Charcha Hai Tera Aangan Aangan Ya Khwaja Moinuddin Hasan Naat Lyrics

 

 

ख़्वाजा पिया, ख़्वाजा पिया
ख़्वाजा पिया, ख़्वाजा पिया

ख़्वाजा मेरे ख़्वाजा, ख़्वाजा मेरे ख़्वाजा

या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन
या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

चर्चा है तेरा आँगन आँगन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन
ख़ुश्बू है तेरी गुलशन गुलशन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

मेरे ख़्वाजा…

या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन
या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

ऐ आले नबी, औलादे-अली, निस्बत भी तेरी महकी महकी
है फैज़ तेरा चंदन चंदन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

मेरे ख़्वाजा…

या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन
या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

तू जिसको अता कर देता है, वो सारे जहां को देता है
भर देता है वो दामन दामन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

मेरे ख़्वाजा…

या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन
या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

छाई हैं घटाएं रहमत की, पड़ती हैं फुवाएं चाहत की
है याद तेरी सावन सावन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

मेरे ख़्वाजा…

हम दर पे तेरे जब आएंगे, हसनैन का सदक़ा मांगेगे
तू देना हमें फर्दन फर्दन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

मेरे ख़्वाजा…

या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन
या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

वो ग़ौसो-रज़ा का दीवाना, अमजद भी तेरा है मस्ताना
कहती है यही धड़कन धड़कन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

मेरे ख़्वाजा…

या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन
या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन, या ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *