Bandhun Jo Madine Ka Safar Kaisa Lagega Naat Lyrics
मैं आऊं मदीने, मेरी औक़ात नहीं है
गर आप बुलालें तो बड़ी बात नहीं है
बांधूं जो मदीने का सफर कैसा लगेगा
जो सामने आक़ा का हो दर कैसा लगेगा
जिस वक़्त मैं चौखट पे झुका दूंगा सर अपना
क़दमों में पड़ा मेरा वो सर कैसा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बांधूं जो मदीने का सफर कैसा लगेगा
जो सामने आक़ा का हो दर कैसा लगेगा
क़िस्मत से जो आ जाएं मेरे घर में शहे-दीं
मैं कैसा लगूंगा, मेरा घर कैसा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बांधूं जो मदीने का सफर कैसा लगेगा
जो सामने आक़ा का हो दर कैसा लगेगा
ख़्वाब में एक बार जो देखूं तेरा चेहरा
तेरा वो रुए-रश्के-क़मर कैसा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बांधूं जो मदीने का सफर कैसा लगेगा
जो सामने आक़ा का हो दर कैसा लगेगा
मैं हाल-ए-दिल आक़ा को जो रो रो के सुनाऊं
मिल जाएगी आक़ा की नज़र कैसा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बांधूं जो मदीने का सफर कैसा लगेगा
जो सामने आक़ा का हो दर कैसा लगेगा
मेरे सरकार से इनआम को आया है बुलावा
ऐसी जो मिले मुझ को ख़बर कैसा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा
बांधूं जो मदीने का सफर कैसा लगेगा
जो सामने आक़ा का हो दर कैसा लगेगा