Jo Ghulaam-e-Shah-e-Abraar Huaa, Khoob Huaa Naat Lyrics

Jo Ghulaam-e-Shah-e-Abraar Huaa, Khoob Huaa Naat Lyrics

 

 

उन के जो ग़ुलाम हो गए, वक़्त के इमाम हो गए
उन के जो ग़ुलाम हो गए, वक़्त के इमाम हो गए

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !

ये करम जो, मेरे सरकार ! हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़्वाब में आप का दीदार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

बीच मँझधार में जब सू-ए-मदीना देखा
डूबता बेड़ा मेरा पार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

रंज-ओ-आलाम ने जब भी किया रुख़ मेरी तरफ़
करम-ए-आक़ा मदद-गार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

जिस घराने में है हसनैन-ओ-अली-ओ-ज़हरा
इस घराने से जिसे प्यार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

जिन पे नाज़ाँ हैं वफ़ाएँ भी उन्हीं में से एक
ग़ाज़ी अब्बास ‘अलमदार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

आज अश’आर की सूरत में यहाँ, सूफ़ी ख़लील !
उन की तौसीफ़ का इज़्हार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

उन के जो ग़ुलाम हो गए, वक़्त के इमाम हो गए
उन के जो ग़ुलाम हो गए, वक़्त के इमाम हो गए

Similar Posts

  • Ne’mate Bant-ta Jis Samt Woh Zeeshaan Gaya Naat Lyrics

    Ne’mate Bant-ta Jis Samt Woh Zeeshaan Gaya Naat Lyrics   ने’मतें बांटता जिस सम्त वोह ज़ीशान गया साथ ही मुन्शिये रह़मत का क़लम-दान गया ले ख़बर जल्द कि ग़ैरों की त़रफ़ ध्यान गया मेरे मौला मेरे आक़ा तेरे क़ुरबान गया आह वोह आंख कि नाकामे तमन्ना ही रही हाए वोह दिल जो तेरे दर से…

  • Bheeni Suhani Subh Mein Thandak Jigar Ki Hai Naat Lyrics

    Bheeni Suhani Subh Mein Thandak Jigar Ki Hai Naat Lyrics   भीनी सुहानी सुब्ह़ में ठन्डक जिगर की है कलियां खिलीं दिलों की हवा येह किधर की है खुबती हुई नज़र में अदा किस सह़र की है चुभती हुई जिगर में सदा किस गजर की है डालें हरी हरी हैं तो बालें भरी भरी किश्ते…

  • Noorani Darbaar Madine Wale Ka Naat Lyrics

    Noorani Darbaar Madine Wale Ka Naat Lyrics     नूरानी दरबार मदीने वाले का हर सू है इज़हार मदीने वाले का नूरानी दरबार मदीने वाले का नूरानी दरबार मदीने वाले का ले के चलो अब मुझ को मदीने ले के चलो मैं तो हूं बीमार मदीने वाले का नूरानी दरबार मदीने वाले का नूरानी दरबार…

  • Ik Rind Hai Aur Mid.hat-e-Sultaan-e-Madina Naat Lyrics

    Ik Rind Hai Aur Mid.hat-e-Sultaan-e-Madina Naat Lyrics     इक रिंद है और मिदहत-ए-सुल्तान-ए-मदीना हाँ कोई नज़र, रहमत-ए-सुल्तान-ए-मदीना दामान-ए-नज़र तंग-ओ-फ़रावानी-ए-जल्वा ए तल’अत-ए-हक़ ! तल’अत-ए-सुल्तान-ए-मदीना तू सुब्ह-ए-अज़ल, आईना-ए-हुस्न-ए-अज़ल भी ए सल्ले ‘अला सूरत-ए-सुल्तान-ए-मदीना ए ख़ाक-ए-मदीना ! तेरी गलियों के तसद्दुक़ तू ख़ुल्द है, तू जन्नत-ए-सुल्तान-ए-मदीना इक नंग-ए-ग़म-ए-‘इश्क़ भी है मुंतज़िर-ए-दीद सदक़े तेरे, ए सूरत-ए-सुल्तान-ए-मदीना ! ज़ाहिर…

  • Jo Ho Chuka Hai Jo Hoga Huzoor Jante Hain Naat Lyrics

    Jo Ho Chuka Hai Jo Hoga Huzoor Jante Hain Naat Lyrics   जो हो चुका है, जो होगा, हुज़ूर जानते हैं तेरी ‘अता से, ख़ुदाया ! हुज़ूर जानते हैं वो मोमिनों की तो जानों से भी क़रीब हुए कहाँ से किस ने पुकारा, हुज़ूर जानते हैं हिरन ये कहने लगी, छोड़ दे मुझे, सय्याद !…

  • Har Zamaana Mere Husain Ka Hai Naat Lyrics

    Har Zamaana Mere Husain Ka Hai Naat Lyrics   हर ज़माना मेरे हुसैन का है जान माँगो, मैं दिल नहीं दूँगा दिल ठिकाना मेरे हुसैन का है हर ज़माना मेरे हुसैन का है जिस की ख़ातिर ये काइनात बनी ऐसा नाना मेरे हुसैन का है हर ज़माना मेरे हुसैन का है जिस पे हर इक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *