Mere Pirane Pir Mere Pirane Pir Naat Lyrics

Mere Pirane Pir Mere Pirane Pir Naat Lyrics

Mere Pirane Pir Mere Pirane Pir Naat Lyrics
Mere Pirane Pir Mere Pirane Pir Naat Lyrics

मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

मौला अली के तुम हो दुलारे
ज़हरा की आँखों के तारे
जूदो-सख़ा है तेरी बे-नज़ीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

अल्लाह अल्लाह ! ये उनका रुतबा
दीने-ख़ुदा के वो है मसीहा
ख़ल्के-ख़ुदा के हैं दस्तगीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

राहे-यकीं पर तुमने चलाया
बन्दों को रब से तुमने मिलाया
वल्लाह, सब हैं तुम्हारे असीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

जब से तुम्हारे दर पे गिरा हूँ
इज़्ज़त की मसनद पे खड़ा हूँ
केहलाता हूँ तुम्हारा फ़क़ीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

आ जाना तुम क़बर में मेरी
होगी वहां पर सख्त अंधेरी
मुझको सताएं न मुन्कर-नकीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

तेरे ही क़दमों की बदोलत
है मेरी संसार मे इज़्ज़त
कैसे चले कोई मुझ पे तीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

यामीने-बेकस पे करम हो
है जो दूरी काश वो कम हो
हो दस्तगीरी ऐ दस्तगीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

बग़दाद वाले मीरा रोशन ज़मीर
मेरे पीराने-पीर, मेरे पीराने पीर

Leave a Comment