Madad Kar Meri Do Jahanon Ke Malik Naat Lyrics

Madad Kar Meri Do Jahanon Ke Malik Naat Lyrics

 

 

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

गुनाहों के दलदल में मैं फस गया हूँ
निकलने की राहें हुई बंद सारी
वो नैया मेरी डूबती जा रही है
बचा ले उसे तू ख़ुदावन्दे-बारी
किसी से कोई वास्ता ही नहीं है
तेरा जब से ख़ालिक़ सहारा है मुझको

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

तेरा नाम ह़य्यू और क़य्यूम भी है
तुझे नींद आती नहीं एक पल भी
तू ही थामता है ज़मीं आसमां को
हवाएं भी हैं हुक़्म से तेरे चलती
मुझे थाम ले और बचा ले मुझे तू
बहुत दूर लगता किनारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

तू राज़िक़ है सब का जहाँनों के मालिक
ज़मीं आसमां में तेरी बादशाही
तू ही बख़्शता है दिनों को उजाले
के रातों को देता है तू ही सियाही
कुशादा मेरा रिज़्क़ कर दे ऐ मालिक
ये कहने को दिल ने उभारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

तेरी बंदगी तो मेरी ज़िन्दगी है
मेरी ज़िन्दगी का तो हासिल यही है
मैं सजदे पे सजदा किये जा रहा हूँ
ये गरदन मेरी तेरे दर पर झुकी है
क़लम फेर दे खुद मेरी हर खता पर
मैं मिट जाऊं कैसे गवारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

तेरा नाम सत्तार, ग़फ़्फ़ार भी है
ये बंदा तो आजिज़ गुनाहगार भी है
इलाही मेरा सर है सजदे में रखा
ज़ुबां पर मेरी आज इकरार भी है
ज़माने से मुंह मोड़ कर आ गया हूँ
फकत एक तेरा सहारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

मेरे हाथ उठते नहीं हैं दुआ को
कभी गैर के दर पे जाकर ख़ुदाया
तू हाजत-रवा है, तू मुश्क़िल-कुशा है
इसी बात पर तो मैं ईमान लाया
हर एक शय है कब्ज़ा-ए-क़ुदरत में तेरे
ये ईमान जां से भी प्यारा है मुझ को

मदद कर मेरी दो जहाँनों के मालिक
मुसीबत में मैंने पुकारा है तुझ को

Similar Posts

  • Yaade Nabi Ka Gulshan Mehka Mehka Lagta Hai Naat Lyrics

    Yaade Nabi Ka Gulshan Mehka Mehka Lagta Hai Naat Lyrics यादे नबी का गुलशन मेहका मेहका लगता है मेहफिल में मौजूद हैं आक़ा ऐसा लगता है नामे-मुहम्मद कितना मीठा मीठा लगता है प्यारे नबी का ज़िक्र भी हमको प्यारा लगता है लब पर नग़मे सल्ले अला के, हाथों में कश्कोल देखो तो सरकार का मंगता…

  • Mera Murshid Ali Maula Naat Lyrics

    Mera Murshid Ali Maula Naat Lyrics   मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला अली अली मौला अली, अली अली मौला अली अली मौला अली, अली अली मौला मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला ज़िक्रे अली…

  • Sarkar Ka Naukar Hun Koi Aam Nahin Hun Naat Lyrics

    Sarkar Ka Naukar Hun Koi Aam Nahin Hun Naat Lyrics   इतना काफी है ज़िन्दगी के लिये रखलें सरकार जो नौकरी के लिये सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ दुनियां के किसी शोअबे में नाकाम नहीं हूँ सरकार का नौकर हूँ, कोई आम नहीं हूँ…

  • Salle Ala Pukaro Sarkar Aa Rahe Hain Naat Lyrics

    Salle Ala Pukaro Sarkar Aa Rahe Hain Naat Lyrics     Salle Ala Pukaro Sarkar Aa Rahe Hain | Maulood Ki Ghadi Hai Chalo Aamina Ke Ghar Par   सल्ले-‘अला पुकारो, सरकार आ रहे हैं उठो, ऐ बे-सहारो ! सरकार आ रहे हैं मौलूद की घड़ी है, चलो आमिना के घर पर ऐ ख़ुल्द की…

  • Mere Nabi Ke Pyare Nawase Mere Pyare Husain Naat Lyrics

    Mere Nabi Ke Pyare Nawase Mere Pyare Husain Naat Lyrics     मौला हुसैन, प्यारे हुसैन मौला हुसैन, प्यारे हुसैन मेरी जान हुसैन, ईमान हुसैन मेरी जान हुसैन, ईमान हुसैन मेरे नबी के प्यारे नवासे मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन मौला अली के दिल के हैं चैन मेरे प्यारे हुसैन, मेरे प्यारे हुसैन जिस…

  • Koi Aap Sa Dekha Nahin Naat Lyrics

    Koi Aap Sa Dekha Nahin Naat Lyrics   वाह वाह वाह स़ल्ले अ़ला, वाह वाह वाह स़ल्ले अ़ला कोई आप सा देखा नहीं, कोई आप सा देखा नहीं देखने को या मुहम्मद ! यूँ तो क्या देखा नहीं देखने को या मुहम्मद ! यूँ तो क्या देखा नहीं हाँ, मगर महबूब कोई आप सा देखा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *