Bharpoor Aqeedat Se Hi Milad Karenge Naat Lyrics (Milad To Hoga)
सल्लेअला नबिय्येना, सल्लेअला मुहम्मदिन
सल्लेअला शफ़ीय्येना, सल्लेअला मुहम्मदिन
भरपूर अक़ीदत से ही मीलाद करेंगे
मीलाद-ए-नबी पहले से भी ज़्यादा करेंगे
मीलाद तो होगा
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद, मीलाद, मीलाद करेंगे
मीलाद, मीलाद, मीलाद करेंगे
सरकार से हम इश्क़ बढ़ाने में लगे हैं
हर रोज़ नए फूल खिलाने में लगे हैं
हैं मुन्किर-ए-मीलाद के कुछ और इरादे
हम लोग तो मीलाद मनाने में लगे हैं
मीलाद तो होगा
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद, मीलाद, मीलाद करेंगे
मीलाद, मीलाद, मीलाद करेंगे
क़ुरआं के बताए हुए रस्ते पे रहेंगे
असहाब-ए-मुहम्मद के तरीक़े पे चलेंगे
मुमकिन ही नहीं कम हो कभी प्यार के जज़्बे
मीलाद-ए-मुहम्मद तो सदा करते रहेंगे
मीलाद तो होगा
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
भरपूर अक़ीदत से ही मीलाद करेंगे
मीलाद-ए-नबी पहले से भी ज़्यादा करेंगे
सरकार से गर प्यार है इक़रार तो करते
मीलाद-ए-नबी का कभी परचार तो करते
मैं कैसे मान लूँ के तुम्हें भी है अक़ीदत
ये सच है तो मीलाद पर इज़हार तो करते
मीलाद तो होगा
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद, मीलाद, मीलाद करेंगे
मीलाद, मीलाद, मीलाद करेंगे
जो काम सहाबा ने किया हम भी करेंगे
हर हाल में हम नाम-ए-मुहम्मद पे मरेंगे
पहुंचा है बुज़ुर्गों के तरीकों से हम तक
हम याद बुज़ुर्गों की मनाते ही रहेंगे
मीलाद तो होगा
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
भरपूर अक़ीदत से ही मीलाद करेंगे
मीलाद-ए-नबी पहले से भी ज़्यादा करेंगे
महफ़िल में नया रंग नज़र आने लगा है
ये इश्क़-ए-उजागर हमें दिखलाने लगा है
सरकार के जल्वों की झलक होती है महसूस
आक़ा का करम घर पे मेरे छाने लगा है
मीलाद तो होगा
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद, मीलाद, मीलाद करेंगे
मीलाद, मीलाद, मीलाद करेंगे
दामन में मिला जो मिला मीलाद का सदक़ा
खाता है ज़माना सदा मीलाद का सदक़ा
इज़्ज़त मिली है तुम को ज़माने में उजागर !
क्यूँ कहते नहीं बरमला मीलाद का सदक़ा
मीलाद तो होगा
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
मीलाद करेंगे, मीलाद करेंगे
भरपूर अक़ीदत से ही मीलाद करेंगे
मीलाद-ए-नबी पहले से भी ज़्यादा करेंगे
मीलाद तो होगा