Mere Pirane Pir Mere Pirane Pir Naat Lyrics
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
मौला अली के तुम हो दुलारे
ज़हरा की आँखों के तारे
जूदो-सख़ा है तेरी बे-नज़ीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
अल्लाह अल्लाह ! ये उनका रुतबा
दीने-ख़ुदा के वो है मसीहा
ख़ल्के-ख़ुदा के हैं दस्तगीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
राहे-यकीं पर तुमने चलाया
बन्दों को रब से तुमने मिलाया
वल्लाह, सब हैं तुम्हारे असीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
जब से तुम्हारे दर पे गिरा हूँ
इज़्ज़त की मसनद पे खड़ा हूँ
केहलाता हूँ तुम्हारा फ़क़ीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
आ जाना तुम क़बर में मेरी
होगी वहां पर सख्त अंधेरी
मुझको सताएं न मुन्कर-नकीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
तेरे ही क़दमों की बदोलत
है मेरी संसार मे इज़्ज़त
कैसे चले कोई मुझ पे तीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
यामीने-बेकस पे करम हो
है जो दूरी काश वो कम हो
हो दस्तगीरी ऐ दस्तगीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर
बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर