Pushton Se Main Naseer Hun Mangta Husain Ka Naat Lyrics

Pushton Se Main Naseer Hun Mangta Husain Ka Naat Lyrics

पुश्तों से मैं नसीर हूँ मंगता हुसैन का

विरसे में मैंने पाया है सदक़ा हुसैन का

नबियों की रोज़े हश्र ये फरमाइशें न हो
अज़ान हो बिलाल की सजदा हुसैन का

इस का सबूत दे दिया असग़र की जंग ने
शेरों का शेर होता है बच्चा हुसैन का

मैदाने-हश्र की मुझे क्या फ़िक्र हो नसीर
भारी हमेशा रेहता है पल्ला हुसैन का

Leave a Comment