Milad Zindagi Hai Naat Lyrics

Milad Zindagi Hai Naat Lyrics

 

अहल-व्वसहलन मरह़बा, अहल-व्वसहलन मरह़बा
अहल-व्वसहलन मरह़बा, अहल-व्वसहलन मरह़बा

त़लअल्-बदरु अ़लयना, त़लअल्-बदरु अ़लयना
त़लअल्-बदरु अ़लयना, त़लअल्-बदरु अ़लयना

इस दिन से हर ख़ुशी है, मीलाद ज़िंदगी है
रहमत उतर रही है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

सरकार जब के आए, सज़्दा किया था पहले
आवाज़े बन्दग़ी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

सब मिल कर बोलो मरहबा
सब झूम के बोलो मरहबा
लहरा कर बोलो मरहबा
ज़रा ज़ोर से बोलो मरहबा
आक़ा की आमद मरहबा
सोहणे की आमद मरहबा
मीठे की आमद मरहबा
मदनी की आमद मरहबा

बाज़ार हो या गलियां जगमग हैं कुमकुमों से
क्या रंगो-रौशनी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

घर आमेना के देखो क़ुद्सी खड़े हुवे हैं
आमद की अब घड़ी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

जिब्रील लेके झंडे सिदरा से आ गए हैं

पुरनूर है ज़माना सुब्हे-शबे-विलादत
पर्दा उठा है किस का सुब्हे-शबे-विलादत

आई नयी हुकूमत, सिक्का नया चलेगा
आलम ने रंग बदला, सुब्हे-शबे-विलादत

शादी रची हुवी है, बजते हैं शादियाने
दुल्हा बना वो दुल्हा, सुब्हे-शबे-विलादत

रुहुल-अमीं ने गाड़ा काअबे की छत पे झंडा
ता अर्श उड़ा फरेरा, सुब्हे-शबे-विलादत

जिब्रील लेके झंडे सिदरा से आ गए हैं
ऐलान-ए-ख़ुसरवी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

सरकार गर ना आते, कुछ भी यहाँ न होता
उनसे ही ज़िंदगी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

जब भी नबी से माँगा फ़ौरन मिला उजागर
क्या बन्दा-परवरी है, मीलाद ज़िंदगी है

त़लअल्-बदरु अ़लयना

मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है
मीलाद मीलाद मीलाद ज़िंदगी है

सब मिल कर बोलो मरहबा
सब झूम के बोलो मरहबा
लहरा कर बोलो मरहबा
ज़रा ज़ोर से बोलो मरहबा
आक़ा की आमद मरहबा
सोहणे की आमद मरहबा
मीठे की आमद मरहबा
मदनी की आमद मरहबा

Similar Posts

  • Allah Salaamat Rakhe Meelaad Manaane Waalon Ko Naat Lyrics

    Allah Salaamat Rakhe Meelaad Manaane Waalon Ko Naat Lyrics   अल्लाहुम्म सल्लि ‘अला सय्यिदिना मुहम्मदिन अल्लाहुम्म सल्लि ‘अला सय्यिदिना मुहम्मदिन अल्लाह सलामत रखे मीलाद मनाने वालों को अल्लाह सलामत रखे मीलाद मनाने वालों को सरकार की उल्फ़त से ईमाँ को जगाए जा सब अहल-ए-मोहब्बत को दीवाना बनाए जा अल्लाह सलामत रखे मीलाद मनाने वालों को…

  • Marhaba Rasoolallah Naat Lyrics

    Marhaba Rasoolallah Naat Lyrics   जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह दुनिया में आमेना का लाल आया है दीवानो बारहवी का चाँद आया है मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह मीलादे-नबी हमने जज़्बे से मनाना है रिस्ता है ग़ुलामी का आक़ा से…

  • Allah Ki Rahmat Paaenge Qurbani Karenge Karaaenge Naat Lyrics

    Allah Ki Rahmat Paaenge Qurbani Karenge Karaaenge Naat Lyrics     अल्लाह की रहमत पाएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे हम गीत ख़ुशी के गाएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे निस्बत है ख़लीलुल्लाह से इसे निस्बत है ज़बीहुल्लाह से इसे ये सारे जहाँ को बताएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे अल्लाह की रहमत पाएँगे क़ुर्बानी करेंगे, कराएँगे हम गीत ख़ुशी के…

  • Milta Hai Ham Ko Kya Kya Khwaja Teri Gali Mein Naat Lyrics

    Milta Hai Ham Ko Kya Kya Khwaja Teri Gali Mein Naat Lyrics   या ख़्वाजा पिया ! या ख़्वाजा पिया ! या ख़्वाजा पिया ! या ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया ! मेरे ख़्वाजा पिया ! निस्बत से तेरी मेरा ज़माने में भरम है ऐसा, मेरे…

  • Ghaus-e-Azam Jilani Ziya Yazdani Naat Lyrics

    Ghaus-e-Azam Jilani Ziya Yazdani Naat Lyrics     ग़ौस-ए-आ’ज़म जीलानी ! ग़ौस-ए-आ’ज़म जीलानी ! ग़ौस-ए-आ’ज़म जीलानी ! ग़ौस-ए-आ’ज़म जीलानी ! तुम ज़हरा के दुलारे हो, मौला ‘अली के प्यारे हो ऐ महबूब-ए-सुब्हानी ! ग़ौस-ए-आ’ज़म जीलानी ! ग़ौस-ए-आ’ज़म जीलानी ! ग़ौस-ए-आ’ज़म जीलानी ! ग़ौस-ए-आ’ज़म जीलानी ! ग़ौस-ए-आ’ज़म जीलानी ! आप से करता हूँ फ़रियाद, कीजे मदद…

  • Mustafa Ki Jaan Hai Usman Hai Naat Lyrics

    Mustafa Ki Jaan Hai Usman Hai Naat Lyrics   पैकर-ए-शर्म-ओ-हया, आप ज़ुन्नूरैन हैं मुस्तफ़ा के बा-वफ़ा, आप ज़ुन्नूरैन हैं मुस्तफ़ा की जान है, ‘उस्मान है दीन की पहचान है, ‘उस्मान है बा’द-ए-सिद्दीक़-ओ-‘उमर असहाब में जिस की ऊँची शान है, ‘उस्मान है मुस्तफ़ा की जान है, ‘उस्मान है दीन की पहचान है, ‘उस्मान है राह-ए-हक़ पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *