Dil Thikana Mere Husain Ka Hai Naat Lyrics

 

 

क़त्ले-हुसैन अस्ल में मर्गे-यज़ीद है
इस्लाम ज़िंदा होता है हर करबला के बाद

मेरे हुसैन… मेरे हुसैन…

मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है

दिल ठिकाना मेरे हुसैन का है
हर ज़माना मेरे हुसैन का है

मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है

जिस के साये में काएनात है सब
ऐसा नाना मेरे हुसैन का है

मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है

ये जो काबा है तुम न समझोगे
घर पुराना मेरे हुसैन का है

मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है

मारे एक सब्र से हज़ार अ़दू
क्या निशाना मेरे हुसैन का है

मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है

बाब-ए-ख़ैबर जिसने उखाड़ दिया
ऐसा बाबा मेरे हुसैन का है

मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है

मेरे घर में चराग़ जलते हैं
आना जाना मेरे हुसैन का है

मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है
मेरे हुसैन का है, मेरे हुसैन का है

मेरे हुसैन… मेरे हुसैन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *