Koi Aap Sa Dekha Nahin Naat Lyrics

Koi Aap Sa Dekha Nahin Naat Lyrics

 

वाह वाह वाह स़ल्ले अ़ला, वाह वाह वाह स़ल्ले अ़ला

कोई आप सा देखा नहीं, कोई आप सा देखा नहीं
देखने को या मुहम्मद ! यूँ तो क्या देखा नहीं

देखने को या मुहम्मद ! यूँ तो क्या देखा नहीं
हाँ, मगर महबूब कोई आप सा देखा नहीं

कोई आप सा देखा नहीं, कोई आप सा देखा नहीं
देखने को या मुहम्मद ! यूँ तो क्या देखा नहीं

एक से एक बढ़कर हसीं देखे मगर या मुस्तफ़ा
तुम से बढ़कर हुस्न वाला दूसरा देखा नहीं

कोई आप सा देखा नहीं, कोई आप सा देखा नहीं
देखने को या मुहम्मद ! यूँ तो क्या देखा नहीं

मैं तो कर सकता नहीं जन्नत की बातें शौक से
वो करे जिसने दयारे-मुस्तफ़ा देखा नहीं

कोई आप सा देखा नहीं, कोई आप सा देखा नहीं
देखने को या मुहम्मद ! यूँ तो क्या देखा नहीं

मीम का पर्दा हटाकर वो निगाहे-शौक से
मुस्तफ़ा को देख ले जिसने ख़ुदा देखा नहीं

कोई आप सा देखा नहीं, कोई आप सा देखा नहीं
देखने को या मुहम्मद ! यूँ तो क्या देखा नहीं

Leave a Comment