Dirilis Ertugrul Kalam Naat Lyrics

Dirilis Ertugrul Kalam Naat Lyrics (Urdu) – Nomaan Shah Bukhari

 

 

अल-हय्यु हु अल्लाह
अल-हक़्क़ हु अल्लाह

एक अल्लाह से डरने वाले
कलमा नबी का पड़ने वाले हैं
दीन-ए-मुहम्मद के रखवाले
शमए-रिसालत के मतवाले हैं
रग रग में ईमान बसा है
सीनों में क़ुरआन बसा है
रब के आगे झुकनेवाले हैं
राह-ए-हक़ के हैं हम राही
देती है तारीख़ गवाही
ज़ुल्म से बढ़ के लड़नेवाले हैं

अल-हय्यु हु अल्लाह
अल-हक़्क़ हु अल्लाह

हम हैं ख़ातिमून-नबी की उम्मत
हम पे ये उस रब की इनायत है
ले के चले इस्लाम की दावत
दिल में हर दम शौक़-ए-शहादत है
कैसी भी आए दुश्वारी
पूरी है अपनी तैयारी
हम न कहीं भी रुकनेवाले हैं
चट्टानों जैसे हैं इरादे
वक़्त पड़े तो ये दिखलादें
हम न कहीं भी झुकनेवाले हैं

अल-हय्यु हु अल्लाह
अल-हक़्क़ हु अल्लाह

हिम्मत को हथियार बनाएं
परचम हक़ का हम तो उठाए हैं
दुश्मन जितने जाल बिछाए
हम पे उस रहमत के साए हैं
गहवारा इस्लाम अमन का
हम तो ये पैग़ाम अमन का
दुनिया तक पहुँचाने आए हैं
हम हैं हक़ की वो शमशीरें
जिन से टूटेंगी ज़ंजीरें
बातिल को समझाने आए हैं

अल-हय्यु हु अल्लाह
अल-हक़्क़ हु अल्लाह

फिर से माज़ी को दोहरा दो
क़ैसर-ओ-किसरा याद करा दें हम
ख़ैबर को क़दमों से ढा दें
फिर से अपनी शान दिखा दें हम
दुनिया के बातिल हैं जितने
होंगे ख़तम वो सारे फ़ितने
लोग सभी ये जाननेवाले हैं
चाहे शहीद हो, चाहे ग़ाज़ी
दीन की होनी है सरफ़राज़ी
हम तो बस ये माननेवाले हैं

अल-हय्यु हु अल्लाह
अल-हक़्क़ हु अल्लाह

Similar Posts

  • Basti Wo Bataaun Kaisi Hai Jise Log Madina Kehte Hain Naat Lyrics

    Basti Wo Bataaun Kaisi Hai Jise Log Madina Kehte Hain Naat Lyrics     बस्ती वो बताऊँ कैसी है, जिसे लोग मदीना कहते हैं इक रहमत-ओ-नूर की धरती है, जिसे लोग मदीना कहते हैं बस्ती वो बताऊँ कैसी है, जिसे लोग मदीना कहते हैं जाते हैं सवाली की सूरत, आते हैं ग़ज़ाली की सूरत ख़ैरात…

  • Ramzaan Mubaarak Tumhen Ramzaan Mubaarak Naat Lyrics

    Ramzaan Mubaarak Tumhen Ramzaan Mubaarak Naat Lyrics   या रमज़ान ! या रमज़ान ! या रमज़ान ! या रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक ! रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक ! नूर का है ये समाँ ये सहरी-ओ-इफ़्तार हो तुम्हें,…

  • Main To Aaqa Huzoor Aap Ka Hun Naat Lyrics

    Main To Aaqa Huzoor Aap Ka Hun Naat Lyrics   मैं तो, आक़ा हुज़ूर ! आप का हूँ इक दीवाना, हुज़ूर ! आप का हूँ अपने क़दमों का दीजिए धोवन एक मँगता, हुज़ूर ! आप का हूँ है तमन्ना रहूँ मदीने में दें इक़ामा, हुज़ूर ! आप का हूँ मुझ को हसरत है दीद की,…

  • Allah Tera Ehsaan Ramzaan Mubaarak Hai Naat Lyrics

    Allah Tera Ehsaan Ramzaan Mubaarak Hai Naat Lyrics     अल्लाह तेरा एहसाँ, रमज़ान मुबारक है बख़्शिश का मिला सामाँ, रमज़ान मुबारक है अल्लाह तेरा एहसाँ, रमज़ान मुबारक है पाबंदी नमाज़ों की हर आन तू करना और पढ़ पढ़ के सुना क़ुरआँ, रमज़ान मुबारक है अल्लाह तेरा एहसाँ, रमज़ान मुबारक है हम लाख ख़ताओं में…

  • Deen-e-Haq Pe Sayyida Ke Laa’l Ka Ehsaan Hai Naat Lyrics

    Deen-e-Haq Pe Sayyida Ke Laa’l Ka Ehsaan Hai Naat Lyrics   ख़्वाजा-ए-अजमेर का हम ने सुना फ़रमान है दीन-ए-हक़ पे सय्यिदा के ला’ल का एहसान है पढ़ रहे हो जो नमाज़ें, कर रहे हो हज अदा रौनक़-ए-रमज़ान और मंज़र है जो ख़ैरात का सदक़ा-ए-शब्बीर है, इस्लाम का ए’लान है दीन-ए-हक़ पे सय्यिदा के ला’ल का…

  • Salle Ala Nabiyyena Salle Ala Muhammdin Naat Lyrics

    Salle Ala Nabiyyena Salle Ala Muhammdin Naat Lyrics   स़ल्ले अ़ला नबिय्येना, स़ल्ले अ़ला मुह़म्मदिन स़ल्ले अ़ला शफीएना, स़ल्ले अ़ला मुह़म्मदिन स़ल्ले अ़ला ह़बीबेना, स़ल्ले अ़ला मुह़म्मदिन स़ल्ले अ़ला करीमेना, स़ल्ले अ़ला मुह़म्मदिन यासीनो-ताहा, वद्दोहा, लौलाक आंजी शान में क़ादिर करम आंते केयो केडो फज़ल फ़ुरक़ान में सरवर आंजियूं सिफतु करियां एडो जोर नाय ज़बान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *