Aap Ki Nisbat Ae Nana-e-Husain Hai BaDi Daulat Ae Nana-e-Husain Naat Lyrics

Aap Ki Nisbat Ae Nana-e-Husain Hai BaDi Daulat Ae Nana-e-Husain Naat Lyrics

 

 

आप की निस्बत ऐ नाना-ए-हुसैन ! है बड़ी दौलत ऐ नाना-ए-हुसैन !
दूर कर फ़ुर्क़त ऐ नाना-ए-हुसैन ! अपनी दे क़ुर्बत ऐ नाना-ए-हुसैन !

आप की निस्बत ऐ नाना-ए-हुसैन ! है बड़ी दौलत ऐ नाना-ए-हुसैन !
आप की निस्बत ऐ नाना-ए-हुसैन ! है बड़ी दौलत ऐ नाना-ए-हुसैन !

ग़म तुम्हारा चैन लेने ही न दे, दे दो ये राहत ऐ नाना-ए-हुसैन !
अब मदीने में बुला कर दूर कर, ये ग़म-ए-फ़ुर्क़त ऐ नाना-ए-हुसैन !

आप की निस्बत ऐ नाना-ए-हुसैन ! है बड़ी दौलत ऐ नाना-ए-हुसैन !
दूर कर फ़ुर्क़त ऐ नाना-ए-हुसैन ! अपनी दे क़ुर्बत ऐ नाना-ए-हुसैन !

मैं मदीने का मुसाफ़िर अब बनूँ, कीजिए रहमत ऐ नाना-ए-हुसैन !
चल मदीना की बिशारत दीजिए, कीजिए रहमत ऐ नाना-ए-हुसैन !

आप की निस्बत ऐ नाना-ए-हुसैन ! है बड़ी दौलत ऐ नाना-ए-हुसैन !
दूर कर फ़ुर्क़त ऐ नाना-ए-हुसैन ! अपनी दे क़ुर्बत ऐ नाना-ए-हुसैन !

अपना ग़म और चश्म-ए-नम दे दीजिए, कीजिए रहमत ऐ नाना-ए-हुसैन !
इश्क़ में आहें भरूँ, रोता रहूं, कीजिए रहमत ऐ नाना-ए-हुसैन !

आप की निस्बत ऐ नाना-ए-हुसैन ! है बड़ी दौलत ऐ नाना-ए-हुसैन !
दूर कर फ़ुर्क़त ऐ नाना-ए-हुसैन ! अपनी दे क़ुर्बत ऐ नाना-ए-हुसैन !

अपने जल्वों से अता फ़रमाइए, नज़ाअ’ में राहत ऐ नाना-ए-हुसैन !
दो बक़ीअ-ए-पाक में दो-गज़ ज़मीं, तुम प-ए-क़ुर्बत ऐ नाना-ए-हुसैन !

आप की निस्बत ऐ नाना-ए-हुसैन ! है बड़ी दौलत ऐ नाना-ए-हुसैन !
दूर कर फ़ुर्क़त ऐ नाना-ए-हुसैन ! अपनी दे क़ुर्बत ऐ नाना-ए-हुसैन !

दावत-ए-इस्लामी वालों पर सदा, कीजिए रहमत ऐ नाना-ए-हुसैन !
हर वली का वास्ता ! अत्तार पर कीजिए रहमत ऐ नाना-ए-हुसैन !

आप की निस्बत ऐ नाना-ए-हुसैन ! है बड़ी दौलत ऐ नाना-ए-हुसैन !
दूर कर फ़ुर्क़त ऐ नाना-ए-हुसैन ! अपनी दे क़ुर्बत ऐ नाना-ए-हुसैन !

Similar Posts

  • Mere Pirane Pir Mere Pirane Pir Naat Lyrics

    Mere Pirane Pir Mere Pirane Pir Naat Lyrics मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर मौला अली के तुम हो दुलारे ज़हरा की आँखों के तारे जूदो-सख़ा है तेरी बे-नज़ीर मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर अल्लाह अल्लाह…

  • Sarkaar Aa Rahe Hain Noor-e-Khuda Ne Kya Kya Jalwe Dikha Diye Hain Naat Lyrics

    Sarkaar Aa Rahe Hain Noor-e-Khuda Ne Kya Kya Jalwe Dikha Diye Hain Naat Lyrics     सरकार आ रहे हैं, सरकार आ रहे हैं सरकार आ रहे हैं, सरकार आ रहे हैं नूर-ए-ख़ुदा ने क्या क्या जल्वे दिखा दिए हैं सीने किए हैं रौशन, दिल जगमगा दिए हैं उन की महक ने दिल के गुंचे…

  • Bayaan Ho Kis Tarah Rutba Mere Taaju-shsharee’aa Ka Naat Lyrics

    Bayaan Ho Kis Tarah Rutba Mere Taaju-shsharee’aa Ka Naat Lyrics   बयाँ हो किस तरह रुत्बा मेरे ताजु-श्शरी’आ का ज़माने भर में है चर्चा मेरे ताजु-श्शरी’आ का फ़क़ाहत नाज़ करती है मेरे ताजु-श्शरी’आ पर फ़क़ाहत में है वो मलका मेरे ताजु-श्शरी’आ का रज़ा के ‘इल्म के वारिस मेरे ताजु-श्शरी’आ हैं ज़रा देखे कोई रुत्बा मेरे…

  • Ham Milad Wale Hain Naat Lyrics

    Ham Milad Wale Hain Naat Lyrics     मेरे आक़ा की आमद मुबारक हो मेरे मौला की आमद मुबारक हो सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा आक़ा की आमद मरहबा दाता की आमद मरहबा मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह तेरी आमद से ऐ आक़ा ! सभी अर्ज़-ओ-समा महका ज़मीं महकी…

  • Madina Chhod Kar Ab Unka Deewana Na Jaega Naat Lyrics

    Madina Chhod Kar Ab Unka Deewana Na Jaega Naat Lyrics   मदीना छोड़ कर अब उनका दीवाना न जाएगा जमाले यार की मेहफ़िल से परवाना न जाएगा बड़ी मुश्किल से आया है पलट कर अपने मर्कज़ पर मदीना छोड़ कर अब उनका दीवाना न जाएगा ये माना ख़ुल्द भी है दिल बहेलने की जगह लेकिन…

  • Qibla-e-Barkaat Hain, Ya Ghaus-e-Aa’zam Dast-geer Naat Lyrics

    Qibla-e-Barkaat Hain, Ya Ghaus-e-Aa’zam Dast-geer Naat Lyrics     क़िब्ला-ए-बरकात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क़ाज़ी-उल-हाजात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क़िब्ला-ए-बरकात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क्या मेरी औक़ात है, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! आप की सब बात है, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क़िब्ला-ए-बरकात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! रोज़-ओ-शब यूँ लम्हा लम्हा आप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *