Lutf Un Ka Aam Ho Hi Jaega Naat Lyrics

Lutf Un Ka Aam Ho Hi Jaega Naat Lyrics

 

लुत़्फ़ उन का आ़म हो ही जाएगा
शाद हर ना-काम हो ही जाएगा

जान दे दो वा’दा-ए-दीदार पर
नक़्द अपना दाम हो ही जाएगा

शाद है फ़िरदौस या’नी एक दिन
क़िस्मत-ए-ख़ुद्दाम हो ही जाएगा

याद रह जाएँगी ये बे-बाकियाँ
नफ़्स तू तो राम हो ही जाएगा

बे-निशानों का निशाँ मिटता नहीं
मिटते मिटते नाम हो ही जाएगा

याद-ए-गेसू ज़िक्र-ए-ह़क़ है, आह कर
दिल में पैदा लाम हो ही जाएगा

एक दिन आवाज़ बदलेंगे ये साज़
चहचहा कोहराम हो ही जाएगा

साइलो ! दामन सख़ी का थाम लो
कुछ न कुछ इनआ’म हो ही जाएगा

याद-ए-अब्रू कर के तड़पो, बुलबुलो !
टुकड़े टुकड़े दाम हो ही जाएगा

मुफ़्लिसो ! उन की गली में जा पड़ो
बाग़-ए-ख़ुल्द इकराम हो ही जाएगा

गर यूँ ही रह़मत की तावीलें रहीं
मद्‌ह़ हर इल्ज़ाम हो ही जाएगा

बादा-ख़्वारी का समाँ बँधने तो दो
शैख़ दुर्द-आशाम हो ही जाएगा

ग़म तो उन को भूल कर लिपटा है यूँ
जैसे अपना काम हो ही जाएगा

मिट ! कि गर यूँ ही रहा क़र्ज़-ए-ह़यात
जान का नीलाम हो ही जाएगा

अ़ाक़िलो ! उन की नज़र सीधी रहे
बोरों का भी काम हो ही जाएगा

अब तो लाई है शफ़ाअ’त अ़फ़्व पर
बढ़ते बढ़ते अ़ाम हो ही जाएगा

ए रज़ा ! हर काम का इक वक़्त है
दिल को भी आराम हो ही जाएगा

Similar Posts

  • Mujhe Koofa Waalo Musaafir Na Samjho Main Aaya Nahin Hun Bulaaya Gaya Hun Naat Lyrics

    Mujhe Koofa Waalo Musaafir Na Samjho Main Aaya Nahin Hun Bulaaya Gaya Hun Naat Lyrics     मुझे, कूफ़ा वालो ! मुसाफ़िर न समझो मैं आया नहीं हूँ, बुलाया गया हूँ कि मेहमाँ बना कर सताया गया हूँ मैं रोया नहीं हूँ, रुलाया गया हूँ मुझे, कूफ़ा वालो ! मुसाफ़िर न समझो मैं आया नहीं…

  • Har Zamaana Mere Husain Ka Hai Naat Lyrics

    Har Zamaana Mere Husain Ka Hai Naat Lyrics   हर ज़माना मेरे हुसैन का है जान माँगो, मैं दिल नहीं दूँगा दिल ठिकाना मेरे हुसैन का है हर ज़माना मेरे हुसैन का है जिस की ख़ातिर ये काइनात बनी ऐसा नाना मेरे हुसैन का है हर ज़माना मेरे हुसैन का है जिस पे हर इक…

  • Tasweer-e-Husn-e-Be-Nishaan Salle Ala Salle Ala Naat Lyrics

    Tasweer-e-Husn-e-Be-Nishaan Salle Ala Salle Ala Naat Lyrics   स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! तस्वीर-ए-हुस्न-बे-निशाँ ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! ला-रैब ! शाह-ए-ख़ुश-रवाँ ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला ! स़ल्ले…

  • Madina Yaad Aaya Hai Naat Lyrics

    Madina Yaad Aaya Hai Naat Lyrics     मदीना मदीना मदीना मदीना मदीना याद आया है, मदीना याद आया है मदीना याद आया है, मदीना याद आया है आँखों में बस गया है मदीना हुज़ूर का बे-कस का आसरा है मदीना हुज़ूर का जब से क़दम पड़े हैं रिसालत-मआब के जन्नत बना हुवा है मदीना…

  • Husain Jaisa Shaheed-e-Aa’zam Jahaan Mein Koi Huwa Nahin Hai Naat Lyrics

    Husain Jaisa Shaheed-e-Aa’zam Jahaan Mein Koi Huwa Nahin Hai Naat Lyrics     हुसैन जैसा शहीद-ए-आ’ज़म जहाँ में कोई हुवा नहीं है छुरी के नीचे गला है लेकिन किसी से कोई गिला नहीं है ‘अदू थे जब सर पे तेग़ तोले, हुसैन सज्दे में जा के बोले मदीने वालो ! गवाह रहना, नमाज़ मेरी क़ज़ा…

  • Deewaana Yaad Karega Naat Lyrics

    Deewaana Yaad Karega Naat Lyrics     सरकार शाह-ए-मीराँ ! सरकार शाह-ए-मीराँ ! सरकार शाह-ए-मीराँ ! सरकार शाह-ए-मीराँ ! दीवाना याद करेगा, दीवाना याद करेगा दीवाना याद करेगा क्या शान है शाह-ए-मीराँ की लौटा न कोई ख़ाली दर से ये आल है शाह-ए-जीलाँ की रौज़े पर अब्र-ए-करम बरसे हैं मीराँ वलियों के सुलतान घराना इन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *