Dar-e-Nabi Par Ye Umr Beete Ho Ham Pe Lutf-e-Dawaam Aisa Naat Lyrics

Dar-e-Nabi Par Ye Umr Beete Ho Ham Pe Lutf-e-Dawaam Aisa Naat Lyrics

 

 

दर-ए-नबी पर ये उम्र बीते, हो हम पे लुत्फ़-ए-दवाम ऐसा
मदीने वाले कहें मक़ामी, हो उन के दर पर क़याम ऐसा

नमाज़ अक़्सा में जब पढ़ाई तो अम्बिया और रुसूल ये बोले
नमाज़ हो तो नमाज़ ऐसी, इमाम हो तो इमाम ऐसा

दर-ए-नबी पर ये उम्र बीते, हो हम पे लुत्फ़-ए-दवाम ऐसा
मदीने वाले कहें मक़ामी, हो उन के दर पर क़याम ऐसा

तयबा में हो मेरा घर, ऐसा करम हो सरवर
गुम्बद को जब भी देखूं, पड़ लूँ सलाम तुम पर

बिलाल तुझ पर निसार जाऊं के खुद नबी ने तुझे ख़रीदा
नसीब हो तो नसीब ऐसा, ग़ुलाम हो तो बिलाल जैसा

दर-ए-नबी पर ये उम्र बीते, हो हम पे लुत्फ़-ए-दवाम ऐसा

लबों पे नाम-ए-नबी जब आया, गुरेज़ पा हादसों को पाया
जो टाल देता है मुश्क़िलों को मेरे नबी का है नाम ऐसा

मेरी बिगड़ी बनाने को नबी का नाम काफी है
हज़ारो ग़म मिटाने को नबी का नाम काफी है

ग़मों की धुप हो या फिर हवाएं तेज़ चलती हो
मेरे इस आशियाने को नबी का नाम काफी है

जो टाल देता है मुश्क़िलों को मेरे नबी का है नाम ऐसा

मुझ ही को देखो वो बे-तलब ही नवाज़ते जा रहे हैं पैहम
न कोई मेरा अमल है ऐसा, न कोई मेरा है काम ऐसा

न कोई अमल है सुनाने के क़ाबिल
न मुँह है तुम्हारे दिखाने के क़ाबिल

लगाते हो उस को भी सीने से आक़ा
जो होता नहीं मुँह लगाने के क़ाबिल

न कोई मेरा अमल है ऐसा, न कोई मेरा है काम ऐसा

दर-ए-नबी पर ये उम्र बीते, हो हम पे लुत्फ़-ए-दवाम ऐसा
मदीने वाले कहें मक़ामी, हो उन के दर पर क़याम ऐसा

मैं ख़ालिद अपने नबी पे क़ुर्बां, है जिन का ख़ुल्क़-ए-अज़ीम क़ुरआं
है रौशनी जिस की दो-जहां में कहीं है माह-ए-तमाम ऐसा

दर-ए-नबी पर ये उम्र बीते, हो हम पे लुत्फ़-ए-दवाम ऐसा
मदीने वाले कहें मक़ामी, हो उन के दर पर क़याम ऐसा

Similar Posts

  • Sultaan-e-Karbala Ko Hamaara Salaam Ho Naat Lyrics

    Sultaan-e-Karbala Ko Hamaara Salaam Ho Naat Lyrics सुल्तान-ए-कर्बला को हमारा सलाम हो जानान-ए-मुस्तफ़ा को हमारा सलाम हो’अब्बास-ए-नामदार हैं ज़ख़्मों से चूर चूर उस पैकर-ए-रिज़ा को हमारा सलाम हो सुल्तान-ए-कर्बला को हमारा सलाम हो जानान-ए-मुस्तफ़ा को हमारा सलाम हो अकबर से नौजवान भी रन में हुए शहीद हम-शक्ल-ए-मुस्तफ़ा को हमारा सलाम हो सुल्तान-ए-कर्बला को हमारा सलाम…

  • Rahenge Hashr Tak Baaqi Bahattar Karbala Waale Naat Lyrics

    Rahenge Hashr Tak Baaqi Bahattar Karbala Waale Naat Lyrics   रहेंगे हश्र तक बाक़ी बहत्तर कर्बला वाले यज़ीदी मिट गए लेकिन हैं घर घर कर्बला वाले सुनो, ए ज़ालिमो ! तुम प्यास का ताना न दो उन को हैं रखते अपनी ठोकर में समंदर कर्बला वाले यज़ीदी हैं कि मरते जा रहे हैं पानी पी…

  • Kaho Milad Wale Hum Hum Milad Wale Naat Lyrics

    Kaho Milad Wale Hum Hum Milad Wale Naat Lyrics       सल्ले-‘अला नबिय्यिना ! सल्ले-‘अला मुहम्मदिन ! सल्ले-‘अला शफ़ी’एना ! सल्ले-‘अला मुहम्मदिन ! सदियों से जो करते हैं, वोही काम करेंगे इस साल भी हम शान से मीलाद करेंगे गर शान से जीना है तो मीलाद है करना उठा के सर चलना है तो…

  • Sarkaar Ka Madina Sarkaar Ka Madina Naat Lyrics

    Sarkaar Ka Madina Sarkaar Ka Madina Naat Lyrics   अजब रंग पर है बहार-ए-मदीना कि सब जन्नतें हैं निसार-ए-मदीना सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! खुला है सभी के लिए बाब-ए-रहमत वहाँ कोई रुत्बे में अदना न आली मुरादों से दामन नहीं कोई ख़ाली क़तारें…

  • Zameen Se Arsh-e-Aazam Tak Nabi Ka Bol-Baala Hai Naat Lyrics

    Zameen Se Arsh-e-Aazam Tak Nabi Ka Bol-Baala Hai Naat Lyrics     ज़मीं से अर्श-ए-आज़म तक नबी का बोल-बाला है उन्हीं के फ़ैज़-ए-आली से जहाँ भर में उजाला है अ’दू शर्मा गया जब पढ़ दिया कंकर ने भी कलमा मेरे प्यारे नबी का मो’जिज़ा ये भी निराला है ज़मीं से अर्श-ए-आज़म तक नबी का बोल-बाला…

  • Hum Apne Nabi Paak Se Yun Pyar Karenge Naat Lyrics

    Hum Apne Nabi Paak Se Yun Pyar Karenge Naat Lyrics मरहबा मरहबा मरहबा मुस्तफ़ा ! मरहबा मरहबा मरहबा मुस्तफ़ा ! हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे जश्न-ए-विलादत की रौनक़ पे, यारो ! मरते हैं सुन्नी, मरते रहेंगे अपने नबी की ‘अज़मत का चर्चा करते हैं सुन्नी,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *