Ham Milad Wale Hain Naat Lyrics

Ham Milad Wale Hain Naat Lyrics

 

 

मेरे आक़ा की आमद मुबारक हो
मेरे मौला की आमद मुबारक हो

सरकार की आमद मरहबा
दिलदार की आमद मरहबा
आक़ा की आमद मरहबा
दाता की आमद मरहबा

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह
मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

तेरी आमद से ऐ आक़ा ! सभी अर्ज़-ओ-समा महका
ज़मीं महकी ज़मां महका हाँ ! बल्कि कुल जहां महका

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह
मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

इमामुल अम्बिया तुम हो, मेरे माहे-लिक़ा तुम हो
मुहम्मद मुस्तफा तुम हो की महबूबे-ख़ुदा तुम हो
हो तुम मुश्किल-कुशा आक़ा, हो तुम हाजत-रवा आक़ा
हो महबूबे-ख़ुदा आक़ा, मेरा सब कुछ तुम्हीं तुम हो

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह
मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

ग़रीबों के सहारे हो, यतीमों के हो वाली तुम
हो ऐसे शाहे-आली तुम, हो मल्जा तुम हो मावा तुम
सभी दुख दर्द के मारों के, ग़रीबों के लाचारों के
सभी मीलाद वालों के, तुम्ही तुम हो तुम्ही तुम हो

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह
मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

तेरी हैबत से ऐ आक़ा ! गिरे बुत ज़लज़ला आया
बुझा दस सदियों का शोअला, तेरे घर को झुका काअबा
विलादत की ख़ुशी में हम लगाएंगे हरे परचम
मिटेंगे अपने सारे ग़म, मेरे आक़ा मेरे हमदम

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह
मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

मेरी आँखों से ओझल हो मगर ज़िंदा सदा तुम हो
इमामुल-अतक़िया तुम हो, मेरे रब के दना तुम हो
बड़ी सब से ख़ुशी हो तुम, फ़ज़ल रब का खुद ही हो तुम
हो ज़िंदा पर ख़फ़ी हो तुम, रसूले-आख़री हो तुम

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह
मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

ख़ुदा के बाद ऐ आक़ा ! सभी से ही वरा तुम हो
नबी हैं मोजिज़े लाए, सरापा मोजिज़ा तुम हो
तेरे मीलाद पर आक़ा ! गली कूचे सजाएंगे
मोहल्ले जगमगाएंगे, हरे झंडे लगाएंगे

हम मीलाद वाले हैं, हम मीलाद वाले हैं
हम मीलाद वाले हैं, हम मीलाद वाले हैं

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह
मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

तेरे उस्मान की है इल्तिजा के ज़िंदगी सारी
तेरी नातें सुनाएंगे के हम मीलाद वाले हैं
तेरे महजूर पे आक़ा, करम हो ख़ास ये आक़ा !
कलम इस का चले आक़ा तेरी ही नात में आक़ा

हम मीलाद वाले हैं, हम मीलाद वाले हैं
हम मीलाद वाले हैं, हम मीलाद वाले हैं

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह
मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

सरकार की आमद मरहबा
दिलदार की आमद मरहबा
आक़ा की आमद मरहबा
दाता की आमद मरहबा

Similar Posts

  • Dil Thikana Mere Husain Ka Hai Naat Lyrics

    Dil Thikana Mere Husain Ka Hai Naat Lyrics     क़त्ले-हुसैन अस्ल में मर्गे-यज़ीद है इस्लाम ज़िंदा होता है हर करबला के बाद मेरे हुसैन… मेरे हुसैन… मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है दिल ठिकाना मेरे हुसैन…

  • Dama-Dam Mast-Qalandar Siddiq Da Pehla Nambar Naat Lyrics

    Dama-Dam Mast-Qalandar Siddiq Da Pehla Nambar Naat Lyrics     Dama-Dam Mast-Qalandar, Siddiq Da Pehla Nambar | Haq Chaar-Yaar ! Zindaabaad !   दुनिया-ए-सदाक़त में तेरा नाम रहेगा सिद्दीक़ तेरे नाम से इस्लाम रहेगा सिद्दीक़ के बाग़ी तो सदा रोते रहेंगे ख़ुश आशिक़-ए-सिद्दीक़ सुब्ह-ओ-शाम रहेगा दमा-दम मस्त-क़लंदर सिद्दीक़ दा पहला नंबर उमर दा दूजा नंबर…

  • Ahl-e-Nazar Ki Aankh Ka Taara Ali Ali Naat Lyrics

    Ahl-e-Nazar Ki Aankh Ka Taara Ali Ali Naat Lyrics     अली अली अली मौला, अली अली अली मौला अली अली अली मौला, अली अली अली मौला अहल-ए-नज़र की आँख का तारा अली अली अहल-ए-वफ़ा के दिल का सहारा अली अली रहमत ने ले लिया मुझे आग़ोश-ए-नूर में मैंने कभी जो रो के पुकारा अली…

  • Dil Dil Ramzan Naat Lyrics

    Dil Dil Ramzan Naat Lyrics   अब तो सरकार के वसीले से दिल हि मक्का है दिल मदीना है जान ले जिसको इश्क हो दरकार रहमते हक़ यहीं महीना है दिल दिल रमज़ान दिल दिल रमज़ान दिल दिल रमज़ान दिल दिल रमज़ान अल्लाह का एहसान दिल दिल रमज़ान शाने नुज़ूले क़ुरान दिल दील रमज़ान सांसे…

  • Jahaan Pe Mere Payambar Ka Tazkira Hoga Naat Lyrics

    Jahaan Pe Mere Payambar Ka Tazkira Hoga Naat Lyrics       Jahaan Pe Mere Payambar Ka Tazkira Hoga | Husain Tere Hi Qabze Mein Karbala Hoga   जहाँ पे मेरे पयंबर का तज़्किरा होगा ख़ुदा के फ़ज़्ल का पहरा वहाँ लगा होगा यज़ीदी पहरा लगाएँ तो उस से क्या होगा हुसैन ! तेरे ही…

  • Har Sahaabi-e-Nabi Jannati Jannati Naat Lyrics

    Har Sahaabi-e-Nabi Jannati Jannati Naat Lyrics     बू-बक़्र-ओ-उमर जन्नती जन्नती उस्मान-ओ-अली जन्नती जन्नती अली-ओ-मुआविया जन्नती जन्नती हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती मेरी जान सहाबा, ईमान सहाबा पहचान सहाबा, मेरी शान सहाबा हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती यही चार ख़ुलफ़ा हैं मेरा अक़ीदा अबू-बक़्र-ओ-फ़ारूक़, उस्मां-अली हैं हर सहाबी-ए-नबी जन्नती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *