Ya Khuda Mere Murshid Ko Aabaad Rakh Ai Khuda Mere Attar Ko Shaad Rakh Naat Lyrics
Ya Khuda Mere Murshid Ko Aabaad Rakh Ai Khuda Mere Attar Ko Shaad Rakh Naat Lyrics
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
जारी-सारी रहे इन का फ़ैज़-ओ-करम
इन के सदक़े हमारा भी दिल शाद रख
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के घर-बार को, इन के हर यार को
सब ग़मों से हमेशा तू आज़ाद रख
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
ये उबैद-ए-रज़ा, ये बिलाल-ए-रज़ा
दोनों शहज़ादों को शाद-ओ-आबाद रख
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
अल-मदद, अल-मदद, अल-मदद, मुर्शिदी !
तू, मुनव्वर ! लबों पे ये फ़रियाद रख
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख
या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
शायर:
मुनव्वर अली अत्तारी
नात-ख़्वाँ:
इमरान शैख़ अत्तारी
—————————————————————
ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख
इन के सारे घराने को आबाद रख
ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख
हम को तौफ़ीक़ दे, इन की राह पर चलें
कर दे इन पे फ़िदा, इन को आबाद रख
इन के सारे घराने को आबाद रख
ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख
इन के ग़म दूर कर, ख़ूब मसरूर कर
आफ़तों से बचा, इन को आबाद रख
इन के सारे घराने को आबाद रख
ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख
हर क़दम पर, ख़ुदा ! इन की हिम्मत बढ़ा
हासिदों से बचा, इन को आबाद रख
इन के सारे घराने को आबाद रख
ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख
इन के घर-बार को, इन के हर यार को
दुश्मनो से बचा, इन को आबाद रख
इन के सारे घराने को आबाद रख
ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख
इल्म में, उम्र में, मौला ! दे बरकतें
नज़र-ए-बद से बचा, इन को आबाद रख
इन के सारे घराने को आबाद रख
ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख
इन की तहरीक का हर जगह हो भला
मस्लक-ए-आ’ला-हज़रत को आबाद रख
इन के सारे घराने को आबाद रख
ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख
सग-ए-अत्तार के सर पे क़ाइम रहे
साया अत्तार का, इन को आबाद रख
इन के सारे घराने को आबाद रख
ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख