Karam Jo Aapka Ae Saiyade Abrar Ho Jae Naat Lyrics

Karam Jo Aapka Ae Saiyade Abrar Ho Jae Naat Lyrics

 

करम जो आपका ऐ सैयदे-अबरार हो जाए
तो हर बदकार बन्दा दम में नेकोकार हो जाए

जो सर रखदे तुम्हारे क़दमों पे सरदार हो जाए
जो तुमसे सर कोई फेरे ज़लीलो-ख़्वार हो जाए

इनायत से मेरे सर पर अगर वो कफ्शे-पा रखदें
ये बन्दा ताजदारों का भी तो सरदार हो जाए

तलातुम कैसा ही कुछ है मगर ऐ नाख़ुदा-ए-मन
इशारा आप फरमा दें तो बेड़ा पार हो जाए

जो डूबा चाहता है वो तो डूबा हुवा बेड़ा
इशारा आपका पाए तो मौला पार हो जाए

तुम्हारे फैज़ से लाठी मिसाले-शम्अ रोशन हो
जो तुम लकड़ी को चाहो तेज़ तलवार हो जाए

गुनाह कितने ही और कैसे ही हैं पर रहमते आलम
शफ़ाअत आप फरमाएं तो बेड़ा पार हो जाए

इशारा पाए तो डूबा हुवा सूरज बरआमद हो
उठे ऊँगली तो मह दो बल्के दो दो चार हो जाए

तुम्हारे हुक्म का बांधा हुवा सूरज फिरे उल्टा
जो तुम चाहो के शब दिन हो अभी सरकार हो जाए

क़वाफ़ी और मज़ामीन अच्छे अच्छे हैं अभी बाक़ी
मगर बस भी करो नूरी न पड़ना बार हो जाए

शायर:
मौलाना मुस्तफ़ा रज़ा खान (नूरी)

नातख्वां:
ओवैस रज़ा क़ादरी,
असद अत्तारी अल मदनी

Similar Posts

  • Main To Ummati Hun Ai Shaah-e-Umam Naat Lyrics

    Main To Ummati Hun Ai Shaah-e-Umam Naat Lyrics     मैं तो उम्मती हूँ, ए शाह-ए-उमम ! कर दे मेरे आक़ा ! अब नज़र-ए-करम मैं तो बे-सहारा हूँ, दामन भी है ख़ाली नबियों के नबी ! तेरी शान है निराली मैं तो उम्मती हूँ, ए शाह-ए-उमम ! कर दे मेरे आक़ा ! अब नज़र-ए-करम ग़म…

  • Hum Apne Nabi Paak Se Yun Pyar Karenge Naat Lyrics

    Hum Apne Nabi Paak Se Yun Pyar Karenge Naat Lyrics मरहबा मरहबा मरहबा मुस्तफ़ा ! मरहबा मरहबा मरहबा मुस्तफ़ा ! हम अपने नबी पाक से यूँ प्यार करेंगे हर हाल में सरकार का मीलाद करेंगे जश्न-ए-विलादत की रौनक़ पे, यारो ! मरते हैं सुन्नी, मरते रहेंगे अपने नबी की ‘अज़मत का चर्चा करते हैं सुन्नी,…

  • Aaya Na Hoga Is Tarah Husno-Shabaab Ret Par Naat Lyrics

    Aaya Na Hoga Is Tarah Husno-Shabaab Ret Par Naat Lyrics   आया न होगा इस तरह हुस्नो-शबाब रेत पर गुलशन-ए-फ़ातिमा के थे सारे गुलाब रेत पर जान-ए-बतूल के सिवा कोई नहीं खिला सका कतरा-ए-आब के बग़ैर इतने गुलाब रेत पर गुलशन-ए-फ़ातिमा के थे सारे गुलाब रेत पर जितने सवाल इश्क़ ने आले-रसूल से किये एक…

  • Naseem-e-Faiz Chala Dijiye Mere Aaqa Gul-e-Ummeed Khila Dijiye Mere Aaqa Naat Lyrics

    Naseem-e-Faiz Chala Dijiye Mere Aaqa Gul-e-Ummeed Khila Dijiye Mere Aaqa Naat Lyrics   नसीम-ए-फ़ैज़ चला दीजिए, मेरे आक़ा ! गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा ! हूँ दूर आप की दहलीज़ से, हुई मुद्दत बस अब ये दूरी मिटा दीजिए, मेरे आक़ा ! गुल-ए-उम्मीद खिला दीजिए, मेरे आक़ा ! वो सब्ज़-गुंबद-ओ-मीनार-ओ-मिम्बर-ओ-मेहराब फिर अपना रौज़ा दिखा दीजिए,…

  • Nabi Ki Aankh Ke Taare Mere Siddiq-E-Akbar Hain Naat Lyrics

    Nabi Ki Aankh Ke Taare Mere Siddiq-E-Akbar Hain Naat Lyrics     सिद्दीक़-ए-अकबर मेरे, सिद्दीक़-ए-अकबर मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर मेरे, सिद्दीक़-ए-अकबर मेरे पहला ख़लीफ़ा, सालार-ए-सहाबा आक़ा का प्यारा, सिद्दीक़ हमारा नबी की आँख के तारे मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं सहाबा में बहुत प्यारे, मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं बयां हो किस ज़बां से मर्तबा सिद्दीक़-ए-अकबर का है यार-ए-ग़ार-ए-महबूब-ए-ख़ुदा सिद्दीक़-ए-अकबर का…

  • Tera Naam Khwaja Moinuddin Tu Rasool-e-Paak Ki Aal Hai Naat Lyrics

    Tera Naam Khwaja Moinuddin Tu Rasool-e-Paak Ki Aal Hai Naat Lyrics     तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है तेरी शान ख़्वाजा-ए-ख़्वाजगां, तुझे बेकसों का ख्याल है तेरा नाम ख़्वाजा मोईनुद्दीन, तू रसूले-पाक की आल है मेरा बिगड़ा बख़्त संवार दो, मेरे ख़्वाजा मुझ को नवाज़ दो तेरी इक निगाह की बात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *