Hasrat Kahe Aankhon Ki Aur Dil Kahe Mastaana Naat Lyrics

Hasrat Kahe Aankhon Ki Aur Dil Kahe Mastaana Naat Lyrics

 

 

Hasrat Kahe Aankhon Ki Aur Dil Kahe Mastaana | Tazmeen of Be-Khud Kiye Dete Hain Andaaz-e-Hijabana

 

हसरत कहे आँखों की और दिल कहे मस्ताना
दीवाने की आहों को क्या ठीक है तड़पाना !
मुश्किल हुआ जाता है जज़्बात को समझाना
बे-ख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना
आ दिल में तुझे रख लूँ, ए जल्वा-ए-जानाना !

चौदह सौ बरस पहले छलका था जो पैमाना
बग़दाद में, कलियर में उस का है नशा-ख़ाना
कहते हैं सभी तेरा है काम करीमाना
इतना तो करम करना, ए नर्गिस-ए-मस्ताना !
जब जान लबों पर हो, तुम सामने आ जाना

बे-बस को यतीमों को सीने से लगाया है
दुनिया ने गिराया था, आक़ा ने उठाया है
कहता हुआ इक आशिक़ दरबार में आया है
दुनिया में मुझे तुम ने जब अपना बनाया है
महशर में भी कह देना ये है मेरा दीवाना

ए याद-ए-नबी ! तेरा ग़म हँस के पीए जाऊँ
वो दिन न कभी आए, बिन तेरे जिए जाऊँ
हर हाल में इक तेरा बस नाम लिए जाऊँ
क्या बात हो महशर में, मैं शिकवे किए जाऊँ
वो हँस के कहे जाएँ दीवाना है दीवाना

कुछ ऐसी सलासत से उल्फ़त से मिले आँखें
मग़्मूम मेरे दिल का क़ासिद यूँ बने आँखें
दरबार में आक़ा के हर हाल कहें आँखें
जी चाहता है दे दूँ तोहफ़े में उन्हें आँखें
दर्शन का तो दर्शन हो, नज़राने का नज़राना

बटते हैं ज़मीं पर जो सदक़े हैं इसी दर के
अफ़लाक पे रौशन वो ज़र्रे हैं इसी दर के
हासिल है मुझे जो कुछ रुत्बे हैं इसी दर के
बेदम ! तेरी क़िस्मत में सज्दे हैं इसी दर के
छूटा है न छूटेगा संग-ए-दर-ए-जानाना

जिस से थी ख़िरद ‘आजिज़ वो ‘इश्क़ ने कहलाई
ये मुफ़्ती-ए-आज़म ने है बात भी समझाई
की, नूर ! फ़हम वालों ने इस की पज़ीराई
संग-ए-दर-ए-जानाँ पर करता हूँ जबीं-साई
सज्दा न समझ, नजदी ! सर देता हूँ नज़राना

Similar Posts

  • Yaad Mein Jis Ki Nahin Hosh-e-Tan-O-Zaan Ham Ko Naat Lyrics

    Yaad Mein Jis Ki Nahin Hosh-e-Tan-O-Zaan Ham Ko Naat Lyrics     याद में जिस की नहीं होश-ए-तन-ओ-जां हम को फिर दिखा दे वोह रुख़, ऐ मेहरे फ़रोज़ां ! हम को देर से आप में आना नहीं मिलता है हमें क्या ही ख़ुद-रफ़्ता किया जल्व-ए-जानां ! हम को जिस तबस्सुम ने गुलिस्तां पे गिराई बिजली…

  • Mausam Suhana Hua Nabi Ka Jab Aana Hua Naat Lyrics

    Mausam Suhana Hua Nabi Ka Jab Aana Hua Naat Lyrics       मौसम सुहाना हुआ, नबी का जब आना हुआ मेरे आक़ा के जल्वों से रौशन ज़माना हुआ क़ुर्बान जाऊँ मैं ये बोले जिब्रील-ए-अमीं कि सिदरा से भी आगे नबी का जब जाना हुआ उवैस-ए-करनी ने ख़ुद को मिटा डाला बिन देखे आक़ा का…

  • Meri Maa Pyari Maa Naat Lyrics

    Meri Maa Pyari Maa Naat Lyrics Meri Maa Pyari Maa (Mainu Taar Gaiyan Loko Meri Maa Diyan Duaawan) मेरी माँ, मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ मेरी माँ, मेरी माँ, प्यारी माँ, प्यारी माँबड़ा प्यार मिलदा मैनूं जिस थां वि मैं जावां मैनु तार गइयाँ लोको मेरी माँ दियां दुआवां ओ! मेरी माँ, प्यारी माँ, मेरी…

  • Shaah Dulha Bana Aaj Ki Raat Hai Naat Lyrics

    Shaah Dulha Bana Aaj Ki Raat Hai Naat Lyrics     दोनों ‘आलम हैं नूरुन-‘अला-नूर क्यूँ कैसी रौनक़ फ़ज़ा आज की रात है ये मसर्रत है किस की मुलाक़ात की ‘ईद का दिन है या आज की रात है शाह दूल्हा बना आज की रात है शाह दूल्हा बना आज की रात है बाग़-ए-‘आलम में…

  • Kar De Karam Rab Saiyan Naat Lyrics

    Kar De Karam Rab Saiyan Naat Lyrics   कर दे करम रब साइयां, कर दे करम रब साइयां मेरी झोली भर दे मौला, मैं तेरे दर ते आइयां कर दे करम रब साइयां, कर दे करम रब साइयां कर दे करम रब साइयां, कर दे करम रब साइयां सदक़ा हसन हुसैन दा मौला झोली दे…

  • Zameen Se Arsh-e-Aazam Tak Nabi Ka Bol-Baala Hai Naat Lyrics

    Zameen Se Arsh-e-Aazam Tak Nabi Ka Bol-Baala Hai Naat Lyrics     ज़मीं से अर्श-ए-आज़म तक नबी का बोल-बाला है उन्हीं के फ़ैज़-ए-आली से जहाँ भर में उजाला है अ’दू शर्मा गया जब पढ़ दिया कंकर ने भी कलमा मेरे प्यारे नबी का मो’जिज़ा ये भी निराला है ज़मीं से अर्श-ए-आज़म तक नबी का बोल-बाला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *