Baag e Jannat Mein Nirali Chaman Aaraai Hai Naat Lyrics

Baag e Jannat Mein Nirali Chaman Aaraai Hai Naat Lyrics

 

बाग़े-जन्नत में निराली चमन आराई है
क्या मदीने पे फ़िदा हो के बहार आई है

उन के गेसू नहीं रहमत की घटा छाई है
उन के अब्रू नहीं दो क़िब्लों की यकजाई है

सरे-बालीं उन्हें रहमत की घटा लाई है
हाल बिगड़ा है तो बीमार की बन आई है

जिस के हाथों के बनाए हुए हैं हुस्नो-जमाल
ऐ हसीन ! तेरी अदा उस को पसंद आई है

तेरे जल्वों में ये आलम है की चश्मे-आलम
ताबे-दीदार नहीं फिर भी तमाशाई है

जब तेरी याद में दुनिया से गया है कोई
जान लेने को दुल्हन बन के कज़ा आई है

दर्दे-दिल किस को सुनाऊँ मैं तुम्हारे होते
बेकसों की इसी सरकार में सुनवाई है

चश्मे-बे-ख़्वाब के सदक़े में है बेदार नसीब
आप जागे तो हमें चैन की नींद आई है

ना-उम्मीदो तुम्हें मुज़्दा की ख़ुदा की रहमत
उन्हें महशर में तुम्हारे ही लिये लाई है

ए हसन ! हुस्ने-जहां ताब के सदक़े जाऊं
ज़र्रे ज़र्रे से अयां जल्वा-ए-ज़ेबाई है

Similar Posts

  • Allah Aur Rasool Ke Pyaare Mu’aawiya Naat Lyrics

    Allah Aur Rasool Ke Pyaare Mu’aawiya Naat Lyrics     हैं आसमान-ए-रुश्द के तारे मु’आविया अल्लाह और रसूल के प्यारे मु’आविया ताज-ए-सहाबियत ने बढ़ाई है उन की शान सौंपी हसन ने उन को ख़िलाफ़त की आन-बान होगा न कम किसी से वक़ार-ए-मु’आविया अल्लाह और रसूल के प्यारे मु’आविया हैं आसमान-ए-रुश्द के तारे मु’आविया अल्लाह और…

  • Murshid Ho To Aisa Ho Jaise Hain Mere Attar Naat Lyrics

    Murshid Ho To Aisa Ho Jaise Hain Mere Attar Naat Lyrics   वारी जाऊँ, सदक़े जाऊँ मुर्शिदी अत्तार पर दिल भी सदक़े, जां भी वारूँ मुर्शिदी अत्तार पर मुर्शिद हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार रहबर हो तो ऐसा हो जैसे हैं मेरे अत्तार मुर्शिदी अत्तार पर नूर की बरसात हो आशिक़े सरकार…

  • Main Ghulam e Ghulam e Farooqi Naat Lyrics

    Main Ghulam e Ghulam e Farooqi Naat Lyrics   अमीरुल-मो’मिनीन, इमामुल-आदिलीन मुहिब्बुल-मुस्लिमीन, गैज़ुल-मुनाफ़िक़ीन मुझ को इज़्ज़त ख़ुदा ने है बख़्शी मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी जिस को माँगा नबी ने मौला से जाम जिस को पिलाए उल्फ़त के मुझ को उस शाह की चाकरी दे दी मैं ग़ुलाम-ए-ग़ुलाम-ए-फ़ारूक़ी पहलु-ए-यार से लगे देखे ख़ूब रोज़े में ये मज़े देखे…

  • Nahin Hai Koi Duniya Mein Hamara Ya Rasoolallah Naat Lyrics

    Nahin Hai Koi Duniya Mein Hamara Ya Rasoolallah Naat Lyrics   नहीं है कोई दुनिया में हमारा, या रसूलल्लाह ! हमें तो आप ही का है सहारा, या रसूलल्लाह ! सरापा मा’सियत हूँ, बार है बेहद गुनाहों का बचाना नार-ए-दोज़ख़ से ख़ुदा-रा, या रसूलल्लाह ! हूँ सर से पाँव तक डूबा हुवा ग़म के समुंदर…

  • Sarkaar Aa Rahe Hain Noor-e-Khuda Ne Kya Kya Jalwe Dikha Diye Hain Naat Lyrics

    Sarkaar Aa Rahe Hain Noor-e-Khuda Ne Kya Kya Jalwe Dikha Diye Hain Naat Lyrics     सरकार आ रहे हैं, सरकार आ रहे हैं सरकार आ रहे हैं, सरकार आ रहे हैं नूर-ए-ख़ुदा ने क्या क्या जल्वे दिखा दिए हैं सीने किए हैं रौशन, दिल जगमगा दिए हैं उन की महक ने दिल के गुंचे…

  • Aankhon Mein Madine Ki Tasweer Nirali Hai Naat Lyrics

    Aankhon Mein Madine Ki Tasweer Nirali Hai Naat Lyrics   आँखों में मदीने की तस्वीर निराली है ऐ माहे-अरब ! तेरी तन्वीर निराली है दीवाना मदीने का आज़ाद है दोज़ख़ से पैरों में गुलामों के ज़ंजीर निराली है आँखों में मदीने की तस्वीर निराली है ऐ माहे-अरब ! तेरी तन्वीर निराली है सरकार के क़दमों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *