Madad Kar Meri Do Jahanon Ke Malik Naat Lyrics

Madad Kar Meri Do Jahanon Ke Malik Naat Lyrics

 

 

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

गुनाहों के दलदल में मैं फस गया हूँ
निकलने की राहें हुई बंद सारी
वो नैया मेरी डूबती जा रही है
बचा ले उसे तू ख़ुदावन्दे-बारी
किसी से कोई वास्ता ही नहीं है
तेरा जब से ख़ालिक़ सहारा है मुझको

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

तेरा नाम ह़य्यू और क़य्यूम भी है
तुझे नींद आती नहीं एक पल भी
तू ही थामता है ज़मीं आसमां को
हवाएं भी हैं हुक़्म से तेरे चलती
मुझे थाम ले और बचा ले मुझे तू
बहुत दूर लगता किनारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

तू राज़िक़ है सब का जहाँनों के मालिक
ज़मीं आसमां में तेरी बादशाही
तू ही बख़्शता है दिनों को उजाले
के रातों को देता है तू ही सियाही
कुशादा मेरा रिज़्क़ कर दे ऐ मालिक
ये कहने को दिल ने उभारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

तेरी बंदगी तो मेरी ज़िन्दगी है
मेरी ज़िन्दगी का तो हासिल यही है
मैं सजदे पे सजदा किये जा रहा हूँ
ये गरदन मेरी तेरे दर पर झुकी है
क़लम फेर दे खुद मेरी हर खता पर
मैं मिट जाऊं कैसे गवारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

तेरा नाम सत्तार, ग़फ़्फ़ार भी है
ये बंदा तो आजिज़ गुनाहगार भी है
इलाही मेरा सर है सजदे में रखा
ज़ुबां पर मेरी आज इकरार भी है
ज़माने से मुंह मोड़ कर आ गया हूँ
फकत एक तेरा सहारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

मेरे हाथ उठते नहीं हैं दुआ को
कभी गैर के दर पे जाकर ख़ुदाया
तू हाजत-रवा है, तू मुश्क़िल-कुशा है
इसी बात पर तो मैं ईमान लाया
हर एक शय है कब्ज़ा-ए-क़ुदरत में तेरे
ये ईमान जां से भी प्यारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

Similar Posts

  • Samaa Hai Noor Ka NIkla Chaand Hai Naat Lyrics

    Samaa Hai Noor Ka NIkla Chaand Hai Naat Lyrics   समाँ है नूर का, निकला चाँद है समाँ है नूर का, निकला चाँद है निकला चाँद है, निकला चाँद है निकला चाँद है, निकला चाँद है समाँ है नूर का, निकला चाँद है समाँ है नूर का, निकला चाँद है आसमाँँ पर हर नज़र है,…

  • Hain Saf-aara Sab Hoor-o-Malak Aur Ghilmaan Khuld Sajaate Hain Naat Lyrics

    Hain Saf-aara Sab Hoor-o-Malak Aur Ghilmaan Khuld Sajaate Hain Naat Lyrics     हैं सफ़-आरा सब हूर-ओ-मलक और ग़िलमाँ ख़ुल्द सजाते हैं इक धूम है ‘अर्श-ए-आ’ज़म पर, मेहमान ख़ुदा के आते हैं है आज फ़लक रौशन रौशन, हैं तारे भी जगमग जगमग महबूब ख़ुदा के आते हैं, महबूब ख़ुदा के आते हैं जिब्रील-ए-अमीन बुराक़ लिए…

  • Utha Alam Husain Ka Naat Lyrics

    Utha Alam Husain Ka Naat Lyrics   दीन को बचाने वाला कौन है ? हुसैन है वा’दे को निभाने वाला कौन है ? हुसैन है राह-ए-हक़ में सर कटाने के लिए कर्बला में जाने वाला कौन है ? हुसैन है उठा ‘अलम हुसैन का ! उठा ‘अलम हुसैन का ! उठा ‘अलम हुसैन का !…

  • Ik Main Hi Nahin Un Par Qurbaan Zamaana Hai Naat Lyrics

    Ik Main Hi Nahin Un Par Qurbaan Zamaana Hai Naat Lyrics   इक मैं ही नहीं, उन पर क़ुर्बान ज़माना है जो रब्ब-ए-दो-आ’लम का महबूब यगाना है इक मैं ही नहीं, उन पर क़ुर्बान ज़माना है कल जिस ने हमें पुल से ख़ुद पार लगाना है ज़हरा का वो बाबा है, हसनैन का नाना है…

  • Maslak-e-Ala-Hazrat Salamat Rahe Naat Lyrics

    Maslak-e-Ala-Hazrat Salamat Rahe Naat Lyrics     Maslak-e-Ala-Hazrat Salamat Rahe | Ya Khuda Charkh-e-Islam Par Ta-Abad   मस्लक-ए-आ’ला-हज़रत सलामत रहे मस्लक-ए-आ’ला-हज़रत सलामत रहे या ख़ुदा ! चर्ख़-ए-इस्लाम पर ता-अबद मेरा ताज-ए-शरी’अत सलामत रहे मस्लक-ए-आ’ला-हज़रत सलामत रहे मस्लक-ए-आ’ला-हज़रत सलामत रहे ऐ बरेली ! मेरा बाग़-ए-जन्नत है तू या’नी जल्वा-गह-ए-आ’ला-हज़रत है तू बिल-यक़ीं मर्कज़-ए-अहल-ए-सुन्नत है तू ये…

  • Lam Yaati Nazeeruk Fi Nazrin Naat Lyrics

    Lam Yaati Nazeeruk Fi Nazrin Naat Lyrics लम याति नज़ीरुक फ़ी नज़रिन, मिस्ले तो न शुद पैदा जाना जग राज को ताज तोरे सर सो, है तुझ को शहे दो सरा जानाअल-बह़रू अ़ला वल-मौजु त़गा, मन बे कसो तू़फ़ां होशरुबा मंजधार में हूं बिगड़ी है हवा, मोरी नय्या पार लगा जाना या शम्शू नज़रति इला लैली, चू ब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *