Special Medley of Hamd Naat & Manqabat Naat Lyrics

Special Medley of Hamd Naat & Manqabat Naat Lyrics

 

या अल्लाह या रहमान
या अल्लाह या रहमान
या अल्लाह अल्लाह अल्लाह अल्लाह अल्लाह

तू ही मालिके बहरोबर है, या अल्लाहु या अल्लाह
तू ही ख़ालिक़े जिन्नो-बशर है, या अल्लाहु या अल्लाह

या अल्लाह या रहमान
या अल्लाह या रहमान
या अल्लाह अल्लाह अल्लाह अल्लाह अल्लाह

ताजदारे अम्बिया हमारे मुस्तफा
शाहकारे किब्रिया हमारे मुस्तफा

नबी नबी नबी नबी, नबी नबी नबी नबी
नबी नबी नबी नबी, नबी नबी नबी नबी

सब से औला व आ’ला हमारा नबी
सब से बाला व वाला हमारा नबी

अपने मौला का प्यारा हमारा नबी
दोनों अ़ालम का दूल्हा हमारा नबी

क्या ख़बर कितने तारे खिले छुप गए
पर न डूबे न डूबा हमारा नबी

बुझ गईं जिस के आगे सभी मश्अ़लें
शम्अ़ वोह ले कर आया हमारा नबी

ख़ल्क़ से औलिया औलिया से रुसुल
और रसूलों से आ’ला हमारा नबी

जैसे सब का ख़ुदा एक है वैसे ही
इन का उन का तुम्हारा हमारा नबी

मुल्के कौनैन में अम्बिया ताजदार
ताजदारों का आक़ा हमारा नबी

जिस की दो बूंद हैं कौसरो सल-सबील
है वोह रह़मत की दरिया हमारा नबी

कौन देता है देने को मुंह चाहिये
देने वाला है सच्चा हमारा नबी

ग़मज़दों को रज़ा मुज़्दा दीजे कि है
बे कसों का सहारा हमारा नबी

मुल्के कौनैन में अम्बिया ताजदार
ताजदारों का आक़ा हमारा नबी

ताजदारे अम्बिया हमारे मुस्तफा
शाहकारे किब्रिया हमारे मुस्तफा

हक़ चार, हक़ चार, हक़ चार, हक़ चार

नबी के पहरेदार, वफ़ा के अलमदार
जिन को है इन से प्यार वो मिल के बोले यार

हक़ चार यार, हक़ चार यार
हक़ चार यार, हक़ चार यार

हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती
हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती

सहाबा सहाबा हमारे सहाबा
नबी चाँद हैं और सितारे सहाबा

हक़ चार यार, हक़ चार यार
हक़ चार यार, हक़ चार यार

एक नाम चार यारों में शेरे ख़ुदा का है
एक नाम पंजतन में भी मुश्किल-कुशा का है

पंज नारा पंजतनी, बे-हिसाब नारा हैदरी

हैदर मौला अली अली, अली अली मौला
हैदर मौला अली अली, अली अली मौला

हुब्बे अली का मुन्किर, दुश्मन है ज़िंदगी का
ये भी है इक तरीका इन्सां की ख़ुदकुशी का
मैं दुश्मने अली से क्यूँ राहो-रब्त रखूं
वो किस बिरादरी का मैं किस बिरादरी का

हमारा तो बस एक नारा, हैदर, हैदर, हैदर, हैदर

हैदर मौला अली अली, अली अली मौला
हैदर मौला अली अली, अली अली मौला

पीराने-पीर, रोशन ज़मीर
ऐ शाहे-जीलां ! मैं हूँ क़ादरी फ़क़ीर

सर पे विलायत का है ताज आला
नूरे नबी का है काँधे पे दोशाला
पंजतनी रुख पे है जलाल मीरां

मसलके-रज़ा, हक़ की है सदा
हश्र तलक जारी रहे फैज़े रज़ा

रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा, रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा
रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा, रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा

नबी का जां निसार है, जलाल-ए-चार-यार है
कभी वो मिस्ले-प्यार है, कभी वो बर्क़-बार है
कलम में ऐसी धार है, अली की ज़ुल्फ़िक़ार है
ग़ज़ब में मूसवी असा, मेरा रज़ा मेरा रज़ा

रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा, रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा
रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा, रज़ा रज़ा रज़ा रज़ा

Similar Posts

  • Hasnain Ka Dilbar Hai Zahra Ka Dulaara Hai Naat Lyrics

    Hasnain Ka Dilbar Hai Zahra Ka Dulaara Hai Naat Lyrics     मीराँ, मीराँ ! मेरे मीराँ, मीराँ ! मीराँ, मीराँ ! मेरे मीराँ, मीराँ ! या ग़ौस ! अल-मदद, या ग़ौस ! अल-मदद शाह-ए-जीलाँ ! पीर-ए-पीराँ ! शाह-ए-जीलाँ ! पीर-ए-पीराँ ! हसनैन का दिलबर है, ज़हरा का दुलारा है बग़दाद का आक़ा है, जो…

  • Ye To Khwaja Ka Karam Hai Mere Khwaja Ka Karam Hai Naat Lyrics

    Ye To Khwaja Ka Karam Hai Mere Khwaja Ka Karam Hai Naat Lyrics     ये तो ख़्वाजा का करम है मेरे ख़्वाजा का करम है ये तो ख़्वाजा का करम है लेते ही नाम ख़्वाजा का तूफ़ान हट गया कश्ती में मेरी आ के समंदर सिमट गया ये तो ख़्वाजा का करम है मेरे…

  • Tere Qurban Pyare Muhammad Naat Lyrics

    Tere Qurban Pyare Muhammad Naat Lyrics   | Gir Raha Hun Mujhe Bhi Sambhaalo         जिस ने देखे नैन मतवाले तेरे मस्त-ओ-बेख़ुद हो न हो तो क्या करे एक नज़र जो देख ले, कहता फिरे तेरे क़ुर्बान, प्यारे मुहम्मद ! गिर रहा हूँ मुझे भी सँभालो अपने प्यारे नवासों का सदक़ा या…

  • Mila Hai Faize Usmani Naat Lyrics

    Mila Hai Faize Usmani Naat Lyrics मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी मिली तक़्दीर से मुझको सहाबा की सना ख़्वानीरखा मह़सूर उन को, बन्द उन पर कर दिया पानी शहादत हज़रते उस्मान की बेशक है लासानी मिला है फ़ैज़े उस्मानी, मिला है फ़ैज़े उस्मानी नबी के नूर दो ले कर वोह जुन्नुरैन कहलाए…

  • Jaam Ulfat Ka Pila Do Ya Rasool Naat Lyrics

    Jaam Ulfat Ka Pila Do Ya Rasool Naat Lyrics     जाम उल्फ़त का पिला दो, या रसूल ! अपना दीवाना बना दो, या रसूल ! मेरी क़िस्मत को जगा दो, या रसूल ! इक झलक अपनी दिखा दो, या रसूल ! जाम उल्फ़त का पिला दो, या रसूल ! अपना दीवाना बना दो, या…

  • Karam Jo Aapka Ae Saiyade Abrar Ho Jae Naat Lyrics

    Karam Jo Aapka Ae Saiyade Abrar Ho Jae Naat Lyrics   करम जो आपका ऐ सैयदे-अबरार हो जाए तो हर बदकार बन्दा दम में नेकोकार हो जाए जो सर रखदे तुम्हारे क़दमों पे सरदार हो जाए जो तुमसे सर कोई फेरे ज़लीलो-ख़्वार हो जाए इनायत से मेरे सर पर अगर वो कफ्शे-पा रखदें ये बन्दा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *