Pyare Nabi Ki Aankh Ke Tare Husain Hain Naat Lyrics

Sair-e-Gulshan Kaun Dekhe Dasht-e-Tayba Chhod Kar Naat Lyrics

प्यारे नबी की आँख के तारे हुसैन हैं
मौला अली के राज-दुलारे हुसैन हैंमेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन

दिल को करार मिलता है नामे-हुसैन से
वल्लाह हमको जान से प्यारे हुसैन हैं

प्यारे नबी की आँख के तारे हुसैन हैं
मौला अली के राज-दुलारे हुसैन हैं

मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन

रोशन के जिन से इश्क़ो-वफ़ा की तमाम राह
चश्मे-तलब में ऐसे मिनारे हुसैन हैं

प्यारे नबी की आँख के तारे हुसैन हैं
मौला अली के राज-दुलारे हुसैन हैं

मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन

वो अज़्म हौसला है के जिसकी नहीं मिसाल
सब्रो-रिज़ा के बाब में न्यारे हुसैन हैं
प्यारे नबी की आँख के तारे हुसैन हैं
मौला अली के राज-दुलारे हुसैन हैंमेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन

ज़ालिम यज़ीद मिट गया ज़िन्दा रहे हुसैन
ये सोचना ग़लत है के हारे हुसैन हैं
प्यारे नबी की आँख के तारे हुसैन हैं
मौला अली के राज-दुलारे हुसैन हैंमेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन

कोई कमी हुसैन में मुमकिन हो किस तरह
जब दस्ते-मुस्तफ़ा के सवारे हुसैन है
प्यारे नबी की आँख के तारे हुसैन हैं
मौला अली के राज-दुलारे हुसैन हैंमेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन

वो कौन है जो जान है इस्लाम की उबैद
प्यारे हुसैन हैं, मेरे प्यारे हुसैन हैं
प्यारे नबी की आँख के तारे हुसैन हैं
मौला अली के राज-दुलारे हुसैन हैंमेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन
मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन

नातख्वां:
हाजी बिलाल रज़ा अत्तारी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *