह़बा, अहल-व्वसहलन मरह़बा अहल-व्वसहलन मरह़बा, अहल-व्वसहलन मरह़बा त़लअल्-बदरु अ़लयना, त़लअल्-बदरु अ़लयना त़लअल्-बदरु अ़लयना, त़लअल्-बदरु अ़लयना इस दिन से हर ख़ुशी है, मीलाद ज़िंदगी है रहमत उतर रही है, मीलाद ज़िंदगी है त़लअल्-बदरु अ़लयना मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है सरकार जब के आए, सज़्दा…

  • Shaah Dulha Bana Aaj Ki Raat Hai Naat Lyrics

    Shaah Dulha Bana Aaj Ki Raat Hai Naat Lyrics     दोनों ‘आलम हैं नूरुन-‘अला-नूर क्यूँ कैसी रौनक़ फ़ज़ा आज की रात है ये मसर्रत है किस की मुलाक़ात की ‘ईद का दिन है या आज की रात है शाह दूल्हा बना आज की रात है शाह दूल्हा बना आज की रात है बाग़-ए-‘आलम में…

  • Sar Ta Ba Qadam Hai Tane Sultane Zaman Fool Naat Lyrics

    Sar Ta Ba Qadam Hai Tane Sultane Zaman Fool Naat Lyrics   सर ता ब क़दम है तने सुल्त़ाने ज़मन फूल लब फूल दहन फूल ज़क़न फूल बदन फूल सदक़े में तेरे बाग़ तो क्या लाए हैं “बन” फूल इस ग़ुन्चए दिल को भी तो ईमा हो कि बन फूल तिन्का भी हमारे तो हिलाए…

  • Mere Ahmad Raza Tum Ho Sab Se Juda Naat Lyrics

    Mere Ahmad Raza Tum Ho Sab Se Juda Naat Lyrics     Mere Ahmad Raza Tum Ho Sab Se Juda (Dilo Jaan Se Pyare, Raza Hain Hamare)     दिलो-जां से प्यारे, रज़ा हैं हमारे दिलो-जां से प्यारे, रज़ा हैं हमारे रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा अह़मद रज़ा है आप की बात सब से जुदा इश्क़ो-मुह़ब्बत,…

  • Nabi Ka Lab Par Jo Zikr Hai Be-Misaal Aaya Kamaal Aaya Naat Lyrics

    Nabi Ka Lab Par Jo Zikr Hai Be-Misaal Aaya Kamaal Aaya Naat Lyrics       पैकर-ए-दिल-रुबा बन के आया, रूह-ए-अर्ज़-ओ-समा बन के आया सब रसूल-ए-ख़ुदा बन के आए, वो हबीब-ए-ख़ुदा बन के आया नबी का लब पर जो ज़िक्र है बे-मिसाल आया, कमाल आया ! जो हिज्र-ए-तयबा में याद बन कर ख़याल आया, कमाल…

  • Padte Raho Namaz Ye Qawl e Rasool Hai Naat Lyrics

    Padte Raho Namaz Ye Qawl e Rasool Hai Naat Lyrics     एक रोज़ मोमिनों तुम्हें मरना ज़रूर है पड़ते रहो नमाज़ ये क़ौले रसूल है अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह एक रोज़ मोमिनों तुम्हें मरना ज़रूर है पड़ते रहो नमाज़ ये क़ौले रसूल है पड़ते रहो नमाज़ तो चेहरे पे नूर है पड़ते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *