Aaj Maula-Bakhsh Fazl-e-Rab Se Hai Dulha Bana Naat Lyrics

Aaj Maula-Bakhsh Fazl-e-Rab Se Hai Dulha Bana Naat Lyrics

 

 

 

Aaj Maula-Bakhsh Fazl-e-Rab Se Hai Dulha Bana | Madani Wedding Sehra

 

 

आज मौला-बख़्श फ़ज़्ल-ए-रब से है दूल्हा बना
ख़ुशनुमा फूलों का इस के सर पे है सेहरा सजा

इस की शादी ख़ाना-आबादी हो, रब्ब-ए-मुस्तफ़ा !
अज़ तुफ़ैल-ए-ग़ौस-ओ-ख़्वाजा, अज़ प-ए-अहमद रज़ा

इन की ज़ौजा, या ख़ुदा ! करती रहे पर्दा सदा
अज़ तुफ़ैल-ए-हज़रत-ए-उस्मां-ग़नी-य्ये-बा-हया

तू सदा रखना सलामत इन का जोड़ा, किर्दगार !
इन को झगड़ों से बचाना अज़ तुफ़ैल-ए-चार-यार

इन को ख़ुशियाँ दो-जहाँ में तू अता कर, किब्रिया !
कुछ न छाए इन पे ग़म की, रंज की काली घटा

तू नहूसत से इन्हें फ़ैशन की, ए मौला ! बचा
सुन्नतों पर ये अमल करते रहें, या रब ! सदा

नेक औलाद इन को, मौला ! आफ़ियत से हो अता
वासिता, या रब ! मदीने की मुबारक ख़ाक का

या इलाही ! जब तलक दोनों यहाँ जीते रहें
सुन्नतों की ख़ूब ख़िदमत ये सदा करते रहें

इस तरह महका करे ये घर का घर, प्यारे ख़ुदा !
फूल महका करते हैं जैसे मदीने के सदा

या इलाही ! दे सआदत इन को हज की बार बार
बार बार इन को दिखा मीठे मुहम्मद का दियार

हो बक़ीअ’-ए-पाक में दोनों को मदफ़न भी अता
सब्ज़ गुम्बद का तुझे देता हूँ, मौला ! वासिता

ये मियाँ-बीवी रहें जन्नत में यकजा, ए ख़ुदा !
या इलाही ! तुझ से है अत्तार-ए-आजिज़ की दुआ

Similar Posts

  • Shah-Savaar-e-Karbala Ki Shah-Savaari Ko Salam Naat Lyrics

    Shah-Savaar-e-Karbala Ki Shah-Savaari Ko Salam Naat Lyrics     शह-सवार-ए-कर्बला, शह-सवार-ए-कर्बला अस्सलाम – अस्सलाम या इमाम आली मक़ाम अस्सलाम – अस्सलाम या इमाम आली मक़ाम शह-सवार-ए-कर्बला की शह-सवारी को सलाम नेज़े पर क़ुरआन पढ़ने वाले कारी को सलाम अस्सलाम – अस्सलाम या इमाम आली मक़ाम अस्सलाम – अस्सलाम या इमाम आली मक़ाम रात-दिन बिछड़े हुओं…

  • Allah Aur Rasool Ke Pyaare Mu’aawiya Naat Lyrics

    Allah Aur Rasool Ke Pyaare Mu’aawiya Naat Lyrics     हैं आसमान-ए-रुश्द के तारे मु’आविया अल्लाह और रसूल के प्यारे मु’आविया ताज-ए-सहाबियत ने बढ़ाई है उन की शान सौंपी हसन ने उन को ख़िलाफ़त की आन-बान होगा न कम किसी से वक़ार-ए-मु’आविया अल्लाह और रसूल के प्यारे मु’आविया हैं आसमान-ए-रुश्द के तारे मु’आविया अल्लाह और…

  • Koi Nahin Hai Mushkil Jab Khwaja Badshaah Hai Naat Lyrics

    Koi Nahin Hai Mushkil Jab Khwaja Badshaah Hai Naat Lyrics     नार-ए-ख़्वाजा, ग़रीब नवाज़, ग़रीब नवाज़ नार-ए-ख़्वाजा, ग़रीब नवाज़, ग़रीब नवाज़ कोई नहीं है मुश्किल जब ख़्वाजा बादशाह है जिस की है शहन्शाही अजमेर में बैठा है मस्त-कलंदर, सूफ़ी, अत्तारी, क़ादरी ख़्वाजा ख़्वाजा कहते हैं, ख़्वाजा ख़्वाजा कहते हैं नक़्शबन्दी, सोहरवर्दी, चिश्ती, फरीदी ख़्वाजा…

  • Batool e Paak Ke Sadqe Karam Mein Rehta Hun

    Batool e Paak Ke Sadqe Karam Mein Rehta Hun   बेदम यही तो पांच हैं मक़्सूदे-काएनात ख़ैरुन्निसा, हुसैनो-हसन, मुस्तफ़ा, अ़ली स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिन स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिन नबी-ओ-आले-नबी पर दुरूद पड़ता हूं बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं ज़माना सुनले के बारा इमाम मेरे हैं बड़े ही फ़ख्र से…

  • Khaak-e-Madina Hoti Main Khaaksaar Hota Naat Lyrics

    Khaak-e-Madina Hoti Main Khaaksaar Hota Naat Lyrics     ख़ाक-ए-मदीना होती, मैं ख़ाकसार होता होती रह-ए-मदीना मेरा ग़ुबार होता आक़ा अगर करम से तयबा मुझे बुलाते रौज़े पर सदक़े होता, उन पर निसार होता वो बेकसों के आक़ा, बेकस को गर बुलाते क्यूँ सब की ठोकरों पर पड़ कर वो ख़्वार होता तयबा में गर…

  • ChhinDan Inj ChhaDinda Yaar Naat Lyrics (Apni Lagan Laga De)

    ChhinDan Inj ChhaDinda Yaar Naat Lyrics (Apni Lagan Laga De)     मैं इश्क़ कमावण निकली सां, घर बार लुटा के बेह गई आँ मैनूं ख़बर न औंदे जांदे दी, तस्वीर बणा के बेह गई आँ किय दसां लोकां झलियाँ नूं, क्यूँ झली हो के रेह गई आँ दुनिया सारी छड के ते मैं राह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *