Ahl-e-Nazar Ki Aankh Ka Taara Ali Ali Naat Lyrics
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला
अहल-ए-नज़र की आँख का तारा अली अली
अहल-ए-वफ़ा के दिल का सहारा अली अली
रहमत ने ले लिया मुझे आग़ोश-ए-नूर में
मैंने कभी जो रो के पुकारा अली अली
अहल-ए-नज़र की आँख का तारा अली अली
अहल-ए-वफ़ा के दिल का सहारा अली अली
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला
एक कैफ, एक सुरूर सा रहता है रात दिन
जब से हुवा है विर्द हमारा अली अली
अहल-ए-नज़र की आँख का तारा अली अली
अहल-ए-वफ़ा के दिल का सहारा अली अली
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला
दुनिया में सब से आ’ली घराने के नूर हो
इस वास्ते है नाम तुम्हारा अली अली
अहल-ए-नज़र की आँख का तारा अली अली
अहल-ए-वफ़ा के दिल का सहारा अली अली
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला
आज़म ये मग़फ़िरत की सनद है हमारे पास
हम हैं अली के और हमारा अली अली
अहल-ए-नज़र की आँख का तारा अली अली
अहल-ए-वफ़ा के दिल का सहारा अली अली
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला
अली अली अली मौला, अली अली अली मौला