Mujh Pe Bhi Chashm-e-Karam Ai Mere Aaqa Karna Naat Lyrics

Mujh Pe Bhi Chashm-e-Karam Ai Mere Aaqa Karna Naat Lyrics

 

मुझ पे भी चश्म-ए-करम, ए मेरे आक़ा ! करना
हक़ तो मेरा भी है रहमत का तक़ाज़ा करना

मैं कि ज़र्रा हूँ मुझे वुसअ’त-ए-सहरा दे दे
कि तेरे बस में है क़तरे को भी दरिया करना

मैं हूँ बे-कस, तेरा शेवा है सहारा देना
मैं हूँ बीमार, तेरा काम है अच्छा करना

तू किसी को भी उठाता नहीं अपने दर से
कि तेरी शान के शायाँ नहीं ऐसा करना

तेरे सदक़े ! वो उसी रंग में ख़ुद ही डूबा
जिस ने, जिस रंग में चाहा मुझे रुस्वा करना

ये तेरा काम है, ए आमिना के दुर्र-ए-यतीम !
सारी उम्मत की शफ़ाअ’त तन-ए-तन्हा करना

कसरत-ए-शौक़ से औसान मदीने में है गुम
नहीं खुलता कि मुझे चाहिए क्या क्या करना !

ये तमन्ना-ए-मोहब्बत है कि, ए दावर-ए-हश्र !
फ़ैसला मेरा सुपुर्द-ए-शह-ए-बतहा करना

आल-ओ-असहाब की सुन्नत, मेरा मेअ’यार-ए-वफ़ा
तेरी चाहत के एवज़, जान का सौदा करना

शामिल-ए-मक़्सद-ए-तख़्लीक़ ये पहलु भी रहा
बज़्म-ए-आलम को सजा कर तेरा चर्चा करना

ये सराहत “वरफ़अ’ना लक ज़िक्रक” में है
तेरी तारीफ़ कराना, तुझे ऊँचा करना

तेरे आगे वो हर इक मंज़र-ए-फ़ितरत का अदब
चाँद-सूरज का वो पहरों तुझे देखा करना

दुश्मन आ जाए तो उठ कर वो बिछाना चादर
हुस्न-ए-अख़्लाक़ से ग़ैरों को वो अपना करना

उन सहाबा की ख़ुश-अतवार निगाहों को सलाम
जिन का मस्लक था तवाफ़-ए-रुख़-ए-ज़ेबा करना

मुझ पे महशर में, नसीर ! उन की नज़र पड़ ही गई
कहने वाले इसे कहते हैं “ख़ुदा का करना”

Similar Posts

  • Mangton Pe Nazar Ya Ganj-e-Shakar Naat Lyrics

    Mangton Pe Nazar Ya Ganj-e-Shakar Naat Lyrics     Mangton Pe Nazar Ya Ganj-e-Shakar Naat Lyrics| Aabaad Rahe Tera Paakpattan   मँगतों पे नज़र, या गंज-ए-शकर ! आबाद रहे तेरा पाकपत्तन ए ख़्वाजा क़ुतब के नूर-ए-नज़र ! आबाद रहे तेरा पाकपत्तन मँगतों पे नज़र हो, गंज-ए-शकर ! आबाद रहे तेरा पाकपत्तन ए ख़्वाजा क़ुतब के…

  • Rahmaan Ya Rahmaan Naat Lyrics

    Rahmaan Ya Rahmaan Naat Lyrics   रमज़ान, रमज़ान, रमज़ान, रमज़ान रह़मान या रह़मान, तेरी ऊँची मौला शान तूने हमको दिया रमज़ान, इस में उतरा क़ुरआन है ये तेरा एहसान तू सब ही का दाता है, तू सब ही को देता है सदक़े में मुह़म्मद के तू झोलियाँ भरता है मेरा है ये ईमान रह़मान या…

  • Door Ai Dil Rahein Madine Se, Maut Behtar Hai Aise Jeene Se Naat Lyrics

    Door Ai Dil Rahein Madine Se, Maut Behtar Hai Aise Jeene Se Naat Lyrics   दूर, ए दिल ! रहें मदीने से मौत बेहतर है ऐसे जीने से उन से मेरा सलाम कह देना जा के तू, ए सबा ! क़रीने से हर गुल-ए-गुल्सिताँ मो’अत्तर है जान-ए-गुलज़ार के पसीने से यूँ चमकते हैं ज़र्रे तयबा…

  • Tere Qurban Pyare Muhammad Naat Lyrics

    Tere Qurban Pyare Muhammad Naat Lyrics   | Gir Raha Hun Mujhe Bhi Sambhaalo         जिस ने देखे नैन मतवाले तेरे मस्त-ओ-बेख़ुद हो न हो तो क्या करे एक नज़र जो देख ले, कहता फिरे तेरे क़ुर्बान, प्यारे मुहम्मद ! गिर रहा हूँ मुझे भी सँभालो अपने प्यारे नवासों का सदक़ा या…

  • Tum Apna Daaman Bichha Ke Maango Naat Lyrics

    Tum Apna Daaman Bichha Ke Maango Naat Lyrics     Tum Apna Daaman Bichha Ke Maango Naat Lyrics | Huzoor Denge Zaroor Denge   तुम अपना दामन बिछा के माँगो, हुज़ूर देंगे, ज़रूर देंगे दिलों को कासा बना के माँगो, हुज़ूर देंगे, ज़रूर देंगे जहाँ से मौला ‘अली ने माँगा, जहाँ से हर इक वली…

  • Shaah-e-Kaunain Ki Jis Shai Pe Nazar Ho Jaae Naat Lyrics

    Shaah-e-Kaunain Ki Jis Shai Pe Nazar Ho Jaae Naat Lyrics   शाह-ए-कौनैन की जिस शय पे नज़र हो जाए संग-रेज़ा भी अगर हो तो गौहर हो जाए मैं ये समझूँगा, मुझे दौलत-ए-कौनैन मिली ज़िंदगी गर दर-ए-अहमद पे बसर हो जाए मेरी फ़रियाद में इतना तो असर हो जाए दिल जो तड़पे तो मुहम्मद को ख़बर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *