Ham Dil Se Jashn Manaate Hain Milaad-e-Nabi To Apna Hai Naat Lyrics

Ham Dil Se Jashn Manaate Hain Milaad-e-Nabi To Apna Hai Naat Lyrics

 

 

मीलाद की रौनक़ बढ़ती रहे, ये सारी दुनिया सजती रहे
हम इश्क़ नबी का बढ़ाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

हम दिल से जश्न मनाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है
घर-घर में झंडे लगाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

चहेरों से ख़ुशियाँ छलकती हैं, नातों की कलियाँ महकती हैं
हम महफ़िल-ए-नात सजाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

हम दिल से जश्न मनाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

अर्श-ओ-कुर्सी-ओ-लोह-क़लम सब उन के नूर का सदक़ा है
जाबिर ये हदीस सुनाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

हम दिल से जश्न मनाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

झंडों की बहारें क्या कहना ! रैली में कतारें क्या कहना !
दुश्मन को हम यूँ जलाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

हम दिल से जश्न मनाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

दुनिया की सारी ख़ुश-हाली आक़ा के क़दमों से आई
मक्के में आक़ा आते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

हम दिल से जश्न मनाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

ये नात-ए-नबी से निस्बत है मसरूफ़ है एक दिहाई से
ये दोनों निसार हैं आक़ा पर, ये उन के करम की कमाई है
ये जाम वफ़ा पिलाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

हम दिल से जश्न मनाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है
घर-घर में झंडे लगाते हैं, मीलाद-ए-नबी तो अपना है

Similar Posts

  • Faatima Ki Duaa Ka Asar Hain Husain Naat Lyrics

    Faatima Ki Duaa Ka Asar Hain Husain Naat Lyrics   Faatima Ki Duaa Ka Asar Hain Husain | Haidari Sher Hain Aur Nidar Hain Husain Naat Lyrics     या हुसैन ! मौला हुसैन ! या हुसैन ! मौला हुसैन ! नबी का लख़्त-ए-जिगर, नूर-ए-‘ऐन लिख देना ‘अली का लाडला, ज़हरा का चैन लिख देना…

  • Aaj Milad Hai Mustafa Ka Naat Lyrics

    Aaj Milad Hai Mustafa Ka Naat Lyrics   मरहबा मरहबा, मरहबा मरहबा मरहबा मरहबा, मरहबा मरहबा घर घर में झंडे लगे हैं सारे सुन्नी कहने लगे हैं सारे नारा ये मिलके लगाओ मीलाद आया, मीलाद आया, मीलाद आया, मीलाद आया सारे बाज़ार गलियां सजा दो, आज मीलाद है मुस्तफ़ा का उठो सारे जहां को जगादो,…

  • Aj Sik Mittran Di Wadheri Ae Naat Lyrics

    Aj Sik Mittran Di Wadheri Ae Naat Lyrics   अज सिक मित्तरां दी वधेरी ए क्यूं दिलड़ी उदास घनेरी ए लूं लूं विच शोक़ चंगेरी ए अज नैनां लाइयाँ क्यूं झड़ियाँ मुख चंद बदर शअशानी ए मथे चमके लाट नुरानी ए काली ज़ुल्फ़ ते अख मस्तानी ए मख़्मूर अखीं हेन मद भरियाँ दो अब्रू क़ोस…

  • Ja Kar Koi Tayba Mein Ye Aaqa Ko Bataae Naat Lyrics

    Ja Kar Koi Tayba Mein Ye Aaqa Ko Bataae Naat Lyrics     जा कर कोई तयबा में ये आक़ा को बताए गुज़रे हुए लम्हों की बहुत याद सताए मत छेड़ सबा ! मुझ को, अभी ज़ख़्म हरे हैं ऐसा न हो फिर आँख से आँसू निकल आए गुज़रे हुए लम्हों की बहुत याद सताए…

  • Jaanam Fida-e-Ali Ali Ali Ali Ali Naat Lyrics

    Jaanam Fida-e-Ali Ali Ali Ali Ali Naat Lyrics   जानम फ़िदा-ए-‘अली या ‘अली ! ‘अली ‘अली ! ‘अली ‘अली ‘अली ‘अली ‘अली ‘अली ‘अली ‘अली वो पंज-तन में एक तन नबी के दीन की बरन है जिन की फ़ातिमा दुल्हन पिसर हुसैन और हसन है कोई और दूसरा ‘अली की तरह, तू बता मिलेगा न…

  • Be-had Zaleel-o-Khwaar Hoon Maula Tu Bakhsh de Naat Lyrics

    Be-had Zaleel-o-Khwaar Hoon Maula Tu Bakhsh de Naat Lyrics     ‘अद्ल करें ते थर थर कंबण उचियाँ शानाँ वाले फ़ज़्ल करें ते बख़्शे जावण मैं वर्गे मुँह काले बे-हद ज़लील-ओ-ख़्वार हूँ, मौला ! तू बख़्श दे तौबा, मेरी तौबा, मेरी तौबा, तू बख़्श दे मैं आज बे-क़रार हूँ, मौला ! तू बख़्श दे ‘इस्याँ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *