Zarre Jhad Kar Teri Paizaron Ke Naat Lyrics

Zarre Jhad Kar Teri Paizaron Ke Naat Lyrics

 

ज़र्रे झड़ कर तेरी पैज़ारों के
ताजे सर बनते हैं सय्यारों के

हम से चोरों पे जो फ़रमाएं करम
ख़िल्अ़ते ज़र बनें पुश्तारों के

मेरे आक़ा का वोह दर है जिस पर
माथे घिस जाते हैं सरदारों के

मेरे ई़सा तेरे सदक़े जाऊं
त़ौर बे त़ौर हैं बीमारों के

मुजरिमो ! चश्मे तबस्सुम रख्खो
फूल बन जाते हैं अंगारों के

तेरे अब्रू के तसद्दुक़ प्यारे
बन्द कर्रे हैं गिरिफ़्तारों के

जानो दिल तेरे क़दम पर वारे
क्या नसीबे हैं तेरे यारों के

सिद्‌क़ो-अ़दलो-करम व हिम्मत में
चार सू शोहरे हैं इन चारों के

बहरे तस्लीमे अ़ली मैदां में
सर झुके रहते हैं तलवारों के

कैसे आक़ाओं का बन्दा हूं रज़ा
बोलबाले मेरी सरकारों के

Similar Posts

  • Baghdad Wara Peer Naat Lyrics

    Baghdad Wara Peer Naat Lyrics     बग़दाद वाळा पीर ! बग़दाद वाळा पीर ! बग़दाद वाळा पीर ! बग़दाद वाळा पीर ! सुल्तान-ए-औलिया, शह-ए-जीलान, ग़ौस-ए-पाक ! पीरान-ए-पीर, ‘आरिफ़-ए-सुब्हान, ग़ौस-ए-पाक ! सौनी अरज छे, पीरोना सुल्तान ग़ौस-ए-पाक ! बग़दादना बनावी लो मेहमान, ग़ौस-ए-पाक ! सुल्तान-ए-औलिया, शह-ए-जीलान, ग़ौस-ए-पाक ! पीरान-ए-पीर, ‘आरिफ़-ए-सुब्हान, ग़ौस-ए-पाक ! अगियारमा इमाम हसन…

  • Kya Karun Ki Yaad Aati Hain Sunahri Jaaliyaan Naat Lyrics

    Kya Karun Ki Yaad Aati Hain Sunahri Jaaliyaan Naat Lyrics     क्या करूँ कि याद आती हैं सुनहरी जालियाँ दिल में इक हलचल मचाती हैं सुनहरी जालियाँ फूटने लगती हैं फिर उम्मीद की किरनें नई ख़्वाब आँखों में जगाती हैं सुनहरी जालियाँ दिल में इक हलचल मचाती हैं सुनहरी जालियाँ ज़िंदगी भर की थकन…

  • Meri Ulfat Madine Se Yun Hi Nahin Mere Aaqa Ka Rauza Madine Mein Hai Naat Lyrics

    Meri Ulfat Madine Se Yun Hi Nahin Mere Aaqa Ka Rauza Madine Mein Hai Naat Lyrics     मेरी उल्फ़त मदीने से यूँ ही नहीं, मेरे आक़ा का रौज़ा मदीने में है मैं मदीने की जानिब न कैसे खिंचूँ, मेरा दीन और दुनिया मदीने में है मेरी उल्फ़त मदीने से यूँ ही नहीं, मेरे आक़ा…

  • Ham-Zabaan-e-Tarjumaan-e-Mustafa Hazrat Umar Naat Lyrics

    Ham-Zabaan-e-Tarjumaan-e-Mustafa Hazrat Umar Naat Lyrics     हम-ज़बान-ए-तर्जुमान-ए-मुस्तफ़ा हज़रत ‘उमर जल्वा-ए-नूरुल-हुदा का आईना हज़रत ‘उमर बा’द मेरे गर नबी होता कोई तो वो ‘उमर ये बताया है नबी ने मर्तबा हज़रत ‘उमर हम-ज़बान-ए-तर्जुमान-ए-मुस्तफ़ा हज़रत ‘उमर जल्वा-ए-नूरुल-हुदा का आईना हज़रत ‘उमर हक़ को इन’आमात और बातिल का सर तन से जुदा इस तरह करते थे अक्सर…

  • Ali Ali Ya Ali Haq Ali Naat Lyrics

    Ali Ali Ya Ali Haq Ali Naat Lyrics     ‘अली ज़िंदा है, ‘अली मौजूद है ‘अली इमामिम-मुबीन है ‘अली हुसैन है, ज़ैन-उल-‘आबिदीन है ‘अली ही हक़ है, अमीर-उल-मोमिनीन है ‘अली ‘अली या ‘अली ! हक़ ‘अली ‘अली ‘अली या ‘अली ! हक़ ‘अली मुश्किल-कुशा मौला ‘अली ‘अली ‘अली या ‘अली ! हक़ ‘अली ‘अली…

  • Sada Gyarahwin Hum Manate Rahenge Sada Gyarvi Hum Manate Rahenge Naat Lyrics

    Sada Gyarahwin Hum Manate Rahenge Sada Gyarvi Hum Manate Rahenge Naat Lyrics     ग्यारहवीं वाले ! मेरे ग्यारहवीं वाले ! ग्यारहवीं वाले ! मेरे ग्यारहवीं वाले ! इमदाद कुन, इमदाद कुन अज़ बंदे ग़म आज़ाद कुन दर दीन-ओ-दुनिया शाद कुन या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! मनाक़िब की महफ़िल सजाते रहेंगे सदा ग्यारहवीं हम मनाते रहेंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *