Jo Ghulaam-e-Shah-e-Abraar Huaa, Khoob Huaa Naat Lyrics

Jo Ghulaam-e-Shah-e-Abraar Huaa, Khoob Huaa Naat Lyrics

 

 

उन के जो ग़ुलाम हो गए, वक़्त के इमाम हो गए
उन के जो ग़ुलाम हो गए, वक़्त के इमाम हो गए

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !

ये करम जो, मेरे सरकार ! हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़्वाब में आप का दीदार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

बीच मँझधार में जब सू-ए-मदीना देखा
डूबता बेड़ा मेरा पार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

रंज-ओ-आलाम ने जब भी किया रुख़ मेरी तरफ़
करम-ए-आक़ा मदद-गार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

जिस घराने में है हसनैन-ओ-अली-ओ-ज़हरा
इस घराने से जिसे प्यार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

जिन पे नाज़ाँ हैं वफ़ाएँ भी उन्हीं में से एक
ग़ाज़ी अब्बास ‘अलमदार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

आज अश’आर की सूरत में यहाँ, सूफ़ी ख़लील !
उन की तौसीफ़ का इज़्हार हुआ, ख़ूब हुआ !

जो ग़ुलाम-ए-शह-ए-अबरार हुआ, ख़ूब हुआ !
ख़ुल्द में जाने का हक़दार हुआ, ख़ूब हुआ !

उन के जो ग़ुलाम हो गए, वक़्त के इमाम हो गए
उन के जो ग़ुलाम हो गए, वक़्त के इमाम हो गए

Similar Posts

  • Mustafa Ki Sab Se Unchi Shaan Hai Mera Nabi Mera Imaan Hai Naat Lyrics

    Mustafa Ki Sab Se Unchi Shaan Hai Mera Nabi Mera Imaan Hai Naat Lyrics मुस्तफ़ा की सब से ऊँची शान है मेरा नबी मेरा ईमान है मेरे सिद्दीक़-ओ-उमर, उस्मां-अली चारों ही हक़ पर हैं यारान-ए-नबी चार यारों का यही ना’रा रहा मेरा तो सब कुछ है बस मेरा नबी हर सहाबी का यही एलान है…

  • Mustafa Ki Jaan Hai Usman Hai Naat Lyrics

    Mustafa Ki Jaan Hai Usman Hai Naat Lyrics   पैकर-ए-शर्म-ओ-हया, आप ज़ुन्नूरैन हैं मुस्तफ़ा के बा-वफ़ा, आप ज़ुन्नूरैन हैं मुस्तफ़ा की जान है, ‘उस्मान है दीन की पहचान है, ‘उस्मान है बा’द-ए-सिद्दीक़-ओ-‘उमर असहाब में जिस की ऊँची शान है, ‘उस्मान है मुस्तफ़ा की जान है, ‘उस्मान है दीन की पहचान है, ‘उस्मान है राह-ए-हक़ पर…

  • Yaad-e-Mustafa Aisi Bas Gai Hai Seene Mein Naat Lyrics

    Yaad-e-Mustafa Aisi Bas Gai Hai Seene Mein Naat Lyrics     याद-ए-मुस्तफ़ा ऐसी बस गई है सीने में जिस्म हो कहीं अपना, दिल तो है मदीने में याद-ए-मुस्तफ़ा ऐसी बस गई है सीने में जिस्म तो यहीं है अपना, दिल तो है मदीने में मेरे मदनी आक़ा का घर तो है मदीने में हाँ !…

  • Sarkaar Ka Madina Sarkaar Ka Madina Naat Lyrics

    Sarkaar Ka Madina Sarkaar Ka Madina Naat Lyrics   अजब रंग पर है बहार-ए-मदीना कि सब जन्नतें हैं निसार-ए-मदीना सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! खुला है सभी के लिए बाब-ए-रहमत वहाँ कोई रुत्बे में अदना न आली मुरादों से दामन नहीं कोई ख़ाली क़तारें…

  • Imdad Kun Imdad Kun Ya Ghaus-e-Azam Dastagir Naat Lyrics

    Imdad Kun Imdad Kun Ya Ghaus-e-Azam Dastagir Naat Lyrics   इमदाद कुन, इमदाद कुन, अज़ रंज-ओ-ग़म आज़ाद कुन दर दीन-ओ-दुनिया शाद कुन, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! इमदाद कुन, इमदाद कुन, अज़ बंदे ग़म आज़ाद कुन दर दीन-ओ-दुनिया शाद कुन, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! असीरों के मुश्किल-कुशा, ग़ौस-ए-आ’ज़म ! फ़क़ीरों के हाजत-रवा, ग़ौस-ए-आ’ज़म ! इमदाद कुन,…

  • Rahmaan Ya Rahmaan Naat Lyrics

    Rahmaan Ya Rahmaan Naat Lyrics   रमज़ान, रमज़ान, रमज़ान, रमज़ान रह़मान या रह़मान, तेरी ऊँची मौला शान तूने हमको दिया रमज़ान, इस में उतरा क़ुरआन है ये तेरा एहसान तू सब ही का दाता है, तू सब ही को देता है सदक़े में मुह़म्मद के तू झोलियाँ भरता है मेरा है ये ईमान रह़मान या…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *