Sarkaar Ka Milad Hamesha Hi Sajega Naat Lyrics

Sarkaar Ka Milad Hamesha Hi Sajega Naat Lyrics

 

 

आए आए
मेरे सरकार आए
मेर दिलदार आए
मेरे ग़मख़्वार आए

सदियों से हो रहा है ये कैसे रुकेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

चाहत है लगन है, दुनिया ही मगन है
घर घर मीलाद हो सुन्नी का मिशन है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

सरकार आ गए
दिलदार आ गए
ग़मख़्वार आ गए
लजपाल आ गए

जब पीर का दिन आया, तारीख हुई बारा
बी आमेना के घर में एक चाँद उतर आया
आपस में फिरिश्तोंने मबरुक कहा सब को
के आज हुवा पैदा जो शाहे-ज़माना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

स्टेज लगाएंगे, दरियों को बिछाएंगे
हम साउंड लगा कर के महफ़िल को सजाएंगे
और सारे मोहल्ले को परचम से सजाएंगे
आक़ा की विलादत की धूमें जो मचाना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

यूँ सरवरे-आलम का मीलाद मनाएं
आक़ा की हर अदा को ज़िंदगी में लाएं
अपने नबी की सुन्नत चेहरे पे भी सजाएं
ग़ैरों की मोहब्बत को अब दिल से मिटाना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

ग़िलमाने-जिन्नाह ने भी जन्नत को सजाया था
जिब्रील ने काअबे पे झंडे को लगाया था
हर दौर में मोमिन ने मीलाद मनाया था
इस्लाम में जारी ये तेहवार पुराना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

मोजम की हदीसों में ये क़ौल-ए-सहाबा है
खुद सरवरे-आलम ने मीलाद मनाया है
इस दिन के तशक्कुर में लंगर भी खिलाया है
सुन्नत से ये साबित है दुनिया को बताना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

सरकार आ गए
दिलदार आ गए
ग़मख़्वार आ गए
लजपाल आ गए

प्यारी सूरत, हँसता चेहरा, मुँह से झड़ते फ़ूल
नूर सरापा, चाँद सा चेहरा, हक़ का प्यारा रसूल मदनी

जब के सरकार तशरीफ़ लाने लगे
हूरो-गिलमां भी ख़ुशियाँ मनाने लगे
हर तरफ नूर की रौशनी छा गई
मुस्तफा क्या मिले ज़िंदगी मिल गई
ऐ हलीमा ! तेरी गोद में आ गए
दोनों आलम के रसूल

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

हो घर में अगर शादी दौलत को लुटाता है
तू घर भी सजाता है, खाना भी खिलाता है
मीलादे-मुहम्मद पे क्यूं शोर मचाता है
बस जश्ने-विलादत ही क्यूं तेरा निशाना है

सदियों से हो रहा है ये कैसे रुकेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

अहकामे-शरीयत से मीलादी नहीं हटते
मीलाद की हुरमत को पामाल नहीं करते
जो जश्ने-मुहम्मद की बे-हुरमति करते हैं
तहज़ीब-ओ-अदब इनको हमने ही सिखाना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

मीलादे-मुहम्मद है रेहमान बड़ा ख़ुश है
आयात बताती हैं क़ुरआन बड़ा ख़ुश है
मोमिन की सदा आई ईमान बड़ा ख़ुश है
शैतान के इलावा ख़ुश सारा ज़माना है

खुशियों का समां है, मस्ती में जहां है
मीलादे-नबी पर हर कोई फ़िदा है

हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा
हमेशा हमेशा हमेशा ही सजेगा

सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा
सरकार का मीलाद हमेशा ही सजेगा

जो जश्ने-मुहम्मद पे दौलत को लुटाता है
आक़ा की शफ़ाअत से वो ख़ुल्द में जाता है
महशर में हुज़ूर आएं, ऐ काश ! ये फरमाएं
इरफ़ान ! तुम्हारा तो जन्नत ही ठिकाना है

सरकार आ गए
दिलदार आ गए
ग़मख़्वार आ गए
लजपाल आ गए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *