Milad Zindagi Hai Naat Lyrics

 

अहल-व्वसहलन मरह़बा, अहल-व्वसहलन मरह़बा
अहल-व्वसहलन मरह़बा, अहल-व्वसहलन मरह़बा

त़लअल्-बदरु अ़लयना, त़लअल्-बदरु अ़लयना
त़लअल्-बदरु अ़लयना, त़लअल्-बदरु अ़लयना

इस दिन से हर ख़ुशी है, मीलाद ज़िंदगी है
रहमत उतर रही है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

सरकार जब के आए, सज़्दा किया था पहले
आवाज़े बन्दग़ी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

सब मिल कर बोलो मरहबा
सब झूम के बोलो मरहबा
लहरा कर बोलो मरहबा
ज़रा ज़ोर से बोलो मरहबा
आक़ा की आमद मरहबा
सोहणे की आमद मरहबा
मीठे की आमद मरहबा
मदनी की आमद मरहबा

बाज़ार हो या गलियां जगमग हैं कुमकुमों से
क्या रंगो-रौशनी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

घर आमेना के देखो क़ुद्सी खड़े हुवे हैं
आमद की अब घड़ी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

जिब्रील लेके झंडे सिदरा से आ गए हैं

पुरनूर है ज़माना सुब्हे-शबे-विलादत
पर्दा उठा है किस का सुब्हे-शबे-विलादत

आई नयी हुकूमत, सिक्का नया चलेगा
आलम ने रंग बदला, सुब्हे-शबे-विलादत

शादी रची हुवी है, बजते हैं शादियाने
दुल्हा बना वो दुल्हा, सुब्हे-शबे-विलादत

रुहुल-अमीं ने गाड़ा काअबे की छत पे झंडा
ता अर्श उड़ा फरेरा, सुब्हे-शबे-विलादत

जिब्रील लेके झंडे सिदरा से आ गए हैं
ऐलान-ए-ख़ुसरवी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

सरकार गर ना आते, कुछ भी यहाँ न होता
उनसे ही ज़िंदगी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

जब भी नबी से माँगा फ़ौरन मिला उजागर
क्या बन्दा-परवरी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

सब मिल कर बोलो मरहबा
सब झूम के बोलो मरहबा
लहरा कर बोलो मरहबा
ज़रा ज़ोर से बोलो मरहबा
आक़ा की आमद मरहबा
सोहणे की आमद मरहबा
मीठे की आमद मरहबा
मदनी की आमद मरहबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *