Nabi Ki Aankh Ke Taare Mere Siddiq-E-Akbar Hain Naat Lyrics

 

 

सिद्दीक़-ए-अकबर मेरे, सिद्दीक़-ए-अकबर मेरे
सिद्दीक़-ए-अकबर मेरे, सिद्दीक़-ए-अकबर मेरे

पहला ख़लीफ़ा, सालार-ए-सहाबा
आक़ा का प्यारा, सिद्दीक़ हमारा

नबी की आँख के तारे मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं
सहाबा में बहुत प्यारे, मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं

बयां हो किस ज़बां से मर्तबा सिद्दीक़-ए-अकबर का
है यार-ए-ग़ार-ए-महबूब-ए-ख़ुदा सिद्दीक़-ए-अकबर का

नबी की आँख के तारे मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं
सहाबा में बहुत प्यारे, मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं

वाह ! तेरी सदाक़त, सिद्दीक़-ए-अकबर
वाह ! तेरी खिलाफत, सिद्दीक़-ए-अकबर
वाह ! तेरी इमामत, सिद्दीक़-ए-अकबर
वाह ! तेरी करामत, सिद्दीक़-ए-अकबर

नबी की आँख के तारे मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं
सहाबा में बहुत प्यारे, मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं

रुसूल और अम्बिया के बाद जो अफ़ज़ल हो आलम से
ये आलम में है किस का मर्तबा ! सिद्दीक़-ए-अकबर का

नबी की आँख के तारे मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं
सहाबा में बहुत प्यारे, मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं

अली हैं उस के दुश्मन और वो दुश्मन अली का है
वो दुश्मन अक़्ल का, दुश्मन हुवा सिद्दीक़-ए-अकबर का

नबी की आँख के तारे मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं
सहाबा में बहुत प्यारे, मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं

इलाही रहम फरमा, ख़ादिम-ए-सिद्दीक़-ए-अकबर हूँ
तेरी रहमत के सदक़े, वासिता सिद्दीक़-ए-अकबर का

नबी की आँख के तारे मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं
सहाबा में बहुत प्यारे, मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं

वाह ! तेरी सदाक़त, सिद्दीक़-ए-अकबर
वाह ! तेरी खिलाफत, सिद्दीक़-ए-अकबर
वाह ! तेरी इमामत, सिद्दीक़-ए-अकबर
वाह ! तेरी करामत, सिद्दीक़-ए-अकबर

हुवे फ़ारूक़-ओ-उस्मान-ओ-अली जब दाख़िल-ए-बैअत
बना फ़ख़्र-ए-सलासिल सिलसिला सिद्दीक़-ए-अकबर का

नबी की आँख के तारे मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं
सहाबा में बहुत प्यारे, मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं

लुटाया राह-ए-हक़ में घर कई बार इस मुहब्बत से
की लूट लूट कर हसन घर बन गया सिद्दीक़-ए-अकबर का

नबी की आँख के तारे मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं
सहाबा में बहुत प्यारे, मेरे सिद्दीक़-ए-अकबर हैं

वाह ! तेरी सदाक़त, सिद्दीक़-ए-अकबर
वाह ! तेरी खिलाफत, सिद्दीक़-ए-अकबर
वाह ! तेरी इमामत, सिद्दीक़-ए-अकबर
वाह ! तेरी करामत, सिद्दीक़-ए-अकबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *