Badi Shaan Wala Madine Ka Waali Naat Lyrics

Badi Shaan Wala Madine Ka Waali Naat Lyrics

 

बड़ी शान वाला मदीने का वाली
बड़े से बड़ा जिनके दर का सवाली

बड़ी शान वाला मदीने का वाली

फ़रिश्ते भी मेरी ज़बीं चूमते हैं
मैं जब चूम लूँ उनके रोज़े की जाली

बड़ी शान वाला मदीने का वाली

जहां में अनोखा है उनका मदीना
ज़माने में है उनकी चौखट निराली

बड़ी शान वाला मदीने का वाली

मिले उनकी रहमत की ख़ैरात सब को
गया कोई भी उनके दर से न खाली

बड़ी शान वाला मदीने का वाली

कहाँ ये हुज़ूरी, कहाँ मैं ज़हूरी
मैं अदना से अदना, वो आली से आली

बड़ी शान वाला मदीने का वाली
बड़े से बड़ा जिनके दर का सवाली

बड़ी शान वाला मदीने का वाली

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *