Aaj Maula-Bakhsh Fazl-e-Rab Se Hai Dulha Bana Naat Lyrics

 

 

 

Aaj Maula-Bakhsh Fazl-e-Rab Se Hai Dulha Bana | Madani Wedding Sehra

 

 

आज मौला-बख़्श फ़ज़्ल-ए-रब से है दूल्हा बना
ख़ुशनुमा फूलों का इस के सर पे है सेहरा सजा

इस की शादी ख़ाना-आबादी हो, रब्ब-ए-मुस्तफ़ा !
अज़ तुफ़ैल-ए-ग़ौस-ओ-ख़्वाजा, अज़ प-ए-अहमद रज़ा

इन की ज़ौजा, या ख़ुदा ! करती रहे पर्दा सदा
अज़ तुफ़ैल-ए-हज़रत-ए-उस्मां-ग़नी-य्ये-बा-हया

तू सदा रखना सलामत इन का जोड़ा, किर्दगार !
इन को झगड़ों से बचाना अज़ तुफ़ैल-ए-चार-यार

इन को ख़ुशियाँ दो-जहाँ में तू अता कर, किब्रिया !
कुछ न छाए इन पे ग़म की, रंज की काली घटा

तू नहूसत से इन्हें फ़ैशन की, ए मौला ! बचा
सुन्नतों पर ये अमल करते रहें, या रब ! सदा

नेक औलाद इन को, मौला ! आफ़ियत से हो अता
वासिता, या रब ! मदीने की मुबारक ख़ाक का

या इलाही ! जब तलक दोनों यहाँ जीते रहें
सुन्नतों की ख़ूब ख़िदमत ये सदा करते रहें

इस तरह महका करे ये घर का घर, प्यारे ख़ुदा !
फूल महका करते हैं जैसे मदीने के सदा

या इलाही ! दे सआदत इन को हज की बार बार
बार बार इन को दिखा मीठे मुहम्मद का दियार

हो बक़ीअ’-ए-पाक में दोनों को मदफ़न भी अता
सब्ज़ गुम्बद का तुझे देता हूँ, मौला ! वासिता

ये मियाँ-बीवी रहें जन्नत में यकजा, ए ख़ुदा !
या इलाही ! तुझ से है अत्तार-ए-आजिज़ की दुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *