Miladunnabi Ka Jashn Hai Naat Lyrics

 

सारे नबियों में है जिन की शान जुदा
उनपे भेजे हर दम दुरूदो-सलाम ख़ुदा

अस्सलामो अलयक या रसूलल्लाह
अस्सलामो अलयक हबीबी या नबीयल्लाह
या रसूलल्लाह…

मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है

सरवरे-अम्बिया, रहमते-किब्रिया
उनकी ख़ुश्बू से महके हैं दोनों जहां
जो है नूरे-ख़ुदा, ख़ातमुल-अम्बिया
जिन की ख़ातिर ख़ुदा ने बनाए जहां
छट गई जिनकी आमद से काली घटा

मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है

मुस्कुराने लगे आज शम्सो-क़मर
नूरी नूरी फ़िज़ा खिल उठे बहरो-बर
गोशा-ए-आमेना फिर मुनव्वर हुवा
चारो जानिब ज़माने में गूंजी सदा
आए नूरे-ख़ुदा, आए ख़ैरुलवरा

दीवानो दीवानो दीवानो झूमो झूमो
दीवानो दीवानो दीवानो झूमो झूमो

चाँद सूरज ज़मीं को सजाया गया
जिन की ख़ातिर ज़माना बनाया गया
ताज मेअराज का जिन के माथे सजा
हर ज़ुबां ने कहा मरहबा मरहबा
ताजदारे हरम,शाहकारे-ख़ुदा

मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है

मैं ग़ुलामे-ग़ुलामाने-ख़ैरुल-बशर
मैं गदा, वो सख़ी वो मेरे चारागर
आस्ताने-नबी से मिला जो मिला
ना किसी और दर का सवाली हुवा
जो भी माँगा नबी ने अता कर दिया

मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है

सोहणे नबी आए, मेरे नबी आए
प्यारे नबी आए आए आए आए आए

जो दरे मुस्तफ़ा का गदा हो गया
मर्तबे में वो सब से जुदा हो गया
कोई मन्सूर तो कोई बहलूल है
कोई ख़्वाजा कोई दाता हुजवेर है
कोई हस्सान तो कोई अहमद रज़ा

मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है

जश्ने-मीलाद दिल से मनाते रहो
घर मोहल्ले को बच्चों सजाते रहो
ईद है ये बड़ी ओर हर ईद से
ख़ूब जज़्बे से क़ातिब मनाए इसे
लब पे नाते-नबी दिल में इश्क़े शहा

मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है
मीलादुन्नबी का जश्न है

दीवानो दीवानो दीवानो झूमो झूमो
दीवानो दीवानो दीवानो झूमो झूमो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *